TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में What is TDS

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट में हम आप समझेंगे की

  • TDS Kya Hai
  • TDS ka full form kya hai
  • TDS refund kaise le sakte hai etc.
tds kya hai hindi me

TDS का फुल फॉर्म क्या होता है?

TDS ka full form Tax Deducted at Source होता है।

TDS क्या है हिंदी में जाने

जैसा की आपको टीडीएस का फुल फॉर्म ऊपर में जानकारी मिली की TDS मीन्स Tax Deducted at Source होता है और इसके फुल फॉर्म में ही इसका मीनिंग छुपा हुआ है।

टीडीएस एक ऐसा टैक्स है जो पैसा भेजने के टाइम ही source पर ही टैक्स ले लिया जाता है तो ऐसे टैक्स को टीडीएस कहते है।

टीडीएस एक तरह से आपसे एडवांस में ही टैक्स के रूप में पैसा ले लिया जाता है और बाद में जब टैक्स भरने का समय आता है तो उस समय अगर सरकार के खजाने में आपने टीडीएस के रूप में ज्यादा जमा कर दिया है तो refund भी मिल जाता है।

TDS क्यों काटा जाता है ?

ऐसा है की generally हम सभी लोग जब कोई पैसा कमाते है या कोई चीज खरीदते है तो सब काम होने के बाद साल के अंत में अपने कमाये हुए पैसे पर टैक्स कैलकुलेट करते है की कितना पैसा कमाया और उसी के अनुसार टैक्स देते है।

कभी कभी ऐसा भी होता है की लोग टैक्स चोरी कर लेते है और नहीं बताते है की उसने साल भर में 5 लाख कमाया या 50 लाख कमाया।

जब टैक्स डिपार्टमेंट पीछे पड़ती है तो पता चलता है की फलाने आदमी ने इतने का टैक्स चोरी किया और दूसरा ये की साल के अंत तक टैक्स के लिए इंतजार करना होता है।

ऐसे में सरकार के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिमाग लगाया और सोचा की एक ऐसा टैक्स लगाया जाये की जब पैसा भेजने का समय आये तो उसी समय में टैक्स काट लिया जाये कुछ परसेंटेज के रूप में और जब टैक्स return फाइल किया जायेगा तो उस समय अगर Tax Liability बनता है तो उसी जमा हुए टीडीएस में से deduct कर लिया जायेगा।

अगर कोई Tax Liability नहीं बनेगा तो ऐसे में वो जो जमा TDS है वो सारे पैसे को आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जायेगा।

TDS Refund कैसे ले ?

अगर आपको कोई पैसा भेज रहा था या आपको जब सैलरी आ रहा था तो पूरा सैलरी न भेजकर आपके पैसे के कुछ परसेंटेज टीडीएस के नाम पर काट लिया गया होगा तब बाकि पैसा भेजा गया होगा तो अब जरूरत है आपको की आप वो टीडीएस को refund कराये।

ऐसे में सवाल ये आएगा की उस TDS को refund कैसे ले ?

अगर आपको TDS रिफंड चाहिए तो सबसे पहले आपको इनकम टैक्स Return फाइल करना होगा।

इनकम टैक्स फाइल करने के लिए इनकम टैक्स के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर टैक्स return फाइल कर सकते है और सिर्फ सैलरी ही इनकम है तो आप बहुत ही आसानी से ITR फाइल कर सकते है।

जब फाइल करेंगे तो उससे पहले पोर्टल पर ही जो जो बैंक अकाउंट है उसमे से उस बैंक अकाउंट को verify कर ले जिसमे आप टीडीएस रिफंड चाहते है।

Read Also : ITR File karne me kitna kharch aata hai

TDS कितना परसेंटेज कटता है ?

ये रहा TDS Deduction Rate List :

  • TDS on Salary : 10%
  • TDS on Lottery : 30%
  • TDS on insurance commission : 5%
  • TDS on freelancing income : 10%
  • TDS on rent by individual : 5% etc.

More from this stream

Recomended Posts For You

ITR File नहीं करने पर क्या होगा? Rs.5000 Fine कितना जुर्माना ?

क्या आप जानते है कि अगर आपने ITR फाइल नहीं किया तो इसका ख़ामियाजा बहुत ज़्यादा भुगतना पड़ेगा आपको इसलिए कुछ समय देकर इस...

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...