अकसर आपको ये सुनने को मिलेगा की आप ब्लॉग बना कर पैसे कमा सकते है और ये भी की blogspot पर फ्री ब्लॉग बनता है फिर तो आप सोचते होंगे की blogspot kya hai या blogger क्या होता है तो इस पोस्ट को पढ़िए आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी
दोस्तों, आप जब भी गूगल पर कोई सवाल का जबाब खोजते है तो या संभवना है की maximum सर्च कर रिजल्ट जो होगा वो किसी न किसी ब्लॉग पर ही मिलेगा जैसे की अभी आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है means आप मेरे ब्लॉग को पढ़ रहे है |
जब ब्लॉग की बात आती है तो ब्लॉग क्या है मैंने इसपर डिटेल्स पोस्ट लिखा है वो जरुर पढियेगा खैर पॉइंट पर आते है क्योकि आपको ये समझना की आखिर blogspot या blogger क्या होता है तो चलिए समझते है
Blogspot Kya Hai?
Blogspot , गूगल के द्वारा फ्री ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म है जहाँ पर कोई भी आदमी जिसके पास सिर्फ gmail है फ्री वाला उसका इस्तेमाल करके एक फ्री ब्लॉग बना सकता है |

असल में अगर आप blogspot वाला ब्लॉग बनाना चाहेंगे तो आपको उसके लिए कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे |
Blogspot पर ब्लॉग कैसे बनाये ?
- सबसे पहले आप blogger.com पर जाये
- इसके बाद अपने gmail ID से लॉग इन करे
- इसके बाद न्यू ब्लॉग बनाने के लिए आपको डैशबोर्ड मिलेगा जहा से न्यू ब्लॉग create कर सकते है
अब आप सोचते होंगे की जब blogspot ब्लॉग बनानी है तो ऐसे में blogger.com पर क्यों जाये?

इसका जबाब ये है की blogger.com ब्लॉग बनाने का प्लेटफार्म है लेकिन जब आपका ब्लॉग live मतलब रनिंग में होगा तो उसका URL means लिंक जो होगा उसका जो फाइनल डोमेन होगा वो blogspot होगा |
मान लीजिये की आपने अपने ब्लॉग का नाम abcd रखा है और फाइनल ब्लॉग का लिंक या यूआरएल जो होगा वो abcd.blogspot.com या abcd.blogspot.in होगा
मतलब ये की आपको फ्री में main डोमेन कभी नही मिलेगा बल्कि सिर्फ subdomain ही फ्री में होगा अब आप सोचते होंगे की यार ये डोमेन और subdomain का क्या लफड़ा है ? इसलिए इसे जरुर पढ़े की :-
SubDomain क्या होता है
SubDomain का मतलब domain के निचे वाले एक निचले level का डोमेन यूआरएल जो होता है यूज़ subdomain कहते है , इसको एक example से समझते है
आप इस ब्लॉग मतलब की techaj.com पर ये आर्टिकल पढ़ रहे है तो ऐसे में ये techaj.com एक domain name हुआ जिसे main domain कहते है लेकिन यहीं पर अगर मै एक अलग level मतलब की abcd.techaj.com वाले डोमेन को create करने के बाद एक्टिव कर दूंगा तो ऐसे में abcd जो होगा वो techaj.com का subdomain होगा इसी तरह blogspot.com एक डोमेन name होता है जबकि abcd.blogspot.com एक subdomain होता है
अब तो आप समझ ही गये होंगे की आखिर blogger.com पर जब आप ब्लॉग बनायेंगे तो blogspot पर subdomain मिलेगा
Blogspot.in पर अब ब्लॉग काम नही करेगा क्यों?
दोस्तों, अपने इंडिया से जो लोग ब्लॉग बनाये होंगे उनके लिए एक अलग subdomain जिसे रीजनल डोमेन कहते है वो फ्री में मिलता था जैसे की अगर आपने blogspot पर ब्लॉग बनाते है तो abcd.blogspot.com और उसके साथ abcd.blogspot.in ये दोनों यूआरएल फ्री में मिलता था और आपको जो डोमेन खाली मिलता था चाहे वो .com वाला हो या .in वाला आप अपने सहूलियत के अनुसार ले लेते थे और आप इस तरह फ्री में blogspot पर ब्लॉग बना लेते थे
इस blogspot.in पर अपने इंडिया से लगभग 40 लाख फ्री ब्लॉग run कर रहा था लेकिन गूगल ने इस सब फ्री वाले ब्लॉग को एक झटके में ख़त्म कर दिया इसका कारण ये है की Google ने अपने domain blogspot.in को sell कर दिया है वो भी सिर्फ 4.5 लाख रुपया के लगभग में जिसे एक इंडियन कंपनी ने ही ख़रीदा है
अब इस deal होने के बाद जितने लोगो का ब्लॉग blogspot.in subdomain पर run कर रहा था वो सब बंद हो चूका है
blogspot.com वाले का क्या होगा?
अगर आपका ब्लॉग blogspot.in पर होगा तो आप उसको access नही कर सकते है लेकिन अगर आपका ब्लॉग blogspot.com पर है तो अभी आपको कुछ भी दिक्कत नही होगा लेकिन इसकी कोई गारंटी नही है की कब क्या हो जाये इसका कारण ये है की आप अपने ब्लॉग बनाने के लिए न ही डोमेन के लिए पैसा खर्च कर रहे है और न ही hosting के लिए पैसा दे रहे है ऐसे में ये पूरी तरह गूगल पर depend है की वो आपको फ्री में सर्विस दे या नही दे |
अब आपके लिए क्या बेहतर होगा ?
अगर आप सीरियस में ब्लॉग बना कर पैसा कमाना चाहते है तो आपके लिए बेहतर होगा की आप एक डोमेन नाम जरुर खरीद लीजियेगा क्योकि डोमेन नाम के लिए कोई ज्यादा पैसा तो खर्च करना नही होता है
आप बस 700 से लेकर 800 रुपया में एक साल के लिए डोमेन नाम खरीद सकते है और कमाल की बात ये है की कभी कभी ऑफर के तहत .com डोमेन नाम सिर्फ 99 रुपया में भी मिल जायेगा इसलिए आपके लिए ये सही रहेगा की आप खुद का डोमेन name खरीद कर फिर blogspot पर ब्लॉग बनाये ताकि कभी भी गूगल कुछ भी decision लेगा तो आपके ब्लॉग को कोई नुकसान नही होगा
आपको सिर्फ इतना करना होगा की आपके ब्लॉग का जो भी पोस्ट है उसको एक्सपोर्ट करने के बाद एक hosting लेकर अपना wordpress ब्लॉग बना कर उसको उसमे इम्पोर्ट कर देना है इसके बाद सब कुछ पहले जैसा ही रहेगा और आपको कभी भी कोई नुकसान नही होगा
फ्री ब्लॉग से नुकसान क्या होता है ?
अगर आप अभी भी इस न्यूज़ के बाद फ्री ब्लॉग के चक्कर में है तो आपको कुछ नही कह सकता हूँ क्योकि मान लीजिये की आपने अपना ब्लॉग फ्री में बना तो लिया लेकिन एक साल तक मेहनत करने के बाद अगर कोई ऐसा decision आ जाता है तो फिर क्या करियेगा इसलिए बेहतर यही होगा की आप कम से कम domain ले लीजिये ताकि आपका पूरा कंट्रोल रहेगा और इसके लिए मैंने पूरी डिटेल्स में आपके लिए एक विडियो बना चूका हूँ उस विडियो को देखिये ताकि आपके मन में जो भी सवाल होगा उसका जबाब मिल जायेगा और फिर आप कहेंगे wow!
Bahut hi umda jawab diya he bhai…v gud.
Hello an amazing article can you tell me how long does it take to get traffic on your website
Hello an amazing article can you tell me how long does it take to get traffic on I saw your video on YouTube and I really like the way you explain
WordPress blog ke liye koi achi theme btaiye