Blog बना कर पैसे कैसे कमाए ? Solid बिज़नस आईडिया

blog banakar paise kaise kamaye

क्या आपके मन में भी ये सवाल आता है की blog banakar paise kaise kamaye ? क्योकि आज के तारीख में ब्लॉग्गिंग भी एक करियर हो चूका है और लोग ब्लॉग को एक बिज़नस आईडिया के रूप में देखते है ऐसे में ये पोस्ट आपको बहुत हेल्प करेगी इसलिए पूरा अच्छे से पढियेगा |

ब्लॉग क्या है ?

ब्लॉग एक तरह का website ही है लेकिन ये नार्मल website से अलग होता है क्योकि ब्लॉग पर आर्टिकल या पोस्ट लिखा जाता है और ये सभी पोस्ट पब्लिक होती है जिसे कोई भी पढ़ सकता है |

blog banakar paise kaise kamaye

ब्लॉग में जो भी न्यू आर्टिकल या पोस्ट होता है वो सबसे पहले दीखता है और जो पुराने होते है वो पीछे रहते है जैसे की अभी जो आप ये आर्टिकल पढ़ रहे है ये भी एक ब्लॉग ही है |

आप मेरे ब्लॉग के होम पेज पर जायेंगे तो आपको बहुत सारे आर्टिकल पढने को मिलेगा और जो भी latest होगा वो सबसे पहले होगा और पुराने आर्टिकल बाद में या दुसरे पेज पर दिखेगा |

वैसे एक बात बता देना चाहता हूँ की बहुत सारे ऐसे पोपुलर ब्लॉग है जहाँ पर होम पेज अलग तरह का होता है और जो भी ब्लॉग आर्टिकल या पोस्ट होते है वो एक अलग “Blog” पेज पर होता है और जब आप ब्लॉग पर क्लिक करते है तो उस ब्लॉग का सभी आर्टिकल दीखता है |

दोस्तों, ब्लॉग में आपको नार्मल website या न्यूज़ एजेंसी की तरह नही लिखना होता है क्योकि ब्लॉग का मतलब होता है की आप अपने एक्सपीरियंस या नॉलेज को पूरी दुनिया के सामने रख रहे है या ऐसे कहे की आप पाने मन की बात को दुनिया के सामने रख रहे है |

इसलिए आप गौर करेंगे तो पाएंगे की मेरा सभी आर्टिकल में जो भी लिखा हूँ वो सब अपने स्टाइल और अपने अनुभव के आधार पर लिखा हूँ|

Blog banakar paise kaise kamaye

चलिए ये तो आप समाझ गये की ब्लॉग क्या है लेकिन अब सवाल ये आता है की आखिर blog banakar paise kaise kamaye ? क्योकि जब तक आपको ये मालूम नही होगा की आखिर से पैसे कैसे कमाया जाता है tab तक आप ब्लॉग क्यों बनायेंगे ? हैं न ? क्योकि दोस्तों, आप कोई बहुत पोपुलर person अभी तो है नही की आप जहा भी जो भी लिख देगे या बोल देंगे तो न्यूज़ एजेंसी वाले या टीवी न्यूज़ वाले आपके बात को दुनिया के सामने रखेंगे |

blog se paise kamaye

ऐसे में सबसे पहला सवाल की जो भी लोग ब्लॉग बनाते है वो अकहिर पैसे कैसे कमाते है मतलब की ब्लॉग का बिज़नस मॉडल क्या होता है ?

इसलिए आपको सबसे पहले बता दूँ की आखिर बिज़नस मॉडल क्या क्या हो सकता है |

  • सबसे पहला तरीका है Ad नेटवर्क : जी हाँ मेरे दोस्त, अधिकांश ब्लॉग का बिज़नस मॉडल ad नेटवर्क ही होता है मतलब की जो भी ब्लॉग आप पढ़ते है वो आपको फ्री में कंटेंट देते है लेकिन उसके बदले आपको ad मतलब प्रचार दिखाते है और उसी प्रचार के कारण ब्लॉग से [पैसे कमाते है |
    अब आप खुद सोचिये की जैसे आप फ्री न्यूज़ टीवी देखते है या कोई सीरियल फ्री में टीवी पर देखते है तो कुछ देर पर आपको प्रचार दिखता जाता है वैसे ही आपको ब्लॉग पर भी दिखाया जाता है |
  • एफिलिएट मार्केटिंग : दोस्तों दूसरा तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है और यकीं मानिये की अगर आप इस तरीके से पैसा कमाना स्टार्ट कर देंगे तो आप इस method से बहुत पैसा कमा सकते है |
  • sponsorship : दोस्तों, sponsorship के लिए आपको अपने ब्लॉग को trusted और पोपुलर बनाना होगा जैसे की मेरा ये ब्लॉग trusted भी है और पोपुलर भी , ये ब्लॉग 2013 से चल रही है तो इसका मतलब है की ये trusted है क्योकि अगर फालतू का ब्लॉग रहता तो लोग 1 साल या 2 साल में ब्लॉग को बंद कर देते है लेकिन ये बहुत सालो से चल रहा है और सब दिन चलता रहेगा |
  • Direct Ad : इसका मतलब ये हुआ की कोई कंपनी जो advertise करवाना चाहती है लेकिन वो की ad नेटवर्क के जरिये नही बल्कि direct आपसे कंटेंट करेगी और उसके लिए आपके ऑफिसियल मेल पर ईमेल भी भेजेंगे और जब डील पक्की हो जाएगी तो आप direct ad show करके भी पैसे कमा सकते है |

दोस्तों, ये जो मैंने 4 ऐसे तरीका बताया है जो 100% एकदम सही है क्योकि तरीके तो बहुत है लेकिन जो तरीका मैंने बहुत सालो से टेस्ट किया और कभी कोई दिक्कत नही आयी है उसी चीज के बारे में मैंने लिखा है |

blog se paise kaise kamaye

वैसे अब आपके मन में कुछ सवाल आ रहा होगा की ये sponsorship क्या है या एफिलिएट मार्केटिंग क्या है तो इसके लिए मैंने पहले ही इसके बारे में अच्छे से लिख दिया है जिसे पढ़ सकते है |

अब जब आप जान ही गये है की ब्लॉग से किन किन तरीके से पैसे earn कर सकते है तो आपके मन में भी अब ये सवाल ये आता होगा की यार “मैं भी ब्लॉग बना कर पैसे कमाऊंगा ” लेकिन मुद्दा ये है की आखिर आप ब्लॉग बनायेंगे कैसे ? क्या आपको ब्लॉग बनाना आता है ?

अगर आप ये जानना चाहते है तो ये पढ़े : ब्लॉग कैसे बनाये Step By Step सीखे

Blog Free में बनता है की पैसा लगता है ?

ब्लॉग फ्री में भी बनता है और पैसे दे कर भी बनता है ये आपको मेरे डिटेल्स आर्टिकल में मिल जायेगा

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाया जाता है

मैंने सभी पोपुलर 4 तरीका ऊपर बताया है उस तरीके को अपना कर पैसे कमा सकते है

ब्लॉगर किसे कहते है

जो ब्लॉग बना कर ब्लॉग पर आर्टिकल लिखते है और अपना करियर भी ब्लॉग को ही चुनते है उन्हें ब्लॉगर कहते है |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

21 thoughts on “Blog बना कर पैसे कैसे कमाए ? Solid बिज़नस आईडिया

  1. sir ji maine bhi blog start kiya hai magar aprowal nahi mil raha hai to kya kare

  2. सर पहली बात तो ये है आप लोग ब्लॉग बनाना सीख देते हो । ये अच्छी बात है पर जब ब्लॉग बना जाता है तो गूगल वाले कमियां निकल देते है और उन्हें सुधारने के तरीके अंग्रेजी में बताते जो समझ में नही आते तो कंमायें कैसे।
    फिर जब आप लोगो से हेल्प चाहते है तो आप करते नही । क्या करे ।मेरा ब्लॉग 7 माह पुराना है पर एडसेंस अप्रूवल नही मिल रहा है मुझे समझ नही आ रहा है क्यों मैंने काफी ब्लॉगर से पता कराने की कोशिश की पर किसी ने जवाब नही दिया । और आप भी भी दोगे। थैंक्स भाई ।मत लेकर आया करो ऐसे तरीके।

  3. dost, isi ke liye to maine apne YouTube Channel par har ek step and topic ko cover karne ka socha hu aur video bhi bana rha hu taki koi bhi step ko log samajh sake

  4. Mujhe aapka contect n7mber chahiye jo ham puchhna chahte hai wo na to blog par milta hai na youtube me .isliye hum apse puri baat krna chahte hai mere Email par apna mobile number send kijiye.

  5. aap yahi par swal puchh lijiye mai video bana kar apne channel par upload kar dunga.

  6. Q1.क्या ब्लॉग और यूट्यूब चैनल एक ही email अकाउंट से बना सकते है?
    2.क्या ब्लॉग में ऑथर और एडमिन अलग अलग होना अनिवार्य है.
    3.admob और adsens अकॉउंट एक ही है या अलग अलग ।मैंने यह इसलिए पूछा की अडसेंश मेरे अकाउंट में दोनों show हो रहे है एक साथ
    4.क्या एक ही व्यक्ति की दो ईमेल से दो अडसेंश अकाउंट बना सकते है।
    5 गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग अप्रूव कराने के 6 ,7 तरीके दिए क्या सब से कराना जरूरी है या एक से ही करवा सकते है।
    6.ब्लॉग अप्रूव हुआ या नही कैसे पता चलेगा।
    8.ब्लॉग थीम चेंज करने के बाद मेटा टैग
    गूगल सर्च कंसोल html टैग गायब क्यों हो जाते है। और क्या थीम चेंज करने के बाद और एडमिन चेंज करने के बाद ब्लॉग को सर्च कंसोल में दुबारा वेरीफाई कराना होता है।

    *नोट* इनके बारे में प्रश्न आगे है
    9Add all your website versions

    Make sure you add separate Search Console properties for all URL variations that your site supports, including https, http, www, and non-www.
    10,
    Share access with co-workers

    If you want other people to access your error reports and search analytics in Search Console, add them with the appropriate access levels.
    11.
    Submit a sitemap file

    This helps Google better understand how to crawl your site
    अगर ये सब कुछ कर दिया तो गूगल ये मैसेज क्यों भेज रहा है
    12.ब्लॉग आर्टिकल में हैडिंग,सब हैडिंग,miner और नार्मल सब कीवर्ड होना जरूरी है या हैडिंग और नार्मल कीवर्ड से काम चल जाता है

    प्रिय मित्र मुझे आशा है आप मेरे इन सवालों का जवाब जरूर देंगे। और अगर किसी प्रकार की शंका हुई रो आगे भी सहयोग करोगे
    मेरे ये प्रश्न आपको साधारण लगते होंगे पर हमारे लिए ये बहुत महत्व पूर्ण है
    थैंक्स

  7. लिखते वक्त गलतिया हो गई है कुछ तो उनको इग्नोर करना और मेरे सवालों का उत्तर हो सके तो ब्लॉग पर ही देना।
    थैंक्स

  8. dost, sawal aapke bahut hai aur sabka jabab post me likh ke aur video bana kar dunga jsut wait aapko sab jabab ek ek karke milega

  9. Sir केवल दो बातों का जवाब तो देदो
    1.क्या blogspot. com पर adsens अप्रूवल नही मिलता है
    2 और क्या यदि मैंने अपनी ईमेल id से admob अकाउंट बनाया है तो उसको adsens में कन्वर्ट कर सकता हूँ,यदि हाँ तो कैसे ,और नही तो क्या अपनी दूसरी ईमेल,से अडसेंश बनाना पड़ेगा या उसी से बन जायेगा,अन्यथा किसी और का email use करना पड़ेगा

  10. first ka answer hai approval milta hai lekin koshish kriye ki custom domain le aur dusre ka answer hai aapko ek hi email se dono ho jayega

  11. Good morning sir
    कल आपका एक वीडियो आया था ,blogspot.com को लेकर, मैंने देखा की आपने उसमे घी को सीधी उंगली से निकलने की कोशिश की है ।सर अगर हम जैसे लोग जो नये है इस क्षेत्र में अगर उनको कुछ नही पता होता है तो आप जैसे मित्रों का ही सहारा ढूढंते है ताकि आप सही रास्ता दिखा सके । मैं पिछले कई दिनों से ब्लॉगिंग सिख रहा रहा हूँ । अब आपने वीडियो में सीधा सा जवाब दे दिया की ब्लॉग्स्पॉट पर काम करना है तो मुझसे नही पूछना में कुछ नही बताऊंगा, ऐसा क्यों सर ?अगर आप नही बताएंगे तो कौन बतायेगा कि
    ब्लॉग स्पॉट की क्या हानि है worldpress के क्या फायदे है, एक बात आप जरूर बताइये की मैंने जो ब्लागस्पाट पर कार्य किया है उसको मिटटी में मिल जाने दूँ ?सर मैंने इसे सिखनें मे काफी वक्त ख़राब किया है और आपका जो वीडियो आया है उससे मुझे तो यही समझ आया की हमें अपना ब्लॉग बंद कर देना चाहिए । अगर हम blogspot पर काम कर रहे है तो हमे custom डोमेन भी नही लेना चाहिए,कुल मिलाकर आपका यही यही कहना है कि worldpress पर हमे काम करना चाहिए । blogspot न तो काम करना है और ना ही उसको कस्टम डोमेन में चेंज करना है। या तो बात को आप अच्छी तरह समझाइये या हमें यह कह दीजिये की हम आपकी कोई सहायता नही करेंगे। आप वीडियो में आये और धमकी सी देकर चले गए ये अच्छी बात नही है सर , मेरा दिमाग पूरी रात खराब रहा ,अंत में सीधी सी बात यही है कि ब्लागस्पाट पर मैं जो काम कर रहा हूँ उसके लिये मुझे कस्टम डोमेन लेना चाहीये या नही । बस इतना बता दीजिये । थैंक्स सर

  12. Sir wordpress sign up me ye problem aa rhi hai how to fix it.
    Use a different email address. This email provider blocks some of our emails.

  13. wordpress signup karna kaha par hota hai ? aap kahi free wale wordpress.com par to nhi gye hai ? wait . mai iske regarding video bana deta hu taki aap logo ka confusion dur ho jayega

  14. सर आपसे बाते करते करते भाई जैसा रिश्ता हो गया है । हूँ तो आपसे बड़ा पर पर गुरु मानने के लिए उम्र नही ज्ञान जरूरी होता है । आपका वीडियो देखा पसंद आया । like भी कर दिया,मुझे लगता है जितने मैंने सवाल पूछे उतने में तो बनवा लेता ,और कमाई भी शुरू कर देता , जरूर शुरू कर देता पर क्या करूँ इतनी समझ नही थी अब होने लगी है, सवाल पुछु या नही यही सोच रहा हूँ आप एक वीडियो और बनाइये जिसमे वेब होस्टिंग व् डोमेन कहाँ से ले व् कितना अमाउंट लगेगा इन सब पर।
    थैंक्स सर ।

  15. Your Welcome, waise mera ek hi maksad hai ki apne India ke aise log jinke paas real me knowledge hai unhe knowledge ke layak money bhi earn kare. agr mere help karne se agr kisi ko faydaa milta hai to mai jrur krunga waise ab aap is post ke badle dusre post par comment kriyega kyoki ye post me comment bahut jyda ho gya hai. ya aap video ke niche comment krke bhi puchh sakte hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *