अगर आप इंटरनेट पर थोड़ा भी Loan में Interest दिखाए होंगे तो आपको Money View Loan App का प्रचार जरूर दिखा होगा और फिर आप सोचते होंगे की :
- Money View Loan App Kya Hai?
- Ye Real hai ya Fake loan company hai?
- ispe kitna trust kar sakte hai?
- लोन चुकाने के बाद ज़बरदस्ती blackmail करके ज़्यादा पैसा तो नहीं माँगेगा?
- Moneyview loan app ka interest rate kitna hai?
- Iske pichhe kaun si company hai etc.
ये सब चीज की जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी जिससे आप ये decide कर पाएंगे की आपको MoneyView से लोन लेना चाहिए या नहीं ?
Money View Loan App Details
अगर आप Money View Loan App Details जानना चाहते है तो आपको पहले कंपनी के डिटेल्स के बारे में जानना होगा की ये लोन देने वाली कंपनी का नाम क्या है ? क्या Money View को NBFC का लाइसेंस है की नहीं ?
तो चलिए सबसे पहले इसके कंपनी का डिटेल्स निकलते है।
अगर मनी व्यू के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे तो आप पाएंगे की इसके कंपनी का नाम WhizDM Innovation Pvt. Ltd. है।
इसका मतलब ये हुआ की WhizDM Innovation Pvt. Ltd. नाम की कंपनी है जिसका एक प्रोडक्ट है Moneyview जिसका काम है लोगो को लोन देना।
WhizDM Innovation Pvt. Ltd. डिटेल्स
अच्छा अब इस WhizDM कंपनी का डिटेल्स निकाला जाये की ये कंपनी कब रजिस्टर्ड हुआ और इसके डायरेक्टर का नाम क्या है और इसका ऑफिसियल एड्रेस कहाँ है।
किसी भी कंपनी का डिटेल्स जानकारी लेना इसलिए जरूरी होता है ताकि कभी किसी भी तरह का दिक्कत हो तो आप कंप्लेंट कर सकते है या पुलिस FIR कर सकते है।
Read Also : Paysense Kya hai? Loan Kaise Le?
तो मैंने इस कंपनी के बारे में डिटेल्स में जानकारी लेने के लिए Ministry of Corporate Affair के वेबसाइट पर गया जिसे MCA21 के नाम से भी जाना जाता है।
अब जब मैंने WhizDM के बारे में MCA21 पर सर्च किया तो WhizDM Innovation Private Limited नाम की कंपनी दिखा जो की कर्नाटक state में 2014 में ही रजिस्टर्ड हुआ था जिसका CIN Number – U72200KA2014PTC075775 है।
इससे तो ये प्रूफ हो गया है की ये कंपनी रजिस्टर्ड है अब उसके और डिटेल्स में CIN के बेसिस पर खोजा तो पता चला की इसके डिरेक्टर का नाम संजय अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल है इसके अलावे भी कई डायरेक्टर है।
इस कंपनी पर 2019 में floating charges भी लगा था फिर 2021 में कॉपीराइट का चार्जेज लगा जिसका डिटेल्स भी मुझे MCA21 के पोर्टल पर ही मिला था।
ये तो हुयी कंपनी का वो डिटेल्स जो रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी था लेकिन सिर्फ रजिस्ट्रेशन कर लेने से कंपनी सही काम करे ये जरूरी नहीं है इसलिए अब देखना होगा की ये लोन कैसे देती है ?
Moneyview real or fake Company?
जैसा की आपने देखा मैंने MCA के पोर्टल पर जब moneyview के बारे में सर्च किया तो मुझे कंपनी का डिटेल्स मिला WhizDM के नाम से क्योकि moneyview के वेबसाइट पर कंपनी का नाम WhizDM Innovation ही लिखा गया था।
इसलिए अब ये कह सकते है की Moneyview कंपनी real कंपनी है लेकिन ये जो लोन देती है वो लोन कैसे देती है ?
आप तो जानते है की लोन देने के लिए अलग से RBI से लाइसेंस लेना होता है , तो क्या Moneyview के पास NBFC का लाइसेंस है ?
Moneyview RBI Approved or Not?
अब ये जानेंगे की Moneyview RBI Approved है या नहीं ? तो इसका जबाब है ये RBI Approved NBFC नहीं है।
तो सवाल ये उठेगा फिर ये moneyview लोन कैसे दे रही है जब ये RBI Approved NBFC नहीं है तो ? इसका जबाब है की ये उस कंपनी से पैसा लेती है जो की RBI Approved NBFC List में जिसका नाम है फिर उस कंपनी से लिए पैसे को एक पार्टनरशिप के रूप में क्लाइंट मतलब आम आदमी को लोन देती है।
जैसे Moneyview के कंपनी का नाम है WhizDM Innovation Pvt Ltd. लेकिन इस कंपनी का जो डायरेक्टर है उसने एक और कंपनी खोल रखा है किसका नाम है WhizDM Finance Pvt. Ltd. और ये WhizDM Finance नाम की जो कंपनी है वो पैसे देती है WhizDM Innovation को ताकि पब्लिक में लोन दे सके।
WhizDM Finance Private Limited is RBI Approved NBFC or not?
जब मैंने RBI Approved NBFC List में WhizDM Finance का नाम खोजा तो वहां पर इस कंपनी का नाम मिल गया है मतलब साफ़ है की ये RBI Approved NBFC के लिस्ट में नाम आता है तो ये लोन दे सकता है।
इस तरह से हम समझ सकते है की ये जो Moneyview loan app जो है वो सही एक genuine कंपनी है।
Moneyview Loan Lending Partner Name
जब आप moneyview के ऑफिसियल वेबसाइट पर जायेंगे तो वहां पर एक सेक्शन है निचे में जहाँ पर lending partner का डिटेल्स दिया गया है तो मैंने moneyview के lending partner के लिस्ट पर जब गया तो देखा की बहुत सारी कंपनी है जो money view को पैसा देती है लोन पर पैसा लगाने के लिए वो जितने पार्टनर थे वो सब के सब RBI Approved NBFC List में उनका नाम मिल जाता है जैसे की : ( Moneyview Lending Partner List )
- WhizDM Finance
- IIFL
- Piramal Finance
- Incred Finance
- Aditya Birla Capital
- CLIX
- IDFC First Bank
- DMI Finance
- Northern ARC
- Western CAP
- CIFCL
- NDX P2P etc.
ये सबके नाम जब मैंने देखा तो समझ गया की ये कंपनी से पैसे लेकर आप लोगो को लोन देती है और कुछ परसेंटेज खुद कमाती है।
जब ये सब डिटेल्स मैंने देखा तो फिर पूरी तरह से moneyview पर trust हो गया की ये कंपनी real loan कंपनी है और इसके app से आप पर्सनल लोन ले सकते है।
Moneyview एक safe loan app है। अगर मैंने जो डिटेल्स बताया है और आपको लगता है की ये जानकारी दूसरे लोगो को भी मिलनी चाहिए शेयर करे और अगर इस पोस्ट को आपके किसी दोस्त ने आपको भेजा है तो यकीन मानिये भेजने वाला आपका भला चाहता है इसलिए भेजा है।