Loan Kaise Milega ? बैंक मेनेजर का झंझट ख़त्म एक दिन में मिलेगा loan

loan kaise liya jata hai

Loan Kaise Milega ? बैंक मेनेजर का झंझट ख़त्म एक दिन में मिलेगा loan

इंडिया में अभी बहुत सारे लोग है जो बैंक के कारण अपने काम को नही कर पाते है और इतना ही नही कभी कभी तो आपके पास पैसा नही रहता है , आप जानते है की आपको कुछ दिन में पैसा आपके पास आ जायेगा लेकिन जिस वक़्त आपको जरूरत होती है तो कोई भी help करने नही आता है तो आपके दिमाग में एक ही चीज आता है की बैंक के पास जा कर loan ले ले और फिर बाद में loan चूका देंगे लेकिन असल में होता क्या है ?

असल में तो यही होता है की बैंक के चक्कर लगाते लगाते आपका काम भी ख़त्म हो जाता है लेकिन loan pass नही होता है और ऐसे time में आप अपने अगल बगल से पैसा ले लेते है जिसका interest बहुत ही ज्यादा होता है जैसे की 36% से 60% तक yearly interest रहता है जो की ज्यादा ही नही बहुत ज्यादा है , तो ऐसे में आपके पास क्या क्या option हो सकता है ?

क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे की जब भी आपको emergency या urgent काम हो तो loan मिल जाये और वो भी सस्ते interest rate पर ? आज के इस पोस्ट में आपको उसी के बारे में बताने वाला ही एकदम details में और चूँकि ये आपके ही नही आपके दोस्तों के भी काम की चीज है इसलिए इसको लास्ट में अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा |

देखिये आपको बहुत urgent है तो आपके लिए बहुत सारे कंपनी है जो आपको instant loan provide करवाती है, बहुत सारे finance करने वाली कंपनी है तो बहुत सारे startup है जो fintech कंपनी है :

यहाँ जाने की Fintech क्या होता है ?

ऐसे ही एक FinTech कंपनी है जिसका नाम है PaySense ,

loan kaise milega

ये कंपनी आपको instant personal loan provide करवाती है , जैसे की मान लीजिये आप जॉब करते है और आपको पता है की हर महीने के लास्ट में आपकी सैलरी आएगी लेकिन एकाएक कोई जरूरी काम आगया है लेकिन हाथ में पैसा नही है तो किस्से मांगेंगे ? क्या पता कोई देगा या नही, या देगा तो कितना रुपया interest rate लेगा ? ये सारे tension से free हो कर आप instant loan ले सकते है और सबसे अच्छी बात ये है की आपको ये loan 5 से 6 Hour में pass हो जायेगा जिससे आपका काम आसानी से हो जायेगा |

किस type का loan मिलता है ?

देखिये Paysense आपको personal loan देती है , चूँकि ये finance करती है तो आपको जैसे ही loan pass होगा तो फिर EMI जितना भी होगा वो EMI (जिसको हमलोग क़िस्त कहते है ) आपको हर महीने देने होंगे जब तक loan का पैसा चूका नही देतें , जैसे बैंक में personal loan का interest rate 14% से से 16% होता है वैसे ही यहाँ पर भी होगा |

क्या करना होगा loan लेने के लिए ?

इसके लिए आपको Paysense का Apps Play Store से डाउनलोड करनी होगी फिर आपको अपना KYC verify करनी होगी होगी जिसके लिए आपको अपने आधार card की जरुरत होगी और इसके बाद आपका selfie वाला पिक्चर के साथ साथ आपके बैंक account का statement का पिक्चर अपलोड करनी होगी और जैसे ही आपका account loan के लिए eligible होगी तो आपके डैशबोर्ड में loan amount का limit set हो जाएगी ताकि उस limit तक का आप loan कभी भी ले सकते है |

Download Paysense Apps Here 

कितना रुपया तक loan मिलेगा ?

आपको 5000 से ले कर 2 लाख रुपया तक इस apps से loan मिल सकता है लेकिन ये loan आपके पूरा बैंक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए मिलेगा , क्योकि कोई भी loan आपको तभी देगा जब लगेगा की आप वापस कर करने लायक है |

अब तो आप समझ गये की loan kaise liya jata hai और आपको आसानी से loan kaise milega?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

2 thoughts on “Loan Kaise Milega ? बैंक मेनेजर का झंझट ख़त्म एक दिन में मिलेगा loan

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *