FinTech kya hai? हिंदी में जानिए

Fintech kya hai

FinTech kya hai?

जब भी आप किसी business related कंपनी के बारे में पढ़ते है तो हो सकता है की वहां पर आप देखेंगे की FinTech लिखा होगा तो आपके दिमाग में चलता होगा की आखिर ये Fintech क्या होता है तो चलिए आज आपको इसके बारे में पुरे details में बताता हूँ |

Fintech का full form होता है financial technology. और इसको सीधे तरीके में बताऊ तो इसका मतलब ये होता है की जब आप अपने  financial  work को technology के मदद से पूरा करते है तो use fintech कह सकते है और इस work को पूरा जो कंपनी करे उस कंपनी को fintech company कहा जाता है |

पहले के ज़माने में अगर आपको बैंक से पैसा निकलना होता था तो रजिस्टर maintain करना होता था paper पर और बहुत समय भी लगता था एक आदमी को पैसा देने या लेने में लेकिन जब banking में भी technology का इस्तेमाल होने लगा तब जा कर अब core banking system आ गया है तो इसे भी fintech ही कह सकते है |

Read also : GDPR क्या होता है? जरुर जाने अगर आप इन्टरनेट इस्तेमाल करते है तो 

अगर सबसे recent example दूँ तो अभी UPI या BHIM apps है ये आपके finance के problem जैसे की किसी को पैसा देना या भेजना होगा तो ऐसे problem को तुरंत solve कर देगी |

fintech company

mobile banking भी इसी category में आता है, अच्छा , आपको तो मालूम है की अगर आपको बैंक से loan लेना होगा तो बैंक मेनेजर के कितने चक्कर लगाने पड़ते है तब जा कर loan मिलता है लेकिन अभी बहुत सारे fintech कंपनी है जो आपको तुरंत loan approve कर देते है technology के हेल्प से |

आशा करता हूँ की आपको fintech kya hai इसकी जानकारी मिल गयी होगी |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

4 thoughts on “FinTech kya hai? हिंदी में जानिए

  1. बहुत अच्छी जानकारी देने के लिए धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *