Social Media Se Paise Kaise Kamaye
हर कोई चाहता है की वो खूब पैसा कमाए और पैसा कमाने के लिए इन्सान हमेशा अलग अलग तरीके को खोजते रहती है ऐसे में अगर आप भी ये सोच रहे होंगे की पैसे कैसे कमाए खास कर जब online पैसे कमाने की बात हो तो ऐसे में बहुत सारे तरीके आ गये है लेकिन अब जमाना है सोशल मीडिया का ऐसे में आप सोचते होंगे की क्या सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए पैसे कमा सकते है या नही और अगर हाँ तो कितना पैसा और कैसे कमाए ऐसे में इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और सीखिए |
Social Media Se Paise Kaise Kamaye
आपके मन में सवाल आता होगा की :-
- Social Media Se Paise Kaise Kamaye
- Kya Social media jaise ki Facebook Twitter Instagram se paise kamaa sakte hai
- Agar yes to online paise kaise kamaye
- kya ghar baithe log paise kamaa sakte hai
- Internet se paise kaise kamaye aur kitna kamaa sakte hai etc.
आप तो जानते ही होंगे की अभी सोशल मीडिया बहुत famous है जैसे की facebook twitter instagram YouTube इसके अलवा Whatsapp Hike Telegram ये सब के कारण इस दुनिया के लोग एक दुसरे से बात करते है और एक दुसरे से connect होने के कारण पूरी दुनिया में एक बहुत ही बड़ा network तैयार हो गया |

इसलिए अगर आप चाहे तो इसका फायदा उठा सकते है और हजारो नही बल्कि लाखो rupees per month कमा सकते है और ऐसे बहुत सारे लोग है जिसमे से मै भी एक इन्सान हु जो सोशल मीडिया के सहारे अच्छा खासा पैसा कमा लेता हूँ |
आपको बता दूँ की मै online इतना पैसा कमा लेता हूँ जितना की कोई अच्छी नौकरी में भी कमाने के लिए दिन रात एक करना पड़ता और ऊपर से उस कंपनी में boss का प्रेशर रहता उसके साथ ही साथ 9 बजे office जाता और 5 बजे या उससे भी ज्यादा देर तक काम करने के बाद घर आता इसलिए मैंने Online पैसे कमाने के बारे में सोचा और आज मै कर रहा हूँ|
अगर आप भी जानना चाहते है की कैसे किया मैंने ये सब तो मेरे facebook पेज को लाइक करके वहाँ पर सवाल पूछ सकते है |
चलिए अब चलते है उस पॉइंट पर जिसका इन्तेजार आप तब से कर रहे है की आखिर में
Facebook Whatsapp Se Online Earning How?

इसके लिए सबसे जरूरी जो चीज है वो ये की कम से कम जिस सोशल मीडिया से आप पैसे कमाना चाहते है उसपर आपका profile जरुर होनी चाहिए जैसे की अगर facebook से कमाना चाहते है तो facebook पेज होनी चाहिए उसके बाद अगर twitter या instagram तो उसका बिज़नस profile होनी चाहिए |
अगर आपके पास Instagram का profile है तो personal account से बिज़नस account में convert कर दे ताकि उसका फायदा आपको मिल सके क्योकि instagram के बिज़नस account में बहुत सारे feature है जो की personal account में नही है |
अब इसके बाद जो सबसे अहम् पॉइंट है वो है की आपके पेज की fan following बहुत होनी चाहिए जैसे की अगर आप पास facebook पेज है तो पेज पर बहुत लाइक होनी चाहिए इसलिए मैंने बहुत सारे ऐसे पेज बनाये है जिसपर 1 लाख से भी ज्यादा पेज लाइक and follower है जो की अलग अलग category का है साथ ही साथ मेरे ऐसे भी YouTube channel है जिसपर 250000 से भी ज्यदा सब्सक्राइबर है |

अब जब आपके पेज fan following हो जाएगी तो इसके बाद का जो step है उसमे आपको किसी Affiliate Marketing वाले Affiliate Program से join करना होगा ताकि join करने के बाद आपके लिए एक यूनिक लिंक generate होगा जिसको अपने सोशल मीडिया account पर शेयर करनी होगी और जब उस शेयर किये हुए ID से कोई भी इन्सान product buy करेगा तो आपको उसका commission मिल जाएगी |
यह भी पढ़े Google Paise Kaise Kamata Hai हिंदी में जाने
दोस्तों अगर आपको सच में और भी जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में अपना कमेंट जरुर लिखियेगा ताकि आपको और भी advance चीज बता सकूँ|
अब तो आप समझ गये होंगे की Social Media Se Paise Kaise Kamaye
Achhi suggestions hain sir aapki.
nice post
bahut hi badhiya sir, aapki yah post mujhe personallay bahut badhiya laga. kya mere liy ek back link generate karoge . dil se dua karungi
ji jrur but koi reason dijiye jiske karan backlink du aur sirf aapke blog ke liye hi kyo?