5 Best Android Browser In 2024

अगर आप 5 Best Android Browser In 2024 खोज रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए ही है क्योकि जब मै बढ़िया वेब ब्राउज़र के बारे में इंटरनेट पर खोज रहा था तो मुझे जो लिस्ट मिला उसको try किया लेकिन उतना अच्छा नहीं लगा (Best Android Browser 2024)

Best Android Browser 2024

फिर मैंने बहुत सारे अलग अलग वेब ब्राउज़र को अपने एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल किया फिर कुछ दिन इस्तेमाल किया और फिर नतीजे पर पंहुचा जिसे आप भी try कर सकते है।

5 Best Android Browser In 2024

  • Brave Browser
  • Microsoft Edge Browser
  • Kiwi Browser
  • Puffin Browser
  • Banana Browser

दोस्तों अगर आप chrome browser अपने फ़ोन में इस्तेमाल कर रहे होंगे तो उतना मजा नहीं आ रहा होगा और साथ ही साथ आपको कुछ नई एक्सपीरियंस की भी जरूरत होगी तो ऐसे में आप अब जानेंगे की ऊपर दिए गए लिस्ट में कौन से ब्राउज़र से क्या फायदा है।

Brave Browser

इस ब्राउज़र का इस्तेमाल मैं करता हु privacy को सिक्योर रखने के लिए क्योकि ये ब्राउज़र बहुत सारे फालतू के वेबसाइट या popup के साथ साथ tracker को भी ब्लॉक कर देता है जिससे आपको आलतू फालतू वेबसाइट या ads नहीं दिखेगा।

ट्रैकर को बंद करके रखता है जिससे आपका डाटा या privacy ज्यादा सिक्योर रहेगा।

इसके अलावा सबसे बढ़िया मुझे ये लगा की आप कोई भी वीडियो को प्ले करके फिर background में प्ले करके ऑडियो की तरह सुन सकते है मतलब की मोबाइल लॉक रहेगा तो भी वीडियो बैकग्राउंड में चलता रहेगा।

Microsoft Edge Browser

ये ब्राउज़र का इस्तेमाल आप Bing और इसके साथ ChatGPT को साथ में इस्तेमाल करने के लिए कर सकते है क्योकि आपको भी पता है की Microsoft और OpenAI के साथ डील हुआ है जिसके कारण अब Microsoft के सॉफ्टवेयर में ChatGPT का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Kiwi Browser

कीवी ब्राउज़र भी कमाल का ब्राउज़र है इसका इस्तेमाल तो आप ब्रेव ब्राउज़र की तरह तो कर ही सकते है लेकिन साथ ही साथ chrome के जितने extension है उसको भी mobile में इस्तेमाल कर सकते है और साथ ही साथ किसी भी वेबसाइट का developer mode भी open कर सकते है।

मै अपने फ़ोन में ब्रेव के साथ साथ कीवी भी रखता हूँ और एक और मस्त वेब ब्राउज़र है जो लास्ट में बताता हूँ की उसका क्या खासियत है।

Puffin Web Browser

ये ब्राउज़र स्पीड के लिए जाना जाता है क्योकि इस ब्राउज़र का इस्तेमाल करके अगर आप कोई भी वेबसाइट को खोलेंगे तो वो बहुत फ़ास्ट वेबसाइट open होगा और इसका कारण है की puffin अपना cloud सर्विस इस्तेमाल करता है।

puffin अपना लगा लगा डाटा सेंटर खोल कर रखा हुआ है जिससे वो पहले अपने सर्वर तक फ़ास्ट सीड से फिर उसके बाद अपने मोबाइल तक serve करता है जिससे आपको महसूस होता है की आप जो भी वेबसाइट open कर रहे है वपो बहुत फ़ास्ट खुल रहा है।

आप इसके सर्विस अंदाजा इसी बात से लगा सकते है की इसके ब्राउज़र में paid version भी है मतलब की free version से खुस हो जायेंगे तो upgrade करेंगे वो भी पैसा देकर।

लोग पैसा तभी देगा जब इसके service से खुश होगा और इसका paid सर्विस चल रहा है मतलब की इसका सर्विस बढ़िया है तो आप एक बार इसको भी try कर सकते है।

Banana Browser ( Best For Video Player )

बनाना ब्राउज़र को जब मैं पहली बार प्ले स्टोर पर देखा तो सोचा की ये कोई fake apps तो नहीं है या कोई मजाक के लिए बनाया होगा लेकिन जब मैं इसको इनस्टॉल क्या तो इसका सबसे मस्त फीचर वीडियो प्लेयर ही लगा।

आपको याद है UC ब्राउज़र जिसके gesture based volume कण्ट्रोल और स्क्रीन brightness का फीचर था और उसके बाद किसी भी क्रोमियम based ब्राउज़र में नहीं मिला लेकिन इस बनाना ब्राउज़र में gesture based कण्ट्रोल वाला मीडिया प्लेयर है।

मतलब अगर आप youtube वीडियो देख रहे है या किसी भी वेबसाइट से वीडियो देख रहे है तो इसमें स्क्रीन पर से लेफ्ट साइड से scroll करके brightness कंट्रोल कर सकते है और राइट साइड से volume कण्ट्रोल कर सकते है।

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...