Ghar Baithe Kamane Ka Tarika घर बैठे कमाने का तरीका

क्या आप भी अपने अगल बगल के लोगो से सुने है की वो घर बैठे पैसे कमाते है ? आप भी भी जानना चाहते है ghar baithe kamane ka tarika ?

अगर आप भी इस चीज में इंटरेस्टेड है तो उससे पहले आपको उसके बारे में सच्चाई जानना जरूरी हो गया है की ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के नाम पर कितना ठगी हो रहा है ताकि आप अपने दोस्तों को फ्रॉड होने से बचा सकते है |

Ghar Baithe Kamane Ka Tarika

ये सच है की जब से इन्टरनेट क्रांति हुयी है तब से works from home का चलन बहुत तेजी से हुआ है और अगर मै अपनी बात कहू तो मै खुद ऑनलाइन बिज़नस से ही घर बैठे पैसे कमा रहा हूँ लेकिन फिर भी आपके लिए मैंने ये पोस्ट लिखा है की कैसे घर बैठे पैसे कमाने वाले को फर्जी नौकरी के नाम पर चुना लगाते है |

Data Entry Job From Home

डाटा एंट्री जॉब एक सही तरीका है जिससे कम स्किल वाले लोग भी महीने के 30 हजार रुपया कमा लेते है लेकिन जब ज्यादा लोग घर बैठे ही पैसे कमाने लगे तो कुछ फर्जी ग्रुप के लोग ऑनलाइन फर्जीवाडा करना शुरू कर दिया जिससे की ऑनलाइन डाटा एंट्री जॉब पूरी तरह से बदनाम हो गया |

ghar baithe kamane ka tarika

आखिर कैसे फर्जी नौकरी के नाम पर पैसे ठगते है और उल्टा केस करने की धमकी भी देते है ? चलिए समझते है |

घर बैठे पैसे कमाने का तरीका के नाम पर ठगी

असल में कुछ फर्जी लोग है जिनकी कोई कंपनी रजिस्टर्ड भी नही है फिर भी वो लोग स्टूडेंट्स या जो रोजगार की तलाश में है उनको कांटेक्ट करते है इसके बाद उन्हें ये विस्वास दिलाते है की उनको डाटा एंट्री का काम देंगे जिसमे सिफ form भरने का काम रहेगा |

फिर उसके बाद हर सप्ताह बैंक अकाउंट में पैसा भेजते रहेंगे और इस तरह लोगो को बताने के बाद एक ऑफर लैटर के रूप में एग्रीमेंट भी करते है जिसके लिए agreement paper भी तैयार करते है वो भी stamp paper पर |

अब आप कहेंगे जब stamp paper पर लिख agreement हो रहा है तो फिर दिक्कत क्या है ? तो आपको ये जानकारी दे दूँ की वो stamp पेपर भी फर्जी होता है जिसको स्कैन करके एक ही नंबर वाले stamp पेपर से सभी लोगो को agreement करते है |

ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी

जब कंपनी वाले जो खुद को एक कंपनी वाले कहते है वो लोग आपको agreement पर sign करवा लेंगे तो उसके बाद आपसे एप्लीकेशन form के fee के नाम पर 5 हजार रुपया लेंगे और कुछ दिन बाद एक लॉग इन id देंगे और जब आप उस लॉग इन id से open करेंगे तो वो open नही होगा फिर उधर से एक कॉल आयेगा जिसमे ये कहा जायेगा की आपके उसके agreement के नियम को तोडा है जिसके लिए कंपनी fine मांगेगी|

ghar baithe kamane ka tarika

फिर कोई दूसरा आदमी खुद को वकील के रूप में आपको फ़ोन करके कहेगा की आप पर केस फाइल हो गया है इसलिए अगर आप 30 हजार रुपया जमा क्र देंगे तभी केस वापस होगा ऐसे में भोले भाले लोग डर जाते है और पैसे दे देते है की कही केस नही हो जाये क्योकि आपको एक SMS भी भेजा जाता है जो देखने में एकदम केस के जैसे ही होता है |

Read Also : Tik Tok से पैसे कैसे कमाए ? (2020) नया तरीका

अब असल खेल यही शुरू होता है , क्योकि न agreement सही है न stamp पेपर सही है तो ऐसे में केस कैसे फाइल होगा और जब आपको न किसी कंपनी का एड्रेस और agreement में जो कंपनी का नाम बताया गया है उसके बारे में कुछ मालूम ही नही है तो फिर कैसे होगा ?

Read Now : Amazon se paise kamaye with real method

इसलिए आप भी ऐसे फ्रॉड से बचने की कोशिश करियेगा और दोस्तों को भी शेयर करिये इस पोस्ट को ताकि कोई भारतीय अपने देश का इस तरह के फ्रॉड का शिकार नही हो |

Ghar baithe paise kaise kamaye

अगर आप चाहेंगे की एकदम original ओर सही तरीके से घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके बारे में लिखू तो आप कमेंट जरुर करियेगा ताकि आपको मै बताऊंगा की आप कैसे घर बैठे आराम से एक लैपटॉप और इन्टरनेट कनेक्शन के मदद से बिना कोई फालतू का agreement किये पैसे earn कर सकते है |

Read Also : Affiliate Marketing Kaise Suru Kare

वैसे आपको ये मेरा पोस्ट ghar baithe kamane ka tarika के बारे में जो खुलासा किया और safety tips बताया हूँ वो आपको जरुर पसंद आया होगा |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...

ITR क्यों भरा जाता है ? Why should we file ITR

क्या आप जानते है की ITR क्यों भरा जाता है ? Do you know why should we file ITR (Income Tax Return) अगर नहीं...