Business kaise kare ? अपने बिज़नस को सफल कैसे बनाये
क्या आप चाहते है की आपका बिज़नस भी दुसरे के बिज़नस की तरफ बहुत तेजी से आगे बढे ? तो आप इस पोस्ट को पूरा जरुर पढियेगा
हमारे देश में एक चीज जरुर देखने को मिलता है की लोग ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए अलग अलग तरीका अपनाने की कोशिश करते है ताकि वो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके लेकिन आप अच्छे से जानते है की ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के लिए नौकरी नही बल्कि कोई न कोई बिज़नस करना होगा |
जब बात आती है बिज़नस की तो ऐसे में बहुत लोग ऐसे है जिन्हें बिज़नस करना नही आता है और अगर मैं सच बोलू तो अधिकांश लोगो को तो किस चीज का बिज़नस करे ये भी नही पता होता है और वो दुसरे से बिज़नस आईडिया पूछते रहते है |
लेकिन क्या आपको पता है की एक सफल बिज़नस करने के लिए सबसे पहले ये जरुर देखा जाता है की आपका आईडिया कितना अच्छा है क्योकि बिना आईडिया के अगर आप काम करेंगे तो फिर बाद में दिक्कत होगी और आपको अपने बिज़नस को बंद भी करनी पड़ सकती है लेकिन अगर आपका आईडिया बढ़िया होगा तो फिर आपको टेंशन नही होगी भले बीच में आपको कितनी भी दिक्कत क्यों न आये |
Business ideas from home
कोई भी बुसिनेस करने के लिए सबसे पहले आईडिया को देखा जाता है की आखिर आपका business idea क्या है और अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं तो यही कहूँगा की आप कम इन्वेस्ट में ज्यादा प्रॉफिट वाला बिज़नस करना चाहता है साथ ही साथ घर बैठे लाखो रुपया ( Ghar Baithe Lakho Rupees) महिना earn करना चाहते है तो ऐसे में आपके लिए ऑनलाइन बिज़नस करना ही सही रहेगा |
Business kaise kare ? अपने बिज़नस को सफल कैसे बनाये ?
जब बात आती है ऑनलाइन बिज़नस करने की तो ऐसे में बहुत सारे तरीके हिया जिससे ऑनलाइन पैसा कमा सकते है और अभी जो सबसे ज्यादा पोपुलर है वो है की आप सोशल मीडिया से पैसे कमा सकते है | जब सोशल मीडिया की बात आती है तो पहले आपको ये देखना होगा की आप किस सोशल मीडिया का इस्तेमाल अच्छे से कर सकते है |
Facebook se paise kaise kamaye ?
सबसे ज्यादा देर लोग फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर बिताते है ऐसे में अगर आप फेसबुक पर पेज बना कर लोगो को अपने पेज पर ला कर लाइक बढ़ा लेते है तो ऐसे में बहुत सारे ब्रांड आपसे कांटेक्ट करेगी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए | अब तो फेसबुक खुद advertisement system बना लिया है जिससे आब वो आपको direct pay कर सकती है |
YouTube se paise kaise kamaye
दोस्तों , आजकल youtube बहुत फेमस है और जो लोग video बनाना पसंद करते है उनके लिए अच्छा रहेगा की खुद का youtube चैनल बना कर उसपर video अपलोड करेंगे और जब बहुत सारे लोग देखेंगे तो फिर उसपर आने वाले advertise से आप पैसे earn कर सकते है |
मेरा खुद का भी youtube चैनल है जिसपर 3 लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है तो आप मेरे youtube चैनल को यहाँ से देख सकते है |
Blog se paise kaise kamaye
ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के आईडिया में ब्लॉग बना कर पैसे कमाना भी बहुत अच्छा तरीका है , आजकल लोग ब्लॉग्गिंग पर ज्यादा ध्यान दे रहे है और चूँकि लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल बहुत करते है ऐसे में आपसे मै कहूँगा की आप अपना ब्लॉग जरुर बनाये और अगर आपके पास अपना ब्लॉग रहेगा तो फिर दुसरे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते है |
अगर आप ब्लॉग बना कर पैसा कमाना चाहते है तो आप निचे कमेंट में जरुर बताये ताकि आपके लिए सब कुछ फ्री में सिखा सकू तो वो चीज और भी अच्छे से बताऊंगा |
Business Plan
अगर आप अपना खुद का बिज़नस स्टार्ट करेंगे तो आपको सबसे पहले आईडिया खोजना पड़ता है और चूँकि आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का आईडिया बता दिया हूँ तो अब आपको उस आईडिया के लिए एक बढ़िया सा बिज़नस प्लान बनाना होगा ताकि उसी प्लान के अनुसार आप काम कर सके |
एक चीज और की आज के ज़माने में जो बिज़नस ऑफलाइन है उसके लिए भी लोग website जरुर बनाते है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो के पास पहुच सके इसलिए आपसे यही कहूँगा की आप अपने बिज़नस के लिए website जरर बनाईएगा और अगर आप खुद से website भी बनाना चाहते है तो वो भी सीख सकते है |
अगर आप अपने बिज़नस का रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो ऐसे में आपके लिए ये सही होगा की शुरुआत में आप उद्योग आधार से भी काम चला सकते है क्योकि इस योजना की शुरुआत सिंगल window क्लीयरेंस सिस्टम के लिए किया गया था ताकि जो न्यू बिज़नस स्टार्ट करना चाहते है उनको ज्यादा ऑफिस का चक्कर नही लगाना पड़े |
Read also : eBook Kaise Sell Kare हिंदी में जाने
वैसे तो बिज़नस करने के लिए बहुत सारी सूचनाये की जरूरत पड़ती है जिसको सिर्फ एक ही पोस्ट में लिखकर नही समझा सकता हु लेकिन आप मेरे इस website को रेगुलर विजिट करते रहियेगा क्योकि इसपर बिज़नस और टेक्नोलॉजी से related पोस्ट लिखता हूँ जिससे आपको बहुत फायदा मिलेगा |