Tik Tok से पैसे कैसे कमाए ? (2020) नया तरीका New Method

आपके भी में सवाल आता होगा की जब tiktok इतना फेमस हो रहा है तो क्या टिक टोक से पैसे कमा सकते है ? इसलिए इस पोस्ट में मैं आपके इस सवाल का जबाब दूंगा और साथ ही साथ या भी की TiK Tok से पैसे कैसे कमाए ? क्या टिक टोक पर youtube की तरह पैसे कमा सकते है या नही ? (tiktok se paise kaise kamaye)

Tik Tok से पैसे कैसे कमाए ?

tiktok se paise kaise kamaye

अपने देश में जब से इन्टरनेट क्रांति आयी है तब से लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल खूब कर रहे है लेकिन अगर अपने आसपास नजर देंगे तो पाएंगे की ज्यदातर लोग funny video देखने में डाटा खर्च करते है , अब आप ही सोचिये की हर कंपनी अभी daily 1.5 से लेकर 2 GB डाटा देती है और लोगो को इतना डाटा भी कम पड़ जाता है ऐसे में आप सोचते होंगे की भारत के लोग इतना डाटा कहाँ खर्च करते है ? तो इसका जबाब है की entertainment से related न्यूज़ और खासकर video ज्यादा देखते है और जब से tik tok आया है तब से लोग funny video देखने में मशगुल रहते है |

ऐसे में या तो आप भी tik tok पर video बनाते होंगे या बनाने की सोचते होंगे तो फिर ये भी सोचते होंगे की , tik tok पर जो video बनाते है वो कैसे कमाते है ? मतलब ये की tik tok से कैसे कमाए ?

मेरे प्यारे दोस्त , टिक tok से पैसे कमाने के अलग अलग तरीका है और इस बार इस पोस्ट में updated इनफार्मेशन आपके साथ शेयर करूंगा ताकि आप खुश हो जायेंगे और जब पोस्ट अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करियेगा |

Tik Tok App se paise kaise kamaye

Tik Tok से पैसे कैसे कमाए

सबसे पहला तरीका तो ये है की आप sponsorship से बहुत सारे पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए आपको एक जानकारी जरुर होनी चाहिए की , कोई भी कंपनी sponsorship कैसे देता है ?

अगर आपको किसी कंपनी से sponsorship चाहिए तो सबसे पहले अपने कंटेंट को या अपने प्रोफाइल को एक ब्रांड के रूप में पोपुलर करे और जब आपके video पर million में view आएगा तो धीरे धीरे आप पोपुलर होंगे जिससे की कंपनी आपको sponsorship देने के रेडी हो जाएगी |

लेकिन एक बात का हमेशा ख्याल रखे की सिर्फ view ही नही बल्कि ब्रांडिंग करना भी जरूरी है क्योकि अगर कोई कंपनी आपको sponsorship देने की सोचेगी तो आपके चैनल और video में क्या देख के देगी ? कंपनी हमेशा यही देखेगी की उनके प्रोडक्ट को प्रमोशन के लिए आपका चैनल या video एकदम फिट है या नही |

Read Also : Business kaise kare ? अपने बिज़नस को सफल कैसे बनाये ?

आप हमेशा एक बात का ख्याल रखे की sponsorship का जो तरीका है वो सबसे बेस्ट है क्योकि अगर आपको sponsorship मिलना स्टार्ट हो जाये तो आप समझ लीजियेगा की आपके कंटेंट में बहुत दम है या आप खुद को एक ब्रांड के रूप में introduce करना स्टार्ट कर चुके है |

TikTok monetization program

आपके मन में एक और सवाल जरुर आता होगा की क्या YouTube की तरह tiktok पर भी video को monetize कर सकते है क्या ? या tiktok पर ads से पैसे कैसे कमाए ?

तो सबसे पहले आपको मैं ये बताना चाहूँगा की फ़िलहाल अभी तो ads से आप पैसे नही कमा सकते है लेकिन tiktok का जो फिलाहल के एक्टिविटी से लग रहा है की बहुत जल्द tiktok अपने creator को ads से पैसे कमाने का मौका जरुर देगी क्योकि tiktok खुद अपना ads , एडवरटाइजर से accept कर रही है जैसे instagram पर है वैसे ही |

tiktok वाले समझदार है वो जानते है की creator को अगर पैसे कमाने का तरीका नही देंगे तो फिर बाद में creator दुसरे न्यू प्लेटफार्म को चुन लेंगे इसलिए वो कुछ दिन के बाद ये मौका जरुर देगी |

Read Also : What Is Amazon FBA In Hindi ? अमेज़न FBA क्या है ?

विडियो को ब्रांडिंग कैसे करे ?

इसके लिए आप जो भी vertical विडियो बनाते है उसके निचे फूटर में अपने ऑफिसियल वेबसाइट या कांटेक्ट का जो आप्शन हो सके उसको मेंशन जरुर करियेगा ताकि कोई भी एडवरटाइजर आपसे डायरेक्ट कांटेक्ट कर सके , एक बात और ये की जब अपने चैनल को एक ब्रांड के रूप में दुनिया के सामने प्रेजेंट करना चाहते है तो जब भी विडियो बनाये तो एकदम क्वालिटी वाली विडियो बनाये जिससे लोगो के दिमाग में हमेशा ये रहे की आपकी विडियो क्वालिटी विडियो होती है |

वैसे तो बहुत कुछ बात बतानी है लेकिन फिर भी इस विडियो को देख कर बहुत कुछ सिख सकते है |

More from this stream

Recomended Posts For You

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...

Franchise क्या है ? किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? पूरी जानकारी

क्या आप जानते है की आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और Day 1 से इनकम आना शुरू...

1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है...

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...