क्या आपके मन में भी ये सवाल आता है की blog banakar paise kaise kamaye ? क्योकि आज के तारीख में ब्लॉग्गिंग भी एक करियर हो चूका है और लोग ब्लॉग को एक बिज़नस आईडिया के रूप में देखते है ऐसे में ये पोस्ट आपको बहुत हेल्प करेगी इसलिए पूरा अच्छे से पढियेगा |
ब्लॉग क्या है ?
ब्लॉग एक तरह का website ही है लेकिन ये नार्मल website से अलग होता है क्योकि ब्लॉग पर आर्टिकल या पोस्ट लिखा जाता है और ये सभी पोस्ट पब्लिक होती है जिसे कोई भी पढ़ सकता है |

ब्लॉग में जो भी न्यू आर्टिकल या पोस्ट होता है वो सबसे पहले दीखता है और जो पुराने होते है वो पीछे रहते है जैसे की अभी जो आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है ये भी एक ब्लॉग ही है |
आप मेरे ब्लॉग के होम पेज पर जायेंगे तो आपको बहुत सारे आर्टिकल पढने को मिलेगा और जो भी latest होगा वो सबसे पहले होगा और पुराने आर्टिकल बाद में या दुसरे पेज पर दिखेगा |
वैसे एक बात बता देना चाहता हूँ की बहुत सारे ऐसे पोपुलर ब्लॉग है जहाँ पर होम पेज अलग तरह का होता है और जो भी ब्लॉग आर्टिकल या पोस्ट होते है वो एक अलग “Blog” पेज पर होता है और जब आप ब्लॉग पर क्लिक करते है तो उस ब्लॉग का सभी आर्टिकल दीखता है |
दोस्तों, ब्लॉग में आपको नार्मल website या न्यूज़ एजेंसी की तरह नही लिखना होता है क्योकि ब्लॉग का मतलब होता है की आप अपने एक्सपीरियंस या नॉलेज को पूरी दुनिया के सामने रख रहे है या ऐसे कहे की आप पाने मन की बात को दुनिया के सामने रख रहे है |
इसलिए आप गौर करेंगे तो पाएंगे की मेरा सभी आर्टिकल में जो भी लिखा हूँ वो सब अपने स्टाइल और अपने अनुभव के आधार पर लिखा हूँ|
Blog banakar paise kaise kamaye
चलिए ये तो आप समाझ गये की ब्लॉग क्या है लेकिन अब सवाल ये आता है की आखिर blog banakar paise kaise kamaye ? क्योकि जब तक आपको ये मालूम नही होगा की आखिर से पैसे कैसे कमाया जाता है tab तक आप ब्लॉग क्यों बनायेंगे ? हैं न ? क्योकि दोस्तों, आप कोई बहुत पोपुलर person अभी तो है नही की आप जहा भी जो भी लिख देगे या बोल देंगे तो न्यूज़ एजेंसी वाले या टीवी न्यूज़ वाले आपके बात को दुनिया के सामने रखेंगे |

ऐसे में सबसे पहला सवाल की जो भी लोग ब्लॉग बनाते है वो अकहिर पैसे कैसे कमाते है मतलब की ब्लॉग का बिज़नस मॉडल क्या होता है ?
इसलिए आपको सबसे पहले बता दूँ की आखिर बिज़नस मॉडल क्या क्या हो सकता है |
- सबसे पहला तरीका है Ad नेटवर्क : जी हाँ मेरे दोस्त, अधिकांश ब्लॉग का बिज़नस मॉडल ad नेटवर्क ही होता है मतलब की जो भी ब्लॉग आप पढ़ते है वो आपको फ्री में कंटेंट देते है लेकिन उसके बदले आपको ad मतलब प्रचार दिखाते है और उसी प्रचार के कारण ब्लॉग से [पैसे कमाते है |
अब आप खुद सोचिये की जैसे आप फ्री न्यूज़ टीवी देखते है या कोई सीरियल फ्री में टीवी पर देखते है तो कुछ देर पर आपको प्रचार दिखता जाता है वैसे ही आपको ब्लॉग पर भी दिखाया जाता है | - एफिलिएट मार्केटिंग : दोस्तों दूसरा तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है और यकीं मानिये की अगर आप इस तरीके से पैसा कमाना स्टार्ट कर देंगे तो आप इस method से बहुत पैसा कमा सकते है |
- sponsorship : दोस्तों, sponsorship के लिए आपको अपने ब्लॉग को trusted और पोपुलर बनाना होगा जैसे की मेरा ये ब्लॉग trusted भी है और पोपुलर भी , ये ब्लॉग 2013 से चल रही है तो इसका मतलब है की ये trusted है क्योकि अगर फालतू का ब्लॉग रहता तो लोग 1 साल या 2 साल में ब्लॉग को बंद कर देते है लेकिन ये बहुत सालो से चल रहा है और सब दिन चलता रहेगा |
- Direct Ad : इसका मतलब ये हुआ की कोई कंपनी जो advertise करवाना चाहती है लेकिन वो की ad नेटवर्क के जरिये नही बल्कि direct आपसे कंटेंट करेगी और उसके लिए आपके ऑफिसियल मेल पर ईमेल भी भेजेंगे और जब डील पक्की हो जाएगी तो आप direct ad show करके भी पैसे कमा सकते है |
दोस्तों, ये जो मैंने 4 ऐसे तरीका बताया है जो 100% एकदम सही है क्योकि तरीके तो बहुत है लेकिन जो तरीका मैंने बहुत सालो से टेस्ट किया और कभी कोई दिक्कत नही आयी है उसी चीज के बारे में मैंने लिखा है |

वैसे अब आपके मन में कुछ सवाल आ रहा होगा की ये sponsorship क्या है या एफिलिएट मार्केटिंग क्या है तो इसके लिए मैंने पहले ही इसके बारे में अच्छे से लिख दिया है जिसे पढ़ सकते है |
अब जब आप जान ही गये है की ब्लॉग से किन किन तरीके से पैसे earn कर सकते है तो आपके मन में भी अब ये सवाल ये आता होगा की यार “मैं भी ब्लॉग बना कर पैसे कमाऊंगा ” लेकिन मुद्दा ये है की आखिर आप ब्लॉग बनायेंगे कैसे ? क्या आपको ब्लॉग बनाना आता है ?
अगर आप ये जानना चाहते है तो ये पढ़े : ब्लॉग कैसे बनाये Step By Step सीखे
Blog Free में बनता है की पैसा लगता है ?
ब्लॉग फ्री में भी बनता है और पैसे दे कर भी बनता है ये आपको मेरे डिटेल्स आर्टिकल में मिल जायेगा
ब्लॉग से पैसे कैसे कमाया जाता है
मैंने सभी पोपुलर 4 तरीका ऊपर बताया है उस तरीके को अपना कर पैसे कमा सकते है
ब्लॉगर किसे कहते है
जो ब्लॉग बना कर ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते है और अपना करियर भी ब्लॉग को ही चुनते है उन्हें ब्लॉगर कहते है |