Personal Loan Kaise Le ?
आज आप इस पोस्ट में banking/ finance से related आर्टिकल पढेंगे क्योकि आज मै आपको ये बताऊंगा की वो 1 चीज क्या है जिसको अगर आप सही कर लेंगे तो बैंक ही नही कोई भी loan आको तुरंत दे देगा इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पढियेगा |
देखिये सबसे पहले मैं आपको एक बात कहना चाहता हूँ की अगर आप पहली बार loan ले रहे है तो depend करता है की किस type का loan आपको लेना है, जैसे की किसी को हाउसिंग loan की जरूरत होती है तो किसी को personal loan की जरूरत होती है |
और सभी तरह के loan के लिए अलग अलग criteria होता है जिसके तहत आपको loan मिलेगा लेकिन क्या आपको पता है private fintech कंपनी आपको 1 से 2 दिन में loan देती है वो भी paperless work करके तो ऐसे में सोचिये की वो क्या ऐसा देखती है जो आपको loan ले देगी ?
Personal Loan Kaise Le
इसको समझने के लिए सबसे पहले अपने real लाइफ का example बताता हूँ ताकि आपको बहुत ही अच्छे से समझ में आ जाये , मान लीजिये की आपका कोई दोस्त आपसे कुछ पैसा लेता है लेकिन बाद में वो आपका पैसा या तो time पर नही देता है या return ही नही करता फिर आप सोचते है की कोई बात नही इस बार नही दिया तो next time से उसको पैसा उधर या ब्याज पर नही दूंगा, फिर आपका वो दोस्तों दुसरे के पास जा कर पैस ले लेता है लेकिन उसके साथ भी वही होता है की वो पैसा समय पर नही देता है और ऐसा वो बार बार करता है अलग अलग लोगो के साथ तो अब आप बताईये की आपके दोस्त का image मतलब की value क्या रहेगा ?
अब आप सब लोग जिस जिस का पैसा आपका दोस्त ने लिया और समय से नही दिया तो जहा भी जायेंगे किसी न किसी को तो जरुर बोलेंगे और इससे ये होगा की अब आपके दोस्त का साख ख़त्म हो जायेगा और next time से किसी के पास जायेगा तो वो loan या पैसा उधर भी नही देगा |
मै सही बोल रहा हूँ न ? अगर मै सही बोल रहा हूँ तो आप खुद सोचिये की क्या banking के दुनिया में ऐसा नही होता होगा क्या ? आपको तो पता ही है की अब जमाना इन्टरनेट का है technology का है तो ऐसे में ये सभी information एक जगह रिकॉर्ड में रहता है |
आप किसी भी बैंक से loan लेते है या किसी भी financer से finance करवाते है और अगर आप उसका क़िस्त जिसको EMI कहते है time तो time pay नही करते है तो आपका एक रोर्ड बनता है और उस रिकॉर्ड के अनुसार आपको कुछ score दिया जाता है और उसी score को CIBIL Score कहते है |
इसलिए जब भी आप किसी के पास loan लेने जाते है तो सबसे पहले आपका CIBIL Score check किया जाता है और फिर उसी के आधार पर decide किया जाता है की आपको loan देगी या नही |
इसका मतलब सीधा सीधा है की अगर आप अपने CIBIL Score को सही सही maintain करके रखते है तो loan लेने में बहुत आसानी होगी , अगर कोई बैंक जो की ज्यादातर सरकारी बैंक loan देने से बहुत आनाकानी करती है तो आप उसके बदले किसी financer से finance करवा सकते है या private बैंक वाले जल्दी loan दे देंगे |
कैसा लगा मेरा ये आर्टिकल जरुर बताईयेगा और अब तो आप समझ गये होंगे की Personal Loan Kaise Le