Affiliate Marketing Kaise Suru Kare ? Step By Step Guide

affiliate marketing kaise suru kare

Affiliate Marketing Kaise Suru Kare ?

अगर आप भी चाहते है की Affiliate Marketing से लाखो रुपया हर महीना कमाए और उस पैसे को सीधे अपने बैंक के खाते में ट्रान्सफर करे तो इसके लिए जरूरत है एक सही डायरेक्शन में हेल्प की और चुकी मुझे भी अच्छे लोगो ने सही तरीके से गाइड किया तो आज मै भी advertise से ज्यदा एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाता हूँ |

चूँकि मुझे भी किसी ने सही तरीके से गाइड किया इसलिए आज मैं सही जगह पर हूँ और आगे बढूँगा तो मैंने सोचा की क्यों नही अपना यह अनुभव को आपके साथ शेयर करू ताकि आप भी Affiliate Marketing से पैसे कमा सके |

सबसे पहले तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है की आखिर यह होता क्या है और इसको कैसे स्टार्ट कर सकते है |

Affiliate Marketing क्या है ?

दोस्तों, मान लीजिये की आपने कोई प्रोडक्ट ख़रीदा जैसे की कोई मोबाइल खरीदा और जब उस मोबाइल को आप कुछ दिन इस्तेमाल किये और तब आपको अनुभव हुआ होगा की आपके पास जो मोबाइल है एक बेहतरीन मोबाइल है |

affiliate marketing start kaise kare

अब ऐसे में ये हो सकता है की आपका दोस्त को जब पता चला की आप मोबाइल इस्तेमाल कर करे है वो मोबाइल बहुत ही बढ़िया है तो आपका दोस्तों आपसे उसका मॉडल पूछेगा और फिर मार्केट में जा कर वो खरीद लेगा, यही होता है और यही होगा भी , है न ?

लेकिन मुझे आप ये जरा बताईये की अगर आपका दोस्त आपसे मॉडल पूछकर जाता है और किसी मोबाइल दुकान में खरीदता है तो क्या वो दुकान वाला आपको कोई कमीशन या पैसा देगा ? शायद नही , ऐसे में आपने तो फ्री में दोस्त को बताया |

अगर मै यही चीज के लिए कहूँ की अगर आप यही चीज ऑनलाइन की दुनिया में करेंगे तो आपका दोस्त ऑनलाइन शौपिंग करेगा जिस वेबसाइट से वो वेबसाइट वाले आपको बहुत सारे पैसा कमीशन के रूप में देंगे और धीरे धीरे आप हर महीने लाखो कमा सकते है और इसी तरीके को Affiliate Marketing कहते है |

Affiliate Marketing se kaise kamaye

चलिए एक और example से आपको समझता हूँ ताकि आपको बुरा नही लगे की क्या यार जिसको कमीशन कहते है वो सही है या गलत, मान लीजिये की जब आप किसी डॉक्टर के पास जाते है तो डॉक्टर आपको medicine लिखता है और कोई जांच भी लिखता है ऐसे में वो डॉक्टर अपने पुर्जा के साथ साथ जाँचघर और मेडिकल स्टोर का भी एक पेपर देते है |

make money online from home

आपको ये एकदम निर्देश दिया जाता है की डॉक्टर साहब ने जिस दुकान से दवा लेने के लिए बोले है और जिस जाँच घर से जाँच करवाने के लिए बोले है वही से सब कुछ खरीदना और जाँच करवाना है और आप करवाते भी होंगे लेकिन जब आप वापस घर आ जाते है तो जानते है उसके बाद क्या होता है ?

उसके बाद closing के टाइम में वो मेडिकल स्टोर वाले और जाँच घर वाले उस डॉक्टर का कमीशन डॉक्टर को दे देते है क्योकि उस डॉक्टर के कहने से मेडिकल स्टोर का medicine बिका और जाँच घर वाले की कमाई भी हुयी , अब आप इसको क्या कहेंगे ?

चूँकि मैंने अभी जो example दिया है वो मेरे personal experience के आधार पर शेयर किया हूँ , हो सकता है की सभी जगह ऐसा नही होता होगा लेकिन दोस्तों इस तरीके को आप कहेंगे की इसमें गलत क्या है ? तो इसी चीज को आप एफिलिएट मार्केटिंग कह सकते है |

Affiliate Marketing Kaise Suru Kare ?

दोस्तों, यह बहुत ही फेमस तरीका है और मैंने अपने बहुत सारे दोस्तों से बात भी किया तो मेरे साथ साथ वो भी लाखो रुपया कमा रहे है , एक दोस्त ने तो बताया की सिर्फ कुछ ही महीनो के लर्निंग के बाद वो अमेज़न एफिलिएट से हर महीने 80 हजार रुपया महीना से भी ज्यादा पैसा earn कर रहे है |

Read Also : Amazon FBA se paise kaise kamaye

अब आपके मन में भी कुलबुलाहट होती होगी की Affiliate Marketing Kaise Suru Kare? तो आपको घबराने की जरूरत नही है क्योकि सब कुछ डिटेल्स में मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ |

एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करे ?

दोस्तों, सबसे पहले आपको ये सोचना होगा की आप जो भी प्रोडक्ट को सेल करवाएंगे वो किस प्लेटफार्म पर करवाएंगे , मतलब ये की इस तरीके से पैसे कमाने के लिए प्रोडक्ट सेल करवाना जरूरी होता है क्योकि जब कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तभी तो उस खरीदे हुए प्रोडक्ट पर आपको कमीशन के रूप में पैसा मिलेगा |

इसके लिए आप या तो फेसबुक, ट्विटर , YouTube या अपना खुद का ब्लॉग होना जरूरी है और उसपर हमेशा ज्यादा लोगो को रहना जरूरी है जैसे की अगर आपके पास कोई YouTube चैनल है तो उसपर बहुत सारे trusted सब्सक्राइबर होना जरूरी है |

जैसा की आपको मैं पहले ही बता चूका हूँ की मैं सबसे ज्यादा एफिलिएट माक्रेटिंग से ही पैसा कमाता हूँ तो आप पूछेंगे की आखिर , क्या आपके पास Youtube चैनल है तो , yes मेरे पास मेरा खुद का चैनल हिया और उसपर 300000 से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है और मेरे पास ब्लॉग भी है और सबसे ज्यादा ब्लॉग के कारण ही एफिलिएट से इनकम करता हूँ |

क्या आप भी जानना चाहते है की : फेसबुक से पैसे कैसे कमाए तो ये पढ़े

वैसे आपको बता दूँ की अगर आप ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते है तो वो भी मैं सिखाता हूँ और आप मेरे youtube चैनल से भी सीख सकते है या इसी ब्लॉग पर ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड बहुत सारे आर्टिकल पोस्ट किया हूँ वो पढ़िए |

यह भी पढ़े : ब्लॉग्गिंग से कितना पैसा कमा सकते है ?

दोस्तों, जब आपके पास बहुत सारे viewer या reader हो जायेंगे तो फिर आप अपने फेवरेट मनपसंद प्रोडक्ट के बारे में उनको बता सकते है और जब लोग आपके द्वारा बताये गये प्रोडक्ट को आपके लिंक से खरीदेंगे तो फिर आपको कंपनी वाले कमीशन के रूप में पैसा देंगे |

Amazon affiliate marketing

हो सकता है की आज तक आप अमेज़न पर पैसा दिए होंगे मतलब की आप सामान खरीदे ही होंगे इसलिए आपको लगता होगा की अमेज़न वाले सिर्फ पैसा लेते है लेकिन अगर मै ये कहूँ की बिना कुछ प्रोडक्ट बनाये भी या बेचे भी अमेज़न से आप पैसा earn कर सकते है तो आप कहेंगे की कैसे होगा ?

amazon affiliate marketing

अगर आप चाहते है की सिर्फ सोशल मीडिया या ब्लॉग से ही अमेज़न के द्वारा पैसा कमा सके तो उसके लिए Amazon Affiliate Marketing Program Join करना होगा |

Amazon Affiliate Marketing Program Join

दोस्तों, अमेज़न ने अपने एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम का नाम Amazon Associate रखा है और आपको सबसे पहले अमेज़न एसोसिएट पर जा कर खुद को sign up करिए मतलब की पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा और जब आप approved हो जायेंगे जो की बहुत ही आसान काम है तो उसके बाद प्रोडक्ट का लिंक generate करके अपने चैनल या ब्लॉग पर शेयर करे |

आप फेसबुक पेज या ट्विटर प्रोफाइल का भी इस्तेमाल अपने एफिलिएट प्रोडक्ट को शेयर करने के लिए कर सकते है | जब भी कोई यूजर आपके लिंक के कारण प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको पैसा मिलेगा |

passive income idea 2020

दोस्तों, वैसे तो अभी सिर्फ अमेज़न एफिलिएट कर बारे में ही बताया ह्यून लेकिन अगर आप चाहते है की पोपुलर एफिलिएट मार्केटिंग network के बारे में आर्टिकल लिखूं तो आप कमेंट सेक्शन में कमेंट जरुर करियेगा |

वैसे अब तो आप समझ चुके होंगे की Affiliate Marketing Kaise Suru Kare ?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

8 thoughts on “Affiliate Marketing Kaise Suru Kare ? Step By Step Guide

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *