Internet Kya Kai ? Iski Khoj Kisne ki? हिंदी में जाने

Internet kya hai

Internet kya hai ? Iski Khoj Kisne ki?

दोस्तों, ये भी कितनी अजीब चीज है न की आप इन्टरनेट के मदद से ही इस पोस्ट को पढ़ रहे है लेकिन इन्टरनेट के बारे में जानने को इच्छुक है , और होना भी क्यों नही चाहिए ? क्योकि ये एक ऐसी basic जानकारी है जिसके बारे में हर आदमी को होनी चाहिए इसलिए आज आपको इस पोस्ट में बताऊंगा की :

Internet Kya hai ?

इन्टरनेट का मतलब होता है बहुत सारे electronic device का एक ही network से connected होना और जब सभी device आपस में connected होते है तो उस network को इन्टरनेट कहते है लेकिन याद रहे ये सभी device पुरे दुनिया में कही भी किसी भी कंप्यूटर या कंप्यूटर जैसी device से connected हो सकती है |

Internet kya hai

चलिए अब आपको मै एक example दे कर समझाता हूँ ताकि आपको अच्छे से ये चीज समझ में आ जाएगी की आखिर Internet में क्या होता है और कैसे एक दुसरे से connect होता है क्योकि आपके मन में ये जरुर सवाल आता होगा की यार , मेरे मोबाइल में इन्टरनेट तो चालू है लेकिन फिर किसके device से connected है ? इसका जबाब इसी पोस्ट में दे रहा हूँ|

दोस्तों, अभी आपका मोबाइल या कंप्यूटर है उसमे इन्टरनेट चालू है ? होगा ही तभी तो आप मेरे इस वेबसाइट के पोस्ट को पढ़ रहे है , तो अब आप सोचिये की आपका डिवाइस किस device से connected हुआ ?

मै बताता हूँ , आपका मोबाइल या कंप्यूटर जो है एक network बनाया और फिर मेरे वेबसाइट के server जो की वो भी एक कंप्यूटर है उससे connected हो गया और जब connected हो गया तो फिर आप मेरे वेबसाइट को देख पा रहे है और मेरे वेबसाइट पर जो चीज है उसको पढ़ पा रहे है |

what is internet hindi me

क्या होगा अगर आपका डिवाइस मेरे server से connect नही होगा तो ?

एक बहुत ही बढ़िया सवाल है की सोचिये, आप अपने डिवाइस (कंप्यूटर) को मेरे server वाले कंप्यूटर से जब connect करेंगे और connected नही होगा तो ? तो ऐसे में इसका मतलब हुआ की आप जिस वेबसाइट से connect करना चाह रहे है उसमे connect में दिक्कत है और इसका बहुत सारे कारण हो सकता है जैसे :-

  • जिस वेबसाइट से connect करना चाहते है उस वेबसाइट का server कंप्यूटर बंद है जिस कारण से network नही बन पाया या ये कहूँ की इन्टरनेट के network से नही जुड़ने के कारण आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से एक दुसरे के डिवाइस को connect नही कर पा रहे है |
  • आपका मोबाइल भी चालू है और server का कंप्यूटर भी चालू है लेकिन किसी कारण से दोनों डिवाइस के बिच का network टूट गया होगा और जब network टूट गया तो इसका मतलब आप इन्टरनेट नहीं चला पा रहे है |
  • हो सकता है आप जिस network कंपनी को पैसा देते है ताकि network से जोड़ सके जिसको हम आप telecom सेक्टर का ISP ( Internet Service Provider ) कहते है जैसे AIrtel Jio Vodafone etc. वो सरकारी आदेश के कारण दुसरे के networkइंग डिवाइस से connect नही करने देना चाहते हो जिसको हमलोग कहते है की सरकार ने वेबसाइट ब्लाक कर दिया है , जबकि वेबसाइट ब्लाक नही होता है , उसमे होता ये है की सरकारी आदेश के कारण ISP कंपनी अपने user के device को उस particular वेबसाइट के server से connect नही करने देते है |
  • और भी बहुत सारे कारण है जिसके बारे में किसी और पोस्ट में समझूंगा

चलिए इन्टरनेट के बारे में थोडा और समझ लेते है , की इन्टरनेट में मतलब की Global network में सभी कंप्यूटर एक protocol के द्वारा जिसे हमलोग इन्टरनेट का नियम या network का नियम कहते है उसके द्वारा connected होता है और उसी protocol को Internet Protocol कहते है |
ये भी जरुर पढ़े : IP Address Kya Hai ? Hindi Me Explained

Internet ki khoj kisne kiya

देखिये इन्टरनेट बिना Internet Protocol के नही हो सकता है और आपको ये जानकारी दे दूँ की Internet Protocol Suit जिसके TCP/IP सबसे अहम् है उसको Robert Elliot Kahn और Vinton Gray Cerf ने किया|

Internet kya hai

अब अगर सीधे सीधे शब्दों में कहूँ तो , जब बहुत सारे कंप्यूटर को पूरी दुनिया से एक network बना कर सबको एक network में connected कर दूँ तो उस ग्लोबल network को ही इन्टरनेट कहते है |

अब तो आपको समझ में आ गया होगा की Internet kya hai ? Iski Khoj Kisne ki?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

5 thoughts on “Internet Kya Kai ? Iski Khoj Kisne ki? हिंदी में जाने

  1. Bhai me blogging karta hu 2 years se lekin internet ka basic abb jakar samaj aya thank you

  2. आपने बहुत अच्छी जानकारी दी. Amazing post

  3. Bhai mene aapka article pura pada hai bahut hi helpful article hai, future me kabhi kaam aaye is liye bookmark bhi kr liya hai…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *