FREE VPN for Android and PC (2024)

अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में VPN चालू करके इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते है तो आप पक्का FREE VPN for Android and PC (Reddit Free VPN Android) के बारे में सर्च कर रहे होंगे की आपके लिए बेस्ट कौन सा रहेगा जो फ्री और बढ़िया दोनों रहेगा।

free vpn for android and pc

VPN Kya Hai?

VPN खोजने से पहले थोड़ा सा समझ लेते है की VPN क्या होता है।

दोस्तों , VPN का फुल फॉर्म Virtual Private Network होता है, इसका मतलब ये हुआ की जब आप VPN इस्तेमाल करते है तो आपके इंटरनेट कनेक्शन को encrypt करके एकदम आपके लिए virtually एक प्राइवेट नेटवर्क बना देता है।

जिससे आप और जो वेबसाइट विजिट कर रहे है दोनों के बीच जितने भी डाटा ट्रांसफर होगा वो सब encrypted रहेगा तो कोई तीसरा आदमी बीच में आपके डाटा को नहीं रीड कर पायेगा।

free vpn for android

VPN से क्या फायदा होता है ?

जैसा की मैंने पहले ही बता दिया की VPN में एक प्राइवेट नेटवर्क बनाया जाता है जिससे की आपके प्राइवेसी सिक्योर रहेगा और आपके डिवाइस और वेबसाइट के बीच जितने भी डाटा ट्रांसफर होगा वो सब एकदम encrypted मतलब बहुत ज्यादा सिक्योर रहेगा।

साथ ही साथ अगर आप चाहे तो अपना लोकेशन भी hide कर सकते है मतलब की आप भले इंडिया से इंटरनेट चला रहे होंगे लेकिन VPN के कारण अपना लोकेशन बदल सकते है जिससे आपका ISP जैसे की JIO, Airtel , Vodafone या BSNL ये सब आपका लोकेशन नहीं समझ पायेगा।

भाई आप टेंशन न लो , मैं आपको फ्री VPN जो को मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के लिए है उसके बारे में बताने जा रहा हूँ लेकिन कुछ जानकारी उससे पहले लेना जरूरी है।

30 Day Free VPN Trial

दोस्तों 30 Day Free VPN Trial हैडिंग देखकर आप ये मत सोचिये की आये थे फ्री VPN लेने यहाँ पर 30 Days वाला झंझट कहाँ से आ गया ?

एक बात समझ लीजिये की जितने भी पॉपुलर premium VPN वाले कंपनी है वो आपको Trial period में अपने VPN का इस्तेमाल करने के लिए देते जरूर है।

जैसे की अगर आप प्रीमियम ट्रायल वाला VPN देखेंगे तो ये सब है :-

  • Nord VPN (30 Day Money Back Guarantee)
  • ExpressVPN (Risk Free VPN Trial)
  • Proton VPN (30 Days Money Back) etc.

अगर आप 30 day फ्री ट्रायल वाला न देख कर ऐसा VPN खोज रहे है जो को completely फ्री होना चाहिए तो एक दूसरा VPN कंपनी है , चलिए अब उसके बारे में समझते है।

Reddit – Free VPN iPhone and Android

ये जो आगे बताने वाला हूँ वो ऐसा नहीं है की सिर्फ Android या सिर्फ iPhone के लिए है या ये कहूं की न ही ये सिर्फ windows या न ही Mac के लिए है , ये VPN सभी के लिए है , तो चलिए अब बहुत हुआ , अब नाम बता ही देता हूँ।

Free VPN for Android and iPhone

Cloudflare 1.1.1.1 VPN , एक ऐसा VPN है जो आपको पूरी तरह से फ्री सर्विस है।

अगर बात करे Cloudflare कंपनी के बारे में तो, इस कंपनी का नाम इंटरनेट , वेबसाइट , सर्वर ,डाटा सेंटर इत्यादि के दुनिया में बहुत नाम है , मै खुद cloudflare के बहुत सारे सर्विसेज का इस्तेमाल अपने वेबसाइट के लिए करता हूँ।

इसलिए जब ये कंपनी ने अपना VPN लांच किया तब से इसका इस्तेमाल कर रहा हूँ और आजतक कभी मुझे दिक्कत नहीं हुयी।

Reddit- Free VPN Location Changer

अगर आप इंडिया में रहकर किसी ऐसे वेबसाइट को open करना चाहते है लेकिन गवर्नमेंट ने ब्लॉक करवा रखा है तो ऐसे में आपके लिए जरूरी है की आप अपना लोकेशन चेंज Virtually कर ले। अब ये Virtually location changer का क्या मतलब हुआ ?

मतलब ये की आप भले रहेंगे इंडिया में ही लेकिन आपके डिवाइस का लोकेशन बताएगा इंडिया से बाहर किसी दूसरे देश का जैसे की अमेरिका या सिंगापुर ये कही और का।

लेकिन काम होगा कैसे ? अपने मोबाइल का लोकेशन कैसे change करे ? जिससे ब्लॉक्ड वेबसाइट भी खुल जायेगा ?

तो इसके लिए आप यही Cloudflare का जो Free VPN , 1.1.1.1 का सर्विस इस्तेमाल करके अपना VPN activate फ्री में कर सकते है साथ ही साथ जो इंडिया में blocked site है वो भी access बिना किसी रुकावट के कर सकते है।

reddift free vpn location changer
इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...