हेल्लो दोस्तों, अभी जमाना है मोबाइल फ़ोन smartphone का लेकिन आप तो जानते है की मोबाइल फ़ोन की दुनिया में एक पर एक मोबाइल हर महीने लांच होता है और एक से एक feature रहता है ऐसे में आप भी सोचते होंगे की अगर मोबाइल ख़रीदे तो ढंग का मोबाइल ख़रीदे ताकि 1 से 2 साल तक ये फीलिंग न हो की कुछ दिन रुक जाता तो अच्छा मोबाइल ले लेता लेकिन जो भी है , अगर आप मोबाइल खरीदना ही चाहते होंगे तो 15000 से 20000 के बीच का लेकिन हो सकता है की इतने पैसे न हो आपके पास |
अगर आपके पास उतने पैसे नही है तो कैसे खरीदेंगे मोबाइल ?
अब आप तो जानते है की हमेशा लोगों के पास पैसा नही रहता है ऐसे में आपके दिमाग में चलता होगा की यार कैसे मोबाइल ख़रीदे ?? काश कोई रास्ता उपाय होता तो मनपसंद मोबाइल खरीद लेते |
क्या क़िस्त (EMI) पर मोबाइल मिलेगा ?
अच्छा आप तो जानते है की अगर आप कोई bike या four wheeler खरीदने जाते है तो या तो कैश में खरीद सकते है या finance company से finance करवा के bike खरीद सकते है , इसी तरह आपके दिमाग में चलता होगा की क्या मोबाइल फ़ोन को क़िस्त मतलब EMI पर खरीदा जा सकता है ? तो इसका जबाब है , हाँ आप आसानी से क़िस्त पर कोई भी मोबाइल फ़ोन buy कर सकते है |
Bina Credit Card Ke EMI Pe Mobile Kaise Le?
क़िस्त पर मोबाइल फ़ोन खरीदने के लिए आपको कोई भी online shopping जैसे की Amazon ya Flipkart parजायेंगे तो आप अपना Credit Card का इस्तेमाल करके कोई भी सामान क़िस्त पर खरीद सकते है |
अब सवाल ये है की अगर आपके पास credit card नही है तो कैसे EMI पर सामान को खरीद सकते है ?
पहले तो ये था की अगर आप क़िस्त पर सामान खरीदना चाहते है तो आपके पास credit card होना एकदम जरूरी था लेकिन अब ऐसा नही है क्योकि अब तो बहुत सारी fintech कंपनी आपको loan देती है जिससे आप एकबार में मोबाइल या TV या कोई भी सामान online shopping साईट से खरीद लीजिये और फिर आप Installment में पैसा EMI base पर देते रहिये |
कैसे मिलेगा बिना credit card के EMI पर सामान ? कौन देगा EMI पर loan?
एक बहुत ही पोपुलर कंपनी है जिसका product है ZestMoney यही देगा आपको loan .
ZestMoney Kya Hai?
ZestMoney, Camden Town Technologies Pvt Ltd के द्वारा एक system है जिसके तहत आपको बिना credit card के ही online कोई भी सामान जैसे की मोबाइल फ़ोन TV camera मतलब की कुछ भी खरीद सकते है |
ZestMoney Review
अगर मै रिव्यु की बात करू तो आपको सबसे पहले बता दूँ की मैंने खुद ZestMoney का इस्तेमाल किया है और इसकी सर्विस बहुत अच्छी है , चूँकि मैंने इसका इस्तेमाल Mi का Redmi Note 5 Pro खरीदने के लिए किया जो की Flipkart से लिया था इसलिए मै आपको सारी जानकारी details में बता देता हूँ ताकि आप भी इसको ले सकते है |
कैसे काम करता है ZestMoney?
इसमें आपको सबसे पहले अप्लाई करना होगा और जब आपका loan approve हो जायेगा तो आपको 10000 का Flipkart Voucher as a gift card मिलेगा और अगर आप amazon से खरीदना चाहते तो आपको amazon के लिए मिलेगा और अगर आप FlipKart से खरीदना चाहते तो Flipkart के लिए मिलेगा |
फिर उस voucher का इस्तेमाल आप shopping साईट जैसे amazon या flipkart पर जा कर जब payment करेंगे तो वहां पर add कर देंगे तो आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नही होगी और आपका सामान आपके पास मिल जायेगा क्योकि voucher से payment हो चूका रहेगा |
Read Also : Train Live Status WhatsApp पर कैसे देखे ?ये जानकारी आपके काम की है
ZestMoney par Loan approve kaise hoga ?
आपको तो सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से एक account open करना होगा फिर आपका अपना सारा document upload करना होगा जिसमे से आपको PAN card का फोटो और आधार card का फोटो upload करना होगा और जब आपका profile submit हो जायेगा तो उसके बाद आता है असली चीज जिसमे से आपको अपने बैंक account का statement upload करना होगा लेकिन उससे पहले आपको सारी details भरनी होगी जैसे की आपका इनकम कितना है expense कितना है ये सब |
आप अपने बैंक account का 3 महीने पहले से ले कर आज तक का पूरा statement pdf के format में upload कर देंगे तभी verify होगा और loan approve होगा |
एक चीज जरुर ध्यान दीजियेगा वरना आपका loan approve नही होगा वो ये की अपने बैंक statement के लिए passbook पर जो प्रिंट है वो मत भेजिएगा बल्कि बैंक में जा कर A4 size वाले paper पर Statement Of Account प्रिंट करवाईयेगा ताकि जल्दी loan approve होगा |
जब आपका loan approve होगा तब आपके email पर voucher के लिए mail जायेगा और एक SMS आपके मोबाइल पर मिल जायेगा |
अगर आप भी ZestMoney से loan लेना चाहते है तो यहाँ अप्लाई करे
अब तो आप समझ गये की bina credit card ke emi pe mobile kaise le?