क्या आप जानना चाहते है की ITR Bharne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai? ऐसा इसलिए क्योकि अब कुछ दिनों में ITR फाइल करने का समय आ रहा है। मेरे हिसाब से हर वो आदमी जो साल में कुछ पैसे कमाते है उन्हें ITR जरूर फाइल करनी चाहिए।
ITR फाइल करने का क्या मतलब होता है ?
हम जब भी ITR File की बात करते है तो मन में पहला सवाल आता है की यार ये ITR filling का मतलब क्या होता है ?
तो इसका जबाब ये है की जब आप आप पुरे साल में जितना भी पैसा कमाते है उन सबका हिसाब जैसे की कितना पैसा कहा से कमाया है उस सब का हिसाब Income Tax Department को एक खास फॉर्मेट में देते है तो उसे ITR (Income Tax Return) File करना कहते है।
ITR Bharne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai?
अब जब आप जान गए की ITR भरने का मतलब क्या है तो अब अगला सवाल की ITR Bharne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai ये जरूर जानना चाहते होंगे।
ITR फाइल करने के लिए लगभग Rs.500 से लेकर Rs. 2000 तक maximum पैसा लगेगा जैसे की अगर आपका Single Income Source जैसे की कोई सरकारी नौकरी या प्राइवेट कंपनी में जॉब करते है तो ऐसे में आप 500 रुपया तक देकर ITR फाइल करवा सकते है।
अगर सैलरी इनकम के साथ-साथ कोई स्टॉक मार्केट से इनकम सब है तो Rs.1000 तक देकर ITR फाइल करवा सकते है लेकिन अगर आप कोई बिज़नेस करते है तो फिर आपका CA आपसे 2000 रुपया तक ले सकता है।
ITR कैसे भरे या किससे भरवाए ?
आप चाहे तो आप खुद से Income Tax Return File कर सकते है इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट से लॉगिन करके या दूसरा तरीका है आप किसी CA (Charted Accountant) से कांटेक्ट करके ITR फाइल करवा सकते है।
Read Also : ITR Nahi Bhara to kya hoga
इसके अलावा भी एक Option है जो की ITR Filling Portal जैसे की ClearTax जैसा वेबसाइट से आप अपना ITR खुद से भर सकते है और ये वेबसाइट तो आपके लिए चार्जेज देने पर एक्सपर्ट भी available करवा देते है
ITR टैक्स Return भरना जरूरी है ?
अगर आपका income इतना है की आपको हर हाल में टैक्स देना है तो आपके लिए जरूरी है की आप समय से ITR file कर ही दीजिये।
अगर आपका इनकम 3 लाख से कम है तो आप ITR फाइल नहीं भी करेंगे तो चलेगा।