TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट में हम आप समझेंगे की

  • TDS Kya Hai
  • TDS ka full form kya hai
  • TDS refund kaise le sakte hai etc.
tds kya hai hindi me

TDS का फुल फॉर्म क्या होता है?

TDS ka full form Tax Deducted at Source होता है।

TDS क्या है हिंदी में जाने

जैसा की आपको टीडीएस का फुल फॉर्म ऊपर में जानकारी मिली की TDS मीन्स Tax Deducted at Source होता है और इसके फुल फॉर्म में ही इसका मीनिंग छुपा हुआ है।

टीडीएस एक ऐसा टैक्स है जो पैसा भेजने के टाइम ही source पर ही टैक्स ले लिया जाता है तो ऐसे टैक्स को टीडीएस कहते है।

टीडीएस एक तरह से आपसे एडवांस में ही टैक्स के रूप में पैसा ले लिया जाता है और बाद में जब टैक्स भरने का समय आता है तो उस समय अगर सरकार के खजाने में आपने टीडीएस के रूप में ज्यादा जमा कर दिया है तो refund भी मिल जाता है।

TDS क्यों काटा जाता है ?

ऐसा है की generally हम सभी लोग जब कोई पैसा कमाते है या कोई चीज खरीदते है तो सब काम होने के बाद साल के अंत में अपने कमाये हुए पैसे पर टैक्स कैलकुलेट करते है की कितना पैसा कमाया और उसी के अनुसार टैक्स देते है।

कभी कभी ऐसा भी होता है की लोग टैक्स चोरी कर लेते है और नहीं बताते है की उसने साल भर में 5 लाख कमाया या 50 लाख कमाया।

जब टैक्स डिपार्टमेंट पीछे पड़ती है तो पता चलता है की फलाने आदमी ने इतने का टैक्स चोरी किया और दूसरा ये की साल के अंत तक टैक्स के लिए इंतजार करना होता है।

ऐसे में सरकार के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिमाग लगाया और सोचा की एक ऐसा टैक्स लगाया जाये की जब पैसा भेजने का समय आये तो उसी समय में टैक्स काट लिया जाये कुछ परसेंटेज के रूप में और जब टैक्स return फाइल किया जायेगा तो उस समय अगर Tax Liability बनता है तो उसी जमा हुए टीडीएस में से deduct कर लिया जायेगा।

अगर कोई Tax Liability नहीं बनेगा तो ऐसे में वो जो जमा TDS है वो सारे पैसे को आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जायेगा।

TDS Refund कैसे ले ?

अगर आपको कोई पैसा भेज रहा था या आपको जब सैलरी आ रहा था तो पूरा सैलरी न भेजकर आपके पैसे के कुछ परसेंटेज टीडीएस के नाम पर काट लिया गया होगा तब बाकि पैसा भेजा गया होगा तो अब जरूरत है आपको की आप वो टीडीएस को refund कराये।

ऐसे में सवाल ये आएगा की उस TDS को refund कैसे ले ?

अगर आपको TDS रिफंड चाहिए तो सबसे पहले आपको इनकम टैक्स Return फाइल करना होगा।

इनकम टैक्स फाइल करने के लिए इनकम टैक्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर टैक्स return फाइल कर सकते है और सिर्फ सैलरी ही इनकम है तो आप बहुत ही आसानी से ITR फाइल कर सकते है।

जब फाइल करेंगे तो उससे पहले पोर्टल पर ही जो जो बैंक अकाउंट है उसमे से उस बैंक अकाउंट को verify कर ले जिसमे आप टीडीएस रिफंड चाहते है।

Read Also : ITR File karne me kitna kharch aata hai

TDS कितना परसेंटेज कटता है ?

ये रहा TDS Deduction Rate List :

  • TDS on Salary : 10%
  • TDS on Lottery : 30%
  • TDS on insurance commission : 5%
  • TDS on freelancing income : 10%
  • TDS on rent by individual : 5% etc.

More from this stream

Recomended Posts For You

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...

Franchise क्या है ? किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? पूरी जानकारी

क्या आप जानते है की आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और Day 1 से इनकम आना शुरू...

1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है...

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...