अपने देश में ऐसे लोगो की कमी नही है जिनका क्रेडिट स्कोर अच्छा नही है या क्रेडिट हिस्ट्री नही है ऐसे में कुछ कंपनिया तुरंत लोन दे सकती है (Bina CIBIL Score Ke Loan )
दोस्तों, अगर अचानक आपको कभी पैसे की जरूरत पड़ जाये तो हो सकता है की आपके रिश्तेदार आपको पैसे देने से मना कर दे लेकिन आज के युग में fintech कंपनी आपको हर कदम पर आपको मदद करने को तैयार रहती है |
fintech कंपनी आपको लोन देकर आपको एकाएक हुए जरूरत को पूरी करने में मदद कर सकती है लेकिन जब बात आती है लोन की तो फिर मन में अनेक सवाल आता है जैसे की :-
- लोन कैसे ले (Loan Kaise le)
- personal लोन कैसे मिलेगा
- लोन लेने के लिए किन किन चीजो की जरूरत होती है
- लोन लेने टाइम सिबिल स्कोर भी चेक होता है ?
- अगर सिबिल स्कोर खराब होगा तो लोन कैसे मिलेगा
- बिना सिबिल स्कोर के लोन कैसे ले
- कम से कम कितना सिबिल स्कोर होना चाहिए तुरंत लोन लेने के लिए इत्यादि
बिना सिबिल स्कोर के लोन कैसे ले | Bina CIBIL Score Ke Loan
सबसे पहले अगर आपको ये जानकारी नही है की की सिबिल स्कोर क्या होता है तो आपको ये जानकारी लेना बहुत जरूरी है |
सिबिल स्कोर एक तरह का स्कोर है जिससे आपको पैसे की लेन देन का पूरा रिपोर्ट पता चलता है , सिबिल एक क्रेडिट ब्यूरो कंपनी है जिसका काम अपने देश के हर एक नागरिक जिसके पास PAN कार्ड है उसका पूरा फाइनेंसियल रिकॉर्ड रखना है |
सिबिल के तरह बहुत सारी कंपनी है जिसका काम एक रेटिंग देना होता है और जब भी कोई लोन देने वाली कंपनी या बैंक लोन देती है तो ये कंपनी क्रेडिट स्कोर बनाने वाली कंपनी को इनफार्मेशन देते है ताकि सिबिल स्कोर तैयार हो सके |
लोन कैसे मिलेगा ?
जब भी आप किसी बैंक या फाइनेंस कंपनी के पास लोन लेने के लिए जाते है तो बैंक या फाइनेंस कंपनी सबसे पहले आपका पुराना रिकॉर्ड चेक करती है और अब आप भी सोचेंगे की वो आखिर आपके पुराने रिकॉर्ड के बारे में कैसे जानेंगे ?
तो दोस्तों, वो सिबिल स्कोर के रिपोर्ट को देखेंगे और फिर उनको पता चल जायेगा की आप आज से पहले किस किस बैंक से कितना लोन लिए है या किस किस फाइनेंस कंपनी से अभी तक आपने कितना लोन लिया है और कितने लोन का पैसा समय पर चुकाया है या अभी भी बाकि है |
यह भी पढ़े : 1 लाख का लोन सिर्फ 10 मिनट में आसानी से पाए
जब ये रिपोर्ट देखेंगे फिर उसी के आधार पर बैंक आपको अभी जो लोन एप्लीकेशन दिए होंगे या देंगे उस लोन को approve करेंगे ऐसे में आप खुद सोचिये की आखिर सिबिल स्कोर अच्छा होगा कितना जरूरी है सिबिल स्कोर एक तरह का आपके पुरे life का क्रेडिट स्कोर होता है |
Bina Credit Score Ke Loan Kaise Le ?
मैंने पहले ही कहा है की जब भी आप लोन लेने जायेंगे किसी भी फाइनेंस या बैंक के पास तो वो आपके सिबिल स्कोर चेक करेंगे और उसी के आधार पर लोन देंगे लेकिन सोचिये की आपका अभी तक कोई क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर ही नही है तो ? या आप फर्स्ट टाइम लोन लेने वाले है तो हो सकता है की क्रेडिट स्कोर आपका तैयार नही हुआ होगा या low होगा फिर लोन कैसे मिलेगा ?
चलिए अब आते है सबसे मजेदार पॉइंट पर की अगर आपके पास अभी कोई क्रेडिट हिस्ट्री नही है फिर भी आपको बिना सिबिल स्कोर के लोन मिलेगा वो भी तुरंत मिलेगा |
इसके लिए मै आपको कहूँगा की एक fintech कंपनी जिसका नाम instamojo है उससे आप लोन ले सकते है और क्या क्या स्टेप है वो आपको आगे बताता हूँ |
Instamojo Loan online upto 1.5 Lakh without CIBIL score
Instamojo एक ऐसा fintech कंपनी है जो सिर्फ आपके सिबिल स्कोर पर depend नही होता है उसका कारण यह है की ये कंपनी सिबिल नही बल्कि एक AI जिसका full form Artificial Intelligence होता है उसके आधार पर क्रेडिट decide करने के बाद फिर सॉफ्टवेर खुद decide करता है की आप कितने लोन लेने के लिए eligible है और उसका नाम है CreditVidya !
CreditVidya क्या है ?
CreditVidya एक fintech कंपनी है जो की एंड्राइड आधारित मशीन लर्निंग और बिग डाटा पर काम करने के बाद कंपनी को ये सुचना देती है की जो लोग लोन के लिए अप्लाई किये है वो आखिर लोन लेने लायक है या नही और कितना लोन दिया जा सकता है |
CreditVidya एक एंड्राइड सॉफ्टवेर development किट है और जब भी आप किसी फाइनेंस या जिससे लोन लेंगे उसका एंड्राइड apps इनस्टॉल करेंगे तो बैकग्राउंड में CreditVidya का सॉफ्टवेर चलने लगेगा और वो अपने algorithm के आधार पर यूजर का डिटेल्स समझ के लोन provide करने में मदद करती है |
यह भी पढ़े : Bina Credit Card Ke EMI Pe Mobile Kaise Le
दोस्तों, जब आप instamojo apps को इनस्टॉल करेंगे तो फिर आपको apps के ये मेनू में आपको सबसे निचे Loan वाला आप्शन दिखेगा आप उसको सेलेक्ट कर ले
- जब आप loan को सेलेक्ट करेंगे तो फिर एक नया आप्शन खुलेगा जो CreditVidya का आप्शन होगा |
- CreditVidya के आप्शन में आप उसके जितने term है उससे agree हो जायेंगे उसके लिए agree बटन पर क्लिक करे |
- जब आप agree होंगे तो आप देखेंगे की वो आपसे फ़ोन का पूरा परमिशन लेगा ताकि उसका मशीन लर्निंग आपके बारे में पूरी तरह समझ सके |
- इसके बाद आप अपने personal details को भरेंगे फिर I Agree, Send OTP पर क्लिक करेंगे और OTP डालियेगा इसके बाद PAN और दुसरे डॉक्यूमेंट को verify करना होगा
जब सब कुछ verify हो जायेगा इसके बाद आपको तुरंत एक msg आएगा की As Per CreditVidya Evalution, You Are Eligible for a loan upto
यह भी पढ़े : Loan Kaise Milega बैंक मेनेजर का झंझट ख़त्म एक दिन में मिलेगा loan
इस तरह आप bina cibil score ke loan ले सकते है, अगर आपको ये पोस्ट से कुछ भी फायदा मिला है तो इसे जरुर शेयर करे और दुसरे लोगो की जानकारी बढ़ाये