Blog Kaise Banaye Step By Step In Hindi

दोस्तों, जब से लोग इन्टरनेट से जुड़े है तो जुड़ने के बाद एक बात जरुर search करते है की internet से पैसा कैसे कमाए ? और जब ये चीज search करते है तो ये पाते है की इन्टरनेट से पैसे कमाने के बहुतो तरीके है जिसमे से एक तरीका blogging भी है इसलिए आज आप सीखेंगे की blog kaise banaye step by step

दोस्तों blogging एक ऐसा तरीका है जिसके मदद से अगर आप success हो जायेंगे तो आपके पास लाखो रुपया हर महीने आएगा लेकिन उसके लिए आपको बहुत कुछ सीखना होगा और अगर आप blogging के फील्ड में आना चाहते है तो ये आर्टिकल आपको बहुत मदद करेगी और आपसे ये अनुरोध करूँगा की इस पोस्ट के सभी पॉइंट्स को ध्यान से जरुर पढियेगा क्योकि अगर आप इस फील्ड में आगे बढ़ेंगे तो आपका करियर अच्छा हो जायेगा|

वैसे ब्लॉग कैसे बनाये ये आप पढने आये है तो आपको पहले से ही मालूम होगा की ब्लॉग क्या होता है और ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए अगर नही जानते है तो इसे जरुर पढियेगा अब चलते है असली पॉइंट पर

Blog Kaise Banaye? Easy Method

दोस्तों आपके पास ब्लॉग बनाने के लिए बहुत सारे तरीके है जिसका इस्तेमाल करके आप ब्लॉग बना सकते है , मै आपके साथ एक real घटना शेयर कर रहा हूँ क्योकि मुझसे भी किसी ने पूछा था की यार अजय blog kaise banaye..

मेरा एक दोस्त है जिसका नाम Vikas है और वो बैंक में जॉब करते है लेकिन उनके पास एक अलग का टैलेंट है जो है standup कॉमेडी और स्टोरी राइटिंग मतलब की जैसे फिल्म के लिए स्टोरी writing होता है उस तरह से लेकिन उन्हें नही मालूम था की वो अपने इस पैशन का इस्तेमाल करके अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है |

लेकिन जब उन्हें एक दिन मालूम चला की मै अपने ब्लॉग से ही पैसा कमा रहा हूँ जितना वो जॉब से भी नही कमा सकते है तो फिर उन्होंने एक दिन पूछ ही दिया की अजय जी आखिर ब्लॉग कैसे बनाये ताकि उससे पैसे कमा सके मैंने उनको रास्ता बताया तो वो बोले की फ़िलहाल वो blogspot पर ब्लॉग बनाये है लेकिन जब मैंने उन्हें सारी सच्चाई बताया की आखिर क्या क्या होता है तो उन्हें समझ आया की रियलिटी में किस तरह से ब्लॉग्गिंग के फील्ड में काम कर सकते है |

इसलिए आप पहले तो मेरे पुरे पोस्ट को पढियेगा फिर इसी पोस्ट में मैंने आपको स्टेप by स्टेप लाइव screen रिकॉर्ड करके video भी बताया हु की आप कैसे शुरू से लेकर पूरा फिनिश कर सकते है तो पढने के बाद देखिएगा जरुर और पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर भी करियेगा अब आप सीखेंगे की :-

  • Mobile Se Blog Kaise Banaye
  • Free Blog Kaise Banaye
  • WordPress Blog Kaise Banaye

Blog Kaise Banate Hai ?

दोस्तों, ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास दो तरीका है पहला है की आप फ्री ब्लॉग बनाये और दूसरा है की आप पैसा खर्च करके ब्लॉग बनाये , अब आप खुद मुझे कहेंगे की अजय जी फ्री और पैसा खर्च करने के बाद paid ब्लॉग इस दोनों में difference क्या होता है ? क्योकि जब फ्री में ब्लॉग create हो ही जायेगा तो फिर पैसा खर्च क्यों करना होगा ?

असल में आपको पहले समझना होगा की कोई भी ब्लॉग और website स्टार्ट करने के लिए या यूँ कहूँ की किसी भी ब्लॉग को run होने के लिए किन किन चीजो की जरूरत होती है ? कम से कम दो चीजे एकदम जरूरी है ताकि पूरी दुनिया के सामने आसानी से कोई भी ब्लॉग खुल सकता है वो है :-

  • Domain Name
  • Web Hosting

अगर आप इसके बारे में नही जानते है तो domain name kya hai और web hosting kya hai ये पढ़े तब आपको पता चलेगा की domain name के लिए कम से कम साल में 200 रुपया से लेकर 800 रुपया तक Pay करना होता है और web hosting के लिए कम से कम 720 रुपया एक साल के लिए देना होता है तो ऐसे में अगर आपको कोई फ्री में देगा तो कुछ न कुछ दिक्कत तो जरुर होगी इसलिए आप पहले फ्री वाले तरीके को समझिये फिर paid वाले तरीके को समझाऊंगा इसके बाद दोनों में क्या difference है ये बताऊंगा ताकि आप बेहतर decision ले सके |

Free Blog Kya Hai Aur Kaise Banaye ?

फ्री ब्लॉग का मतलब होता है की आपको न domain name का पैसा देना है और ना ही web hosting का पैसा देना और न ही किसी तरह के CMS का पैसा देना है उसे फ्री ब्लॉग कहते है मतलब की domain और web hosting के साथ साथ CMS भी एकदम फ्री जैसे की Blogger.com

मोबाइल से ब्लॉग कैसे बनाये

एक समय था की ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास बहुत सारे technical के साथ साथ प्रोग्रामिंग skill होना बहुत जरूरी था लेकिन आज के इस advance दुनिया में जहाँ रोज नए नए technology पैदा होता है ऐसे में आपके लिए ब्लॉग बनाना बहुत ही आसान है अगर आप ये जानना चाहते है की फ्री में google पर ब्लॉग कैसे बनाये तो इसके लिए आप गूगल का ही फ्री ब्लॉग्गिंग platform है जिसका नाम है blogspot या blogger.com

इस website पर जा कर आपको सिर्फ एक gmail अकाउंट की जरूरत होगी और इसी gmail से आप न्यू ब्लॉग के लिए signup कर सकते है और आप एक मोबाइल से भी अपना ब्लॉग बना सकते है और जब आपका ब्लॉग तैयार होगा तो आपके ब्लॉग का यूआरएल स तरह होगा जैसे की abcd.blogspot.com या abcd.blogspot.in होगा

अगर आप blogger पर ब्लॉग बनायेंगे तो आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नही है सिर्फ आप gmail रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपना ब्लॉग create कर सकते है ये तो हुयी फ्री में ब्लॉग बनाने की बात लेकिन शुरू में ही मैंने कहा है की paid ब्लॉग भी होता है जैसे की अभी आप मेरा blog techaj.com पर ये पोस्ट पढ़ रहे है ये paid है|

blog kaise banaye

अब इसके बाद भी एक और तरीका है जहाँ से फ्री में ब्लॉग बना सकते है वो है wordpress.com चलिए इसके बारे में समझते है की आखिर इसपर कैसे ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है |

WordPress Par Blog Kaise Banaye

अगर आप अपने ब्लॉग के लिए wordpress platform चुनते है तो आपके पास दो तरीका है एक फ्री में wordpress पर ब्लॉग स्टार्ट करना और दूसरा है पैसा खर्च करके ताकि और भी advance काम कर सके इसलिए अब सबसे पहले फ्री वाले तरीके को समझते है |

wordpress par blog kaise banaye

अगर आप फ्री में wordpress पर ब्लॉग बनाना चाहते है तो आपको wordpress.com पर जाना होगा और वहां पर आप रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपना ब्लॉग स्टार्ट कर सकते है लेकिन जैसे blogspot पर दिक्कत थी की आपको blogspot.com मिलता था आपके ब्लॉग नाम के आगे उसी तरह यहाँ पर अगर आपका ब्लॉग होगा abcd तो आपके ब्लॉग का यूआरएल abcd.wordpress.com होगा लेकिन मेरी सलाह यही है की अगर आप एक भी रुपया खर्च नही करना चाहते है तो आपके लिए बेहतर है की आप wordpress.com चुने लेकिन आप सोचते है की फ्यूचर में ब्लॉग से पैसा कमाना है तो आगे जो बता रहा हूँ वो ही स्टेप चुने |

WordPress Me Blog Kaise Banaye? Step By Step Tutorial

अब आते है इस आर्टिकल के सबसे important पॉइंट पर जिसे पढने और देखने के बाद आपकी सोच बहुत आगे हो जाएगी और फिर समझ आएगा की अगर आपको सच में ब्लॉग बनाकर पैसे कमाना है तो आपको क्या करनी होगी |

दोस्तों, लोग इतने नादान होते है की वो हर चीज फ्री में लेना चाहते है , माना की कुछ चीजो जो फ्री में available है लेकिन अगर उसका नुकसान नही है तो उसका इस्तेमाल जरुर करनी चाहिए लेकिन अगर कुछ paid करने के बाद उससे लाखो रुपया पैसा कमाया जा सकता है तो ऐसा करने में कोई दिककत नही है |

असल में ब्लॉग्गिंग आज के तारीख में बिज़नस हो चूका है और आप तो जानते है की हर बिज़नस के लिए कुछ न कुछ investment जरूरी है और अगर आप पुरे एक साल के लिए सिर्फ 2000 हजार रुपया जी हाँ सिर्फ दो हजार रुपया अगर खर्च करके अपना खुद का self hosted ब्लॉग बना लेते है तो उसके बाद हर महीने कम से कम 40 से 50 हजार रुपया तो जरुर कमा सकते है और ये मैं खुद के एक्सपीरियंस से कहता हूँ|

अगर नही विश्वास है तो मेरा Earning Proof देख सकते है इस video में |

आप चाहते है की आप भी एकदम मेरे जैसा ब्लॉग बनाये और अप भी पैसा कमाए तो आपको सबसे पहले एक domain name buy करना होगा जैसे की मेरा domain name techaj.com है वैसे ही आप भी कोई भी domain name खरीद लीजियेगा|

जैसे ही खरीदने की बात आयी तो हो सकता है की आप मायूस हो गये होंगे लेकिन आपको पता है की कितना सस्ता domain मिलता है ? अगर आप .in लेंगे तो बहुत सस्ता और अगर आप .com लेंगे तो ज्यादा से ज्यादा 800 रुपया पुरे एक साल के लिए और उसपर से भी एक बम्पर offer ये की आप अगर चाहे तो फ्री में भी ये 800 वाला .com domain ले सकते है लेकिन वो आगे इसी पोस्ट में बताऊंगा की कैसे आप फ्री में domain name खास offer के तहत ले सकते है |

चलिए जब आप domain name ले लेंगे तो उसके बाद आपको एक web hosting की जरूरत होगी जो की थोडा costly होता है अब थोडा का मतलब ये की आप चाहे तो 59 रुपया महीने के हिसाब से 12 महीने का 708 रुपया लगेगा मतलब की इतना सस्ता जिससे की आप उससे भी ज्यादा पैसा का तो पॉकेट खर्च कर देते है इसलिए अगर आप इस पैसे को एक बिज़नस investment समझ कर अगर आप काम करेंगे तो ये आपके future के लिए बेहतर होगा |

Self Hosted WordPress Blog

जैसा की आपको मैंने ऊपर में बताया था की wordpress ब्लॉग फ्री और paid दोनों में है तो आपको पहले wordpress.com के बारे में बताया हूँ लेकिन अब wordpress.org के बारे में बताने वाला हूँ

blog kaise banaye step by step in hindi

असल में wordpress.org वाला ब्लॉग भी एकदम फ्री है लेकिन ये .org पर आप simple तरीके से ब्लॉग नही बना सकते है बल्कि ये कंपनी ने अपने wordpress.org website पर एक Open Source CMS (Content Management System) script फ्री में available है जिसको डाउनलोड करने के बाद आपको अपने web hosting के space पर अपलोड करके website तैयार करना होता है और आप इसके बाद दुनिया में जिस भी टाइप का website है उस टाइप का बना सकते है लेकिन यहाँ पर मै ब्लॉग टाइप की ही बात करूंगा

अब आप सोच रहे होंगे की यार ये तो बहुत ही हार्ड वर्क हो जायेगा कैसे डाउनलोड करना और फिर कहाँ पर अपलोड करना और फिर कैसे स्टार्ट करूंगा ये सब काम तो बहुत technical होगा लेकिन अब उससे भी मस्त चीज आपको बताने वाला हूँ और वो है 1 click wordpress इंस्टालेशन

दोस्तों, आपके इसी प्रॉब्लम को solve करने के लिए web hosting कंपनी 1 click पर wordpress को इनस्टॉल करने का option दे रहे है चूँकि सभी web hosting कंपनी जानते है की आने वाले समय में सबसे ज्यादा wordpress ब्लॉग ही create होगा इसलिए जब भी आप web hosting खरीदेंगे तो उसके डैशबोर्ड में ही wordpress इनस्टॉल करने का option होगा लेकिन अगर अभी भी समझ नही आ रही है तो मैंने आप सभी के हेल्प के लिए ही domain name लेने के बाद web hosting खरीद कर फिर उसपर wordpress ब्लॉग इनस्टॉल करने स्टार्ट करके दिखाया हूँ इसलिए इस video को जरुर देखिये क्योकि इसी video में आपको फ्री में domain name लेने वाला offer भी बताया हूँ|

अब तो आप इस video को देखने के बाद ये भी जान गये होंगे की आपको कैसे फ्री में domain name मिलेगा और कितना सस्ता web hosting भी मिलेगा इसलिए अगर आप चाहते है तो आप Hostinger से web hosting और फ्री domain name ले सकते है |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Zero ITR Filing : Income Tax Return

Income Tax Return means ITR के बारे में तो जरूर जानते होंगे की क्या होता है लेकिन क्या आप Zero ITR Filing के बारे...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Money View Loan App Details Review

अगर आप इंटरनेट पर थोड़ा भी Loan में Interest दिखाए होंगे तो आपको Money View Loan App का प्रचार जरूर दिखा होगा और फिर...

ITR फाइल करने में कितना खर्च ? Important जानकारी

क्या आप जानना चाहते है की ITR Bharne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai? ऐसा इसलिए क्योकि अब कुछ दिनों में ITR फाइल करने...

Mirzapur Season 3 Download FHD All Episode Filmyzilla

Mirzapur Season 3 और भी बेहतरीन वेब सिरीज़ है जो कि सारे रेकर्ड तोरने वाली है, इससे पहले के दोनों सीजन बहुत ही धमाकेदार...

FREE VPN for Android and PC (2024)

अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में VPN चालू करके इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते है तो आप पक्का FREE VPN for Android and PC...