Mobile Se Email ID Kaise Banaye? हिंदी में सीखिये

अगर आप भी अपने मोबाइल से ईमेल ID बनान चाहते है तो इस पोस्ट को अच्छे से पढियेगा क्योकि इसमें मै स्टेप पहले बताऊंगा फिर उस स्टेप को कैसे करते है वो डिटेल्स में बताऊंगा OK.

Mobile Se Email ID Kaise Banaye?

  • Gmail Par Mobile Se Email ID Banane Ka Tarika
  • Step 1 – Open Web Browser
  • Step 2 – Open Google
  • Step 3- Click On Gmail
  • Step 4- Click On “Create An Account”
mobile se email id banane ka tarika

Email ID Banane Ka Tarika

दोस्तों, अगर इस इन्टरनेट की दुनिया में अगर आपके पास मोबाइल नहीं है तो आप modern ज़माने में नही है और अगर मोबाइल है भी लेकिन अगर आपके पास खुद का email id नही है तो आप इन्टरनेट की दुनिया में बहुत कुछ सीखेंगे तब आगे बढ़ पाएंगे |

इसलिए आज मै आपको step by step सिखाऊंगा की आप कैसे खुद का ईमेल id बना सकते है लेकिन उससे पहले कुछ बाते आपके साथ शेयर करना चाहता हूँ|

आज अगर कोई भी काम इन्टरनेट पर करना चाहते है तो हर step पर आपको किसी न किसी वेबसाइट पर खुद को register करना पड़ता है ऐसे में हर जगह ईमेल id की जरूरत पड़ती है |

email id आपके घर के address की तरह होती है जैसे कोई भी चीज अगर post से भेजी जाती है तो उसमे आपके घर का address जरुर लिखा रहता है वैसे ही इन्टरनेट की दुनिया में खुद का email id होना बहुत जरूरी है ताकि लोग आपसे contact कर सकते है कोई भी सुचना दे सके|

वैसे तो बहुत सारी वेबसाइट है जहाँ पर free में email id बना सकते है लेकिन जैसा की आप सभी जानते है की सबसे ज्यादा एंड्राइड के इस्तेमाल करने वाले लोग है इसलिए आज इस पोस्ट में आपको मै gmail पर email कैसे बनाते है वो सिखाऊंगा |

Email ID Kaise Banaye?

email id बनाने के लिए सबसे पहले आप google.com को खोलिए और उसके बाद सबसे ऊपर में right corner पर gmail लिखा होगा use खोले|

email id kaise banaye

अब इसके बाद जब ईमेल का पेज आएगा तो वहा पर आप आप निचे में देखेंगे की create new account लिखा होगा अब उसको आप खोलियेगा तब आगे बढ़ पाएंगे |

email kaise banaye

अब आप जैसे ही create new account पर जायेंगे तो आपको एक अलग पेज दिखेगा जहा पर आप सब details भरेंगे  जैसे की नाम date of birth , मोबाइल नंबर etc.

mobile se email id kaise banaye

दोस्तों एक बहुत ही important चीज आपको बतानी है की जब आप username create करेंगे तो ऐसा होना चाहिए जो अब तक gmail पर नही बना होगा क्योकि ये username ही आपका email id बनेगा जैसे की अगर किसी ने [email protected] बना लिया तो इसमें उसका username abcd है और अब फिर इस दुनिया में कोई दूसरा [email protected] नही बना पायेगा |

जहाँ पर create password है उसमे एक बार password type करने के बाद confirm your password का option आएगा तो उसमे फिर से वही password type करना है जो ऊपर में किये होंगे , ऐसा इसलिए किया जाता है की आपको सच में याद रहे की आप जो password डाले है वो एकदम सही है |

Read Also : What Is Spam Mail In Gmail कैसे रोके इसे

फिर आता है your current email address जिसमे आपको वो ईमेल भरना है जो आपके किसी जान पहचान वाले का हो और आपको उसपर विश्वास हो तभी ऐसा करे क्योकि कभी future में अगर गलती से password भूल भी गये तो उसी ईमेल को recovery के लिए इस्तेमाल में लिया जायेगा  और आपका ईमेल का password भी एकदम safe रहेगा |

अब तो आप समझ गये होंगे की Email ID Kaise Banaye?

More from this stream

Recomended Posts For You

ITR File नहीं करने पर क्या होगा? Rs.5000 Fine कितना जुर्माना ?

क्या आप जानते है कि अगर आपने ITR फाइल नहीं किया तो इसका ख़ामियाजा बहुत ज़्यादा भुगतना पड़ेगा आपको इसलिए कुछ समय देकर इस...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में What is TDS

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...