CIBIL Score Kya Hai? पूरी जानकारी

अगर अभी आप बैंक में लोन के लिए जाएँगे तो मैनेजर लोन देने से पहले आपका CIBIL ज़रूर चेक करेगा और अगर आप इसके बारे में नही जानते है तो आप चौंक जाएँगे की यार ये CIBIL Score Kya Hai और बैंक ही नही बल्कि अगर आप कोई मोबाइल भी किस्त पर लेने जाएँगे तो पहले वो CIBIL चेक करेंगे और सही रहेगा तभी देंगे नही तो भूल ही जायिए की मिलेगा भी किस्त पर।

cibil score kya hota hai kaise check kare aur kaise thik kare

CIBIL Score Kya Hai

CIBIL Score, एक 3 डिजिट का स्कोर है जिसमें 300 से 900 तक होता है जिसके आधार पर बैंक या फ़ाइनैन्स कम्पनी ये डिसाइड करता है की लोन देना चाहिए या नही।

cibil score kya hai

CIBIL एक क्रेडिट इन्फ़र्मेशन कम्पनी है जो किसी क्रेडिट ब्युरो एजेन्सी से डेटा कलेक्ट करती है, ये RBI से approved होते है। अभी भी बहुत सारे ऐसे लोग का है जिनको CIBIL Score Ka Matlab नही पता होता है की इसका आने वाले समय में कितना जयदा वैल्यू होने वाला है।

जब भी आप किसी बैंक से लोन लेने जाएँगे तो आपका PAN नम्बर माँगेगा और उसी PAN नम्बर से वो बैंक CIBIL से आपके क्रेडिट स्कोर की enquiry करेगी और अगर आपका स्कोर सही रहेगा तो लोन मिलेगा नही तो नही मिलेगा।

अगर आप मार्केट में जाएँगे और किस्त पर कोई सामान फ़ाइनैन्स करने के लिए अगर किसी financer से लोन लेने की कोशिश करेंगे तो भी उस समय आपके cibil score चेक ज़रूर किया जाएगा

CIBIL Score Kaise Check Karen ( चेक करने का तरीक़ा )

अगर आप अपने खुद का cibil score check करना चाहते है ताकि आपको पता चले कि आपका खुद का क्रेडिट स्कोर जिसे cibil score भी कहते है वो कितना है तो आप अलग अलग website पर जाकर चेक कर सकते है। वैसे आप चाहे तो paisabazaar.com पर भी जाकर FREE me CIBIL Score Check Kar Sakte hai.

कुछ लोगों ने पूछा की चेक करना चाहिए या नही तो मेरे दोस्त ज़रूर चेक करे क्योंकि कुछ दिन पहले मेरे पड़ोस में एक आदमी है जिसने जब बैंक में लोन लेने गया तो बैंक का स्टाफ़ ने बताया की उसके नाम से तो पहले से ही बहुत सारे लोन उसके PAN पर दिखा रहा है जबकि उसने अभी तक एक भी लोन नही लिया था।

उसका तो दिमाग़ उड़ गया कि यार ये क्या हो गया है फिर बाद में मैंने उसको बताया की असली में लोन नही है तो इसका मतलब CIBIL जो एक Private कम्पनी है उसी से गलती हुयी होगी तो उसने मेल भेजा और बाद में ठीक हो गया, जब उसके साथ ऐसा हो सकता है तो किसी के साथ भी हो सकता है इसलिए जब फ़्री में cibil score चेक हो ही जाता है तो फिर दिक़्क़त क्या है।

CIBIL Score Kitna Hona Chahiye

अब जब समझ ही चुके है की cibil score बहुत मायने रखता है लोन मिलने में तो ऐसे में लोन लेने से पहले खुद से cibil चेक करके समझ सकते है की लोन मिलेगा या नही तो आप ये ज़रूर सोचते होंगे की एक नोर्मल लोन जैसे की Personal Loan Approve होने के लिए कम से कम CIBIL Score Kitna Hona Chahiye?

अगर आपका CIBIL स्कोर 700 से ऊपर है तो आपको लोन मिल जाएगा लेकिन पर्सनल लोन के लिए 700-800 के बीच में होना चाहिए जबकि अगर आप Home Loan लेने की सोच रहे है तो 650 से ऊपर भी लोन मिल जाएगा।

इसका कारण ये है की पर्सनल लोन पूरी तरह क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है लेकिन होम लोन में तो ज़मीन का पेपर भी तो Mortgage रहता है इसलिए बैंक को पता है पैसा तो चुकाएगा ही नही तो ज़मीन देना होगा और कोई बेबक़ूफ ही होगा जो पैसा नही चुकाएगा क्योंकि ज़मीन बचानी होती है।

CIBIL Score Kaise Thik Kare

अगर किसी कारण से cibil score ख़राब हो गया है तो ऐसे में अब सवाल ये आता है कि आप अपने से CIBIL Score Kaise Thik Kare?

इसके लिए आपको एक काम करना होगा, सबसे पहले किसी तरह कोई ना कोई सामान किस्त पे लेना होगा या किसी financer के offline मोड में सेट्टिंग गेटिंग करके कोई भी सामान EMI पर ले लीजिए और उसके बाद उसका जो किस्त होगा उसको टाइम से पेमेंट करना शुरू करिए फिर देखिए आपका CIBIL स्कोर ठीक होना शुरू हो जाएगा।

एक बात आपको पता है, अगर आप किसी दूसरे के किसी भी टाइप के लोन में guarantor है तो ऐसे में अगला बंदा टाइम से EMI पे नही करेगा तो भी आपका CIBIL ख़राब हो सकता है इसलिए अगर आप ऐसे लफरे में फँस गये है तो जिसका guarantor बने है उसको प्रेशर दीजिए की वो लोन जल्दी क्लीर करे ताकि आपका चिबिल सही हो जाएगा।

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *