Blog Kya hai ? हिंदी में सीखे
मेरे प्यारे दोस्तों, आप ब्लॉग के बारे में जानना चाहते है क्योकि अभी blogging का जमाना आ चूका है ऐसे में अगर आप ये जानना चाहते है की ब्लॉग क्या होता है तो आप एकदम सही जगह आये है क्योकि आज के इस पोस्ट में ये बताऊंगा की असल में ब्लॉग क्या है |
Blog, इसको वेबसाइट भी कह सकते है जैसे की अभी ये वेबसाइट www.techaj.com है लेकिन ये मेरा अपना ब्लॉग है | देखिये ऐसे समझिये की आपके अंदर कोई न कोई ऐसी बात जरुर होगी जिसे आप दुनिया के सामने रखना चाहते होंगे और ये चाहते होंगे की लोग आपकी बात को सुने तो आपके पास सोशल मीडिया है और खुद का वेबसाइट भी |
अब आप सोचते होंगे की यार सोशल मीडिया जैसे facebook या twitter है इसपर तो free में अपनी बात रख सकते है फिर खुद का वेबसाइट क्यों बनाये ? और आपका सोचना एकदम सही है लेकिन मेरे दोस्त, बात ये है की अगर आपका खुद का वेबसाइट होगा जहाँ सब कुछ आपके control में होगा |
अब मान लीजिए की आपने खुद का वेबसाइट बना भी लिए तो इससे क्या होगा ? normal वेबसाइट की तरह इनफार्मेशन सिर्फ लिख दीजियेगा तो इससे लोग आपके आर्टिकल को ही पढेंगे क्योकि आज के समय लोग हर आर्टिकल के बाद उनकी अपनी प्रतिक्रिया देना चाहते है मतलब की अपना comment लिखना चाहते है तो ये कैसे होगा ??
अब आईये main point पर की , ऐसा वेबसाइट जहाँ पर आप अपने दिल से किसी भी पॉइंट पर पोस्ट लिखते है और फिर पढने वाला भी अपना comment लिख कर प्रतिक्रिया दे सकते उसको ब्लॉग कहते है |
एक और बात ब्लॉग पर जितने भी पोस्ट होता है सब लेटेस्ट पहले होता है , मतलब की पहले वो पोस्ट होगा जो सबसे लास्ट में लिखा गया हो जैसे की आज अगर कोई पोस्ट लिखेंगे तो पहले आज का पोस्ट दिखायेगा और बाकि पुरानी पोस्ट को बाद में दिखाएगी |
अब आप ये भी पूछ सकते है की ब्लॉग क्या है ये तो जान गये लेकिन ब्लॉग में लिखा क्या जाता है ?
दोस्तों, जैसे की आपकी किसी एक फील्ड में एक्सपर्ट है या आप ऐसे टॉपिक के बारे में खुद से लिख सकते है जो आपके दिल से निकले तो वो चीज आप लिख सकते है |
जैसे मै एक इंजिनियर हूँ इसलिए technical article पोस्ट करते रहता हु और सब आर्टिकल मै अपने दिल से लिखता हूँ ताकि ऐसी फीलिंग हो की आप मेरे दोस्त है और उसी अंदाज में लिखता भी हूँ |
Ye bhi padhe : Blog Blogging Aur Blogger Me Kya Difference Hai
ब्लॉग में क्या क्या होना चाहिए ?
ब्लॉग में सबसे पहले तो आपके पोस्ट के निचे कमेंट option जरुर होनी चाहिए ताकि अगर किन्ही लोगो को कोई बात पूछनी हो या कुछ सलाह देनी हो तो वो लिख सके दूसरी बात शेयर का option जरुर दीजिये ताकि अगर किन्ही लोगो को कोई चीज पसंद आये तो अपने दोस्तों के साथ भी आसानी से शेयर कर सके |
अब तो आप समझ चुके होंगे की Blog Kya hai
Blog Kya hai ? ब्लॉग क्या होता है ?
ब्लॉग भी वेबसाइट की तरह ही होता है लेकिन यह सिर्फ वेबसाइट से अलग इसलिए होता है क्योकि ब्लॉग पर आप अपने निजी विचार को लोगो तक पंहुचा सकते है |
ब्लॉग पर जो भी author होते है वो अपने विचार को अपने ढंग से लिखते है , आजकल हर एक कंपनी या पोपुलर लोग अपना ब्लॉग लिखते है क्योकि जब से अपने देश में इन्टरनेट क्रांति आई है तब से लोग इन्टरनेट पर कुछ न कुछ हमेशा सर्च करते रहते है |
जब आप अपना खुद का ब्लॉग लिकते है तो आप अपने मन से लिख सकते है और अब तो लोग ब्लॉग्गिंग को अपना करियर भी बना लिए है, जैसे मै खुद अपन टेक्नोलॉजी और फाइनेंस से रिलेटेड बहुत सारे ब्लॉग चलाता हूँ |
अगर आप भी जानना चाहते है की ब्लॉग से कितना पैसा कमा सकते है तो यहाँ जरुर पढ़े
वैसे अब तो आप अच्छे से समझ भी गये होंगे की ब्लॉग क्या होता है |
कुछ जरूरी पॉइंट्स जिसके बारे में आपको जानना जरूरी है जैसे की :-
ब्लॉग एक वेबसाइट की तरह ही होता है जहाँ पर अपना विचार आप लिख कर दुनिया से सामने रख सकते है
ब्लॉग आप फ्री में भी बना सकते है लेकिन अगर आप फेमस है या ब्लॉग से पैसा कमाने की सोचते है तो आपको ब्लॉग खुद से बनानी चाहिए
हाँ, आप चाहे तो ब्लॉग से पैसे भी कमा सकते है
ब्लॉग से आप लाखो रुपया हर महीना कमा सकते है