• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
techaj tech news blog

techaj.com

Inspired by Technology

  • Home
  • Blog
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Amazon से पैसे कैसे कमाए?(2021) पूरी जानकारी

लेखक Ajay Kumar

Amazon के बारे में कौन नही जनता है, दुनिया में online shopping का नाम जब भी आती है तो ऐसे में amazon का नाम जरुर आता है और जब भी आपके दिमाग में online shopping वेबसाइट का नाम आता है तो फिर ऐसा लगता है की पैसा दुसरे को देना होगा मतलब की पैसा को paid करना होगा लेकिन क्या होगा जब, मै आपसे कहूँ की आप इसी amazon के वेबसाइट से लाखो रुपया कमा सकते है और वो भी एकदम free में !! आप तो चौक जायेंगे की क्या ऐसा संभव है और Amazon se paise kaise kamaye? इसलिए अगर आप ये जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढियेगा|

Amazon se paise kaise kamaye

Table of Contents

  • Amazon se paise kaise kamaye
  • Amazon Associate क्या है ?
  • Amazon Affiliate Marketing से फायदा?
    • Amazon से पैसे कमाने का तरीका
    • Related posts:

दोस्तों, आम तौर से हम सभी लोग तो यही जानते है की जब भी shopping site पर visit करते है तो सामान खरीदने के बदले पैसा pay करते है और ये सच भी है लेकिन आपको online shopping वेबसाइट के बारे में एक और चीज जाननी चाहिए की वो एक ऐसा program चलाते है जिससे लोग पैसा कमा भी सकते है और वो भी बिना एक रुपया इन्वेस्ट किये

असल में general तरीके में आपको कोई न कोई सामान को amazon पर बेचना होगा और जब आपका सामान बिकेगा तभी पैसा मिलेगा और इस तरह से amazon से पैसा कमाया जाता है लेकिन आज आपको इससे अलग चीज की जानकारी मिलेगी|

पूरी बात को समझने के लिए आपको एक example देता हूँ ताकि आपको समझ आ जाएगी , मान लीजिये की आपके पास एक मॉल है जिसमे अलग अलग तरह के सामान बिकते है और लोग आ कर खरीदते है , अभी जो लोग आयेंगे वो अपने मन से आयेंगे लेकिन सोचिये की जिस मॉल में आपका सामान बिकता है उस मॉल के सामने ही दूसरा मॉल खुल जायेगा तो लोग आपके मॉल में आ कर सामान खरीदेंगे इसकी कोई गारंटी नही है ऐसे में आपका तो नुकसान हो सकता है ? है न ? तो ऐसे में आप दिमाग लगायेंगे और एक प्लान बनायेंगे |

प्लान ये होगा की, जो लोग customer को आपके मॉल में लेकर आयेंगे और जब customer को कोई सामान पसंद आएगा तो वो जरुर खरीदेगा और जब customer सामान खरीदेगा तो उस पैसा में से आप कुछ commission उसको देंगे जो customer को ला कर देगा , जिससे आपका भी फायदा होगा और customer का भी फायदा क्योकि customer को तो किसी न किसी जगह से सामान तो लेनी ही है और इसके बाद उसका भी फायदा होगा जो लोग customer को लायेंगे |

दोस्तों ये प्लान सबसे बेहतर है क्योकि , मान लीजिये की किसी customer को एक smartphone खरीदनी है और जब वो मन बना लिया तो वो किसी न किसी दुकान से खरीदेगा ही इसलिए अगर आप उस customer को सिर्फ इतना बता दे की जो फ़ोन वो खरीदना चाहता है वो इस दुकान से ले लीजिये इससे customer को कोई नुकसान भी नहीं होगा और आपको कुछ commission भी मिल जाएगी |

अब यही काम online की दुनिया में होता है जिसे Affiliate Marketing कहते है और आपको भी Amazon पर Affiliate Marketing के help से लाखो रुपया per month कमाने का तरीका बताऊंगा |

यह भी पढ़े :Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye हिंदी में जाने

अगर आप चाहते है की आप भी Amazon के Affiliate Program से पैसा कमाए तो सबसे पहले आपको इसके Affiliate Program से जुड़ना होगा जिसका नाम है Amazon Associate

Amazon Associate क्या है ?

amazon se paise kaise kamaye

Amazon Associate एक affiliate program है जो की Amazon के द्वारा चलाया जाता है और इसके लिए आपको बस इसके वेबसाइट पर जा कर आपको एक रजिस्ट्रेशन करना होगा और जब आपका account create हो जायेगा तो इसके बाद आपको कुछ step को follow करना होगा फिर आप पैसा कमाना स्टार्ट कर देंगे |

  • Read Also : Amazon Pay Later क्या है
  • Amazon FBA क्या होता है
  • घर बैठे पैसे कमाने का नया तरीका जरुर जाने

जैसे की जब आप लॉग इन होंगे तो जिस भी product को आप promote करना चाहते है तो उसको पहले search करके लिंक generate कर लीजियेगा जैसे मैंने किया है

amazon se kaise paise kamaye
Amazon se paise kaise kamaye

अब आप जब get link से url ले लेंगे और जहा भी शेयर करेंगे और आपके शेयर करने के बाद अगर कोई आदमी amazon के वेबसाइट पर आता है और कुछ भी खरीदता है तो आपको commission के रूप में कुछ पैसा जरुर मिलेगा |

Amazon Affiliate Marketing से फायदा?

दोस्तों एक चीज कमाल की लगी मुझे Amazon Affiliate Marketing में की अगर कोई भी लोग जो आपके लिंक के कारण amazon के वेबसाइट पर आया और जो product के बारे में आपने शेयर किया था उसके बदले दूसरा product पसंद आया और अगर उसको खरीद लिया तो भी आपको commission के रूप में पैसा जरुर मिलेगा |

amazon se paise kaise kamaye
Make Money With Amazon

इसको आप एक example के रूप में समझते है, मान लीजिये मैंने कोई smartphone के बारे में शेयर किया और जब लोग उस url के कारण amazon के वेबसाइट पर आये और फिर उनके मन में आया की smartphone के बदले कोई TV या कोई और सामान खरीद ले तो जो समान खरीदेंगे वो भी तो आपके कारण ही खरीदेंगे इसलिए Amazon आपको पैसा देगा |

Amazon से पैसे कैसे कमाए?(2021) पूरी जानकारी 1

Amazon से पैसे कमाने का तरीका

  • सबसे पहले amazon associate के ऑफिसियल website पर जाये
  • इसके बाद पहले join का option आता था लेकिन अब signup का option दिखेगा तो signup करे
  • signup करेंगे तो आप अगर पहले से कोई अकाउंट amazon पर बनाये है तो उससे लॉग इन कर लीजिये otherwise न्यू अकाउंट create कर लीजिये
  • इसके बाद signup के time में आपके ब्लॉग का यूआरएल मांगेगा जहाँ पर आप प्रमोट करेंगे
  • मतलब ये की अगर youtube चैनल होगा तो वो या कोई website जो आप run कर रहे है उसका लिंक डालना होगा
  • इसके बाद अपना पूरा डिटेल्स डाल कर प्रोफाइल बना लीजिये
  • जब approve हो जायेगा तो इसके बाद आप अपना एफिलिएट लिंक generate कर सकते है
  • उसी generate लिंक को अपने ब्लॉग या youtube चैनल पर शेयर करेंगे और अगर कोई भी यूजर आपके एफिलिएट और शेयर करने के कारण अगर खरीदेगा तो आपको कमीशन जरुर मिलेगा

अब तो आप समझ गये होंगे की Amazon se paise kaise kamaye तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए ताकि उनको भी जानकारी मिलेगी और अपने देश के युवा आगे बढ़ेंगे , देश हित में एक शेयर

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

Related posts:

  1. Amazon Affiliate Program Kya Hai? पूरी जानकारी 2021
  2. YouTube से पैसे कैसे कमाए(2021)-पूरी जानकरी
  3. Share Market में पैसे कैसे लगाये ? पूरी जानकारी (2021)
  4. Roposo से पैसे कैसे कमाए ? पूरी जानकारी हिंदी में

Topic Category : Myblog, Blogging, Digital Marketing, Internet

Reader Interactions

Comments

  1. rohit says

    June 15, 2019 at 11:01 pm

    This Is Very Helpful Article Thanks.
    Visit For More amazon flex Info [URL]

  2. Murari Bijarniya says

    August 9, 2020 at 7:54 pm

    Bahi muje aap ki help chahiye m aek grib boy hu kya aap meri kuchh help kr sakte ho
    My contact number 9983641989
    M aap ke call ka wheat krunga

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar





पोस्ट पढने के लिए Search करे
techaj blog

best web hosting for blog

Copyright © 2021.You can contact us for any query at [email protected]