Blogging Kaise Kare ?(2021) सिर्फ ये 5 चीज करते ही सफल होंगे

blogging kaise kare

Blogging kaise kare ? क्या आप भी ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते है ?

जब आप बड़े हुए तो आपके मन में सबसे पहले जरुर ख्याल आया होगा की यार अगर पॉकेट में पैसे होता तो दोस्तों के साथ पार्टी मनाता या अपनी मनपसंद चीज खरीदता लेकिन जब पेरेंट्स से पैसे मांगने पड़ते है तो हर चीज का हिसाब देना होता है ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये की आखिर पैसे कैसे कमाये ?

Blogging Kaise Kare ?

  • सबसे पहले किस टॉपिक पर ब्लॉग बनाना है उसका चुनाव करे
  • अब आप ये सोचे की आप किस प्लेटफार्म पर ब्लॉग बनायेंगे
  • अब आप एक domain name खरीद ले
  • जिस प्लेटफार्म को चुनेंगे उसके अनुसार अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी से वेब होस्टिंग खरीद ले
  • अगर आप WordPress पर ब्लॉग बनायेंगे तो बहुत आसान होगा
  • अब आप वर्डप्रेस को इनस्टॉल करे
  • अपने टॉपिक के अनुसार आर्टिकल लिखना शुरू करे
  • अजब पोस्ट लिखे तो ध्यान रखे यूजर के साथ साथ सर्च इंजन के अनुसार आर्टिकल को ऑप्टिमाइज़ करे
  • ऑप्टिमाइज़ कैसे किया जाता है इसके लिए मेरे techaj.com को रेगुलर विजिट करे
  • अब आपका ब्लॉग तैयार है , वैसे निचे लिखे सभी बातों को जरुर पढ़े आपको बहुत हेल्प करेगी ये पोस्ट

Online Paise Kaise Kamaye ?

जब भी आपके मन में ये आता होगा की यार पैसे कैसे कमाये तो सबसे पहले जबाब आता होगा की कोई अच्छी जॉब कर लेते है लेकिन जब आप जॉब करेंगे तो और भी दुसरे काम को कैसे करेंगे ?

क्या आप जॉब करके दुसरे काम को कर सकते है ?

इसका जबाब है की जॉब करेंगे तो आपको हो सकता है की 9 to 5 time table के अनुसार काम करना पड़े और ऐसे में आपके आगे की education और ड्रीम पर असर पड़ सकता है और दूसरी बात की जरूरी नही की तुरंत आपको जॉब हो भी जाये इसलिए इससे बेहतर होगा की कोई बिज़नस ही कर ले लेकिन कम age में बिज़नस करने के लिए कोई भी पेरेंट्स पैसे नही देते है क्योकि वो यही कहेंगे की अभी उम्र नही है ऐसे में आप के लिए कम पूंजी में कोई बिज़नस स्टार्ट करने का आईडिया खोजना ही बेहतर होगा और आपके लिए ये ब्लॉग्गिंग बेहतर option हो सकता है |

कम पूंजी वाला बिज़नस ( Low Investment)

blogging kaise kare

कोई भी बिज़नस बिना पूंजी लगाये मतलब की बिना investment के नही हो सकता है और अगर दुसरे बिज़नस की बात करे तो उसमे लाखो रुपया लगता है लेकिन मैंने ये कहू की सिर्फ 1000 ( एक हज़ार ) रुपया से ही आप अपने बिज़नस को स्टार्ट कर सकते है तो आपको झटका लगेगा की यार ये कैसे संभव है ?

कम पूंजी वाला बिज़नस कैसे करे ?

देखिये ऐसे तो बहुत सारे बिज़नस आईडिया है लेकिन अगर ऑनलाइन बिज़नस की बात करे तो ऑनलाइन में आप कम पूंजी (investment ) से भी स्टार्ट कर सकते है लेकिन आपको इस बिज़नस में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी ताकि दुसरे से आगे निकल सके क्योकि जिस बिज़नस में कम पूंजी लगती है उसमे ज्यादा कम्पटीशन होता है और आगे वही निकलता है जो सबसे बढ़िया तरीके से मेहनत करता है |

Online business ideas

blogging kaise kare shuru kaise kare

दोस्तों, आज के तारीख में ecommerce का बिज़नस बहुत आगे बढ़ रहा है लेकिन इ कॉमर्स में बहुत पैसा investment करना पड़ता है लेकिन अगर आप ब्लॉग्गिंग को बिज़नस के तरह करेंगे करेंगे तो इसमें आगे बहुत growth है क्योकि आने वाले समय में ऑनलाइन यूजर बहुत ज्यादा होंगे इसलिए आप ब्लॉग्गिंग को स्टार्ट कर सकते है और इसमें तो पूंजी भी बहुत कम लगता है क्योकि इसके लिए शुरुआत में सिर्फ domain name और web hosting लेना पड़ता है |

ब्लॉग्गिंग के लिए आपके पास एक fully वोर्किंग ब्लॉग होना चाहिए जिसपर आप अपने आर्टिकल जिसे पोस्ट कहते है उसको लिख सके |

जब आप ब्लॉग बना लेंगे तो आप खुद को ब्लॉगर भले कह सकते है लेकिन ब्लॉग्गिंग कैसे करेंगे ? इसके लिए करना क्या पड़ता है ?

blogging start kaise kare

मेरा एक करीबी दोस्त में एक बार मुझसे पूछा था की अजय यार ब्लॉग्गिंग कैसे करे तो मैंने उसे आसान भाषा में बताया था की इसके लिए एक domain name खरीद लो और एक web hosting इसके बाद ब्लॉग्गिंग कर सकते हो और उसने ऐसा ही किया लेकिन फिर भी उसको समझ नही आयी और बार बार मुझसे यही पूछता था की यार , ब्लॉग तो बना लिया सेटअप कर लिया और run भी कर रहा है लेकिन आगे क्या करू ?

हो सकता है की आपका भी यही सवाल होगा की ब्लॉग setup हो जाने के बाद क्या करे और कैसे करे ?

देखिये दोस्तों जब आपका ब्लॉग स्टार्ट हो जाता है तो उसके बाद आपको ये सोचना होता है की आप किस टॉपिक पर ब्लॉग लिखेंगे ?

ब्लॉग किस टॉपिक पर लिखे

मैंने बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर को देखा है की खुद ब्लॉग्गिंग के फील्ड में एक्सपर्ट नही है लेकिन किसी के भी टॉपिक को कॉपी करके खुद के ब्लॉग पर लिखते है लेकिन मुझे एक बात बताईये की अगर आप किसी के ब्लॉग को कॉपी कर भी लेंगे तो ऐसे में क्या आपका ब्लॉग सफल होगा ?

सिर्फ कॉपी करने से कुछ नही होगा उल्टा फ्यूचर में original writer आपके कंटेंट को हटवा भी सकता है क्योकि बहुत बार दुसरे लोग ने मेरे ब्लॉग का कंटेंट कॉपी किया था तो मैंने उसको हटवा दिया था |

इसलिए आप अपना खुद का आर्टिकल लिखे और कोई भी आर्टिकल लिखने से पहले उसपर कुछ रिसर्च जरुर करे |

वैसे तो मैंने आपको time to time ब्लॉग्गिंग कैसे करे और कैसे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाये इसके लिए video और ब्लॉग आर्टिकल लिखता रहूँगा तब तक कुछ और भी पॉइंट्स है उसके बारे में पढ़िए |

Blogging Full Time or Part Time?

यह सवाल अपने आप में बहुत बड़ा है की ब्लॉग्गिंग full time करे या part time करे ? क्योकि या depend पूरी तरह आप पर करता है और आपके सिचुएशन पर भी करता है क्योकि आपकी क्या सिचुएशन है ये तो मै नही जनता हु लेकिन मै अपनी बात बताऊ तो अब मै full time ब्लॉगर हूँ और मैंने ब्लॉग्गिंग को ही अपना करियर आप्शन बनाया हूँ और ब्लॉग्गिंग को मै एक बिज़नस की तरह करता हूँ|

Read Also : Blogging Full Time or Part Time In Details

अगर आप फ़िलहाल कोई जॉब कर रहे है तो आप जॉब मत छोडिये उसके बदले आप रोज 2 से 3 hour ही ब्लॉग को सफल बनाने में लगाईयेगा बाकी time अपने जॉब पर ध्यान दीजियेगा लेकिन जैसे जैसे आपको ये अहसास हो की ब्लॉग से अच्छा खासा पैसा आना स्टार्ट हो गया है तब आप ब्लोगिंग को full time करियर option के रूप में रख सकते है |

Blog kaise banaye

जब आप ये जानना चाहते है की आखिर ब्लोगिगंग कैसे करे तो ऐसे में ब्लॉग setup करना भी तो आपको सीखना पड़ेगा क्योकि बिना ब्लॉग के ब्लॉग्गिंग कैसे करेंगे आप ? और जब इसको setup करने की बारी आएगी तो आप मुझसे एक ही सवाल करेंगे की

ब्लॉग कैसे बनाये ? Blog Start Kaise Kare

एक ब्लॉग बनाने के लिए मैंने पहले ही बोला था की सबसे पहले एक domain name खरीदा जाता है और उसके बाद web hosting खरीदा जाता है फिर domain name को web hosting से connect किया जाता है ताकि website run करे |

अगर example की बात करे तो मेरा पोपुलर ब्लॉग techaj.com है जिसपर आप यह पोस्ट पढ़ रहे है , और इसका domain नाम techaj.com है और web hosting अलग से खरीदा हूँ जिसे सर्वर भी कहते है फिर मैंने अपने techaj.com को अपने सर्वर से connect कर दिया ताकि जो भी फाइल होगा उसको दुनिया का कोई भी आदमी एक्सेस कर सकता है , जैसे इस पोस्ट पर जो भी चीज पढ़ रहे है वो सब के सब सर्वर पर है मतलब की जो भी text या images है वो एक webpage के रूप में है और उसको सर्वर पर host किया हुआ हूँ जिसके लिए मुझे हर महीने के हिसाब से एक साल का पैसा पहले ही paid करना पड़ा |

Read Also : .COM or .IN Which is better ?

जब आप domain नाम खरीद लेंगे तो उसके बाद कोई ब्लॉग्गिंग script जैसे की wordpress को इनस्टॉल करना पड़ेगा ताकि आपके लिए एक रेडीमेड platform तैयार हो जाये और सभी CMS (Content Management System) का काम आसानी से कर सकेंगे जैसे की पोस्ट लिखना और उसको edit करना और फिर publish करना |

ब्लॉग्गिंग से related बहुत सी जानकारी आपके लिए जरूरी है लेकिन उस सभी को एक पोस्ट में cover नही किया जा सकता है और उसके लिए मैंने ब्लॉग्गिंग category वाले बहुत सारे पोस्ट लिखा हूँ उसको जरुर पढ़िए और फ्यूचर में भी लिखूंगा इसलिए आप रेगुलर इस ब्लॉग को विजिट करते रहे |

अगर आपको ये जानकारी काम की लगी हो तो अपने दोस्तों को जरुर शेयर करे ताकि उनको भी जानकारी मिले की Blogging Kaise Kare

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

9 thoughts on “Blogging Kaise Kare ?(2021) सिर्फ ये 5 चीज करते ही सफल होंगे

  1. Sir mujhe thoda hi mobile or laptop ke bare mein jankari hai main abhi ek chhoti si private sector mein job karta hun mujhe bhi kuchh online earning karna chahta hun isliye mujhe ap jaise director se kuch advice lena tha Taki main bhi apne future or family ke liye kuchh kar sakun

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *