Mi Credit Loan Details : 1 लाख का लोन सिर्फ 10 मिनट में आसानी से पाए

क्या आप भी Mi Credit Loan Details के बारे में पूरी जानकारी चाहते है ? लोन लेना चाहते है ? तो आपको भी मिलेगा |

मैंने बहुत सारे आसपास के लोगो को परेशान होते देखा है की उनको पैसे की जरूरत एकाएक आ जाती है लेकिन जब कोई पैसे नही देता है तो ऐसे में वो बैंक के पास लोन लेने के लिए जाते है और बैंक वाले लोग क्या करते है ? ये तो आपको भी मालूम होगा है न ?

बैंक के स्टाफ या मेनेजर इतना दौड़ाते है की थक हार कर लोग किसी ऐसे आदमी से पैसा ब्याज पर ले लेते है जो की 3% monthly interest रेट के साथ देते है जो की बहुत ज्यादा हो जाता है क्योकि 3% में हिसाब से साल में 36% हो जाता है |

बहुत सारे सोशल मीडिया पर दोस्त ने मेसेज किया की कृपया बताये की आसानी से लोन कैसे ले बिना बैंक मेनेजर के झंझट के , उनके कहने का मतलब था की instant personal loan कैसे ले ? तो इसी सवाल का जबाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा की बिना पेपर वर्क के भी लोन मिलेगा |

Mi Credit Loan kaise milega

mi credit loan details

सबसे पहली बात ये की अगर आप चाहते है की आपको कोई भी लोन दे तो फिर मुझे आप एक बात बताईये की आपको कोई भी अनजान आदमी ये कंपनी लोन क्यों देगी ?

जब तक किसी को ये भरोसा नही होगा की आप लोन लेने के बाद सही समय पर पैसा चूका देंगे तब तक कोई भी कंपनी आपको पैसा नही देगी , कंपनी तो छोड़िये आपके आसपास के लोग या रिश्तेदार भी आपको अठन्नी नही देने वाला है क्योकि उनको लगेगा की वो जो भी पैसा देंगे वो वापस नही मिलने वाला है |

लेकिन , अगर आपका प्रतिष्ठा बढ़िया है तो ऐसे में आपको कोई भी आसानी से लोन दे देगी और यही चीज कंपनी के लिए लागु होती है , अब आप पूछेंगे की , कंपनी वाले कैसे जानेंगे की कौन पैसा वापस करेगा और कौन नही तो इसका जबाब है , जिसका क्रेडिट स्कोर बढ़िया है वो अच्छा माना जाता है फाइनेंस के दुनिया में |

इसलिए आप जब भी लोन अप्लाई करे तो सबसे पहले ये जान ले की आपका क्रेडिट स्क्रोर कैसा है या सिबिल स्कोर कैसा है |

CIBIL Score : Credit Score Kaise Check kare

cibil score kaise check kare

वैसे तो आप अलग अलग वेबसाइट से भी सिबिल स्कोर जिसे क्रेडिट स्कोर भी कहते है उसको चेक कर सकते है जैसे की कुछ वेबसाइट का लिंक देता हूँ जहाँ से आप अपना सिबिल स्कोर चेक कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री |

क्रेडिट स्कोर चेक करे फ्री में

वैसे अगर आप Mi Credit Loan App को इनस्टॉल किये है तो वहां से भी चेक कर सकते है ताकि आपको अपने क्रेडिट स्कोर के अनुसार लोन मिलेगा |

Mi Credit Kya Hai

mi credit kya hai

Mi Credit, Xiaomi कंपनी के द्वारा शुरू किया गया है और इसी के तहत अब MI कंपनी India में फाइनेंस के सेक्टर में कदम रखी है , इस apps के इस्तेमाल से आप 1 लाख रुपया तक का लोन लोन ले सकते है इसलिए इसको एक तरह से Mi Credit Loan App ही कहेंगे

लोन लेने के लिए क्या क्या चाहिए

अगर आप Mi Credit से लोन लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसका app इनस्टॉल करना होगा और जब आप रजिस्टर कर लेंगे तो इसके बाद आपको सेल्फी पिक्चर लेकर अपलोड करनी होगी और याद रहे की सेल्फी आपको Mi Credit app के डैशबोर्ड से ही लेनी है , इसका मतलब ये हुआ की आप अपने कैमरा app से सेल्फी लेकर फिर अपलोड नही कर सकते है बल्कि डायरेक्ट Mi Credit app को open करने पर सेल्फी अपलोड करने का आप्शन आएगा उसी से अपलोड करना होगा |

Loan Interest rate क्या होगा ?

आगर आप 1 लाख तक का लोन लेते है तो Mi Credit आपको 1.35% monthly के आधार पर interest rate लेगी मतलब ये हुआ की 16.2% annual interest rate देना होगा |

Read Also : Paysense Kya hai ? hindi me jane aur loan le

आपको ये जानकारी दे दूँ की इस कंपनी के पीछे जो कंपनी सूप[सु[सपोर्ट करेगी वो है , Aditya Birla Finance Limited , Money View, Early Salary and Zest Money.

अब तो आपको भी Mi Credit Loan Details मिल गयी होगी |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...

ITR क्यों भरा जाता है ? Why should we file ITR

क्या आप जानते है की ITR क्यों भरा जाता है ? Do you know why should we file ITR (Income Tax Return) अगर नहीं...