SEO कैसे करे ? 7 On Page SEO Tips सीखे हिंदी में आसानी से

अगर आप भी अपने ब्लॉग पर विजिटर को बढ़ाना चाहते है तो ऐसे में आपको अपने ब्लॉग का SEO करना होगा और अगर आप ये नही जानते है की SEO कैसे करे तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए ताकि आपको जानकरी मिलेगी और आप भी अपने ब्लॉग पर भर भर के विजिटर ला सकते है |

ब्लॉग बनाना बहुत बड़ी बात नही है बल्कि ब्लॉग बनाने के बाद जो भी आप आर्टिकल या पोस्ट लिखे है उसको पढने के लिए अगर यूजर ही नही आये तो ? मान लीजिये आपने कोई ब्लॉग पोस्ट लिखा जो की आर्टिकल बहुत ही quality पोस्ट है लेकिन उस पोस्ट पर एक दिन में मुश्किल से 1 या 2 लोग देखने आये तो इससे आपको क्या मिलेगा ?

चूँकि ब्लॉग दो कारणों से बनाया जाता है , एक है की दिल से कुछ दुनिया के सामने रखना चाहते है और दूसरा होता है की फेमस के साथ साथ ब्लॉग से पैसे भी कमाए और इन दोनों केस में आपके लिए जरूरी है की आपके लिखे पोस्ट को लोग पढ़े इसलिए आपके लिए ये जरूरी है की आप अपने ब्लॉग पोस्ट का seo जरुर करे |

SEO कैसे करे ?

SEO का full form होता है Search Engine Optimization इसका मतलब ये हुआ की अपने पोस्ट को ऐसे लिखे जिससे को सर्च इंजन को पसंद आये और उसे लगे की आपका कंटेंट बढ़िया है और दुनिया के यूजर के सामने दिखानी चाहिए |

seo kaise kare

दोस्तों, SEO में बहुत कुछ होता है जैसे की :-

  • On Page SEO Kaise Kare
  • Off Page SEO Kaise Kare
  • YouTube SEO Kaise kare
  • Blogger Ka SEO Kaise Kare
  • On Page kyo jruri है यही सब आप सीखेंगे

सबसे पहले आपको कुछ जानकरी दे देता हूँ की अगर आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन में नंबर 1 पर रखना चाहते है तो ये ध्यान में रखे की कंटेंट बहुत ही अछि क्वालिटी का होना चाहिए उसका कारण ये है की अगर कभी गलती से आपका ब्लॉग का कोई एक पोस्ट रैंक हो गया और कंटेंट बढ़िया नही होगा तो बाद में गूगल जैसे सर्च इंजन आपके पेज को तुरंत पीछे कर देगा |

इसलिए आपके लिए SEO के लिए आर्टिकल लिखते समय ये भी ध्यान रखे की आपके पोस्ट को यूजर जब पढ़े तो उनको फायदा जरुर मिले |

वैसे तो SEO के लिए बहुत सारे चीजो को ध्यान में रखना होता है जैसे की backlinks या web hosting की quality इत्यादि लेकिन इस पोस्ट में off page नही बल्कि On Page SEO सीखेंगे |

On Page SEO Kaise Kare

  • टाइटल में कीवर्ड का उपयोग जरुर करे
  • कीवर्ड रिसर्च करे
  • ऑल्ट टैग इमेज में जरुर इस्तेमाल करे
  • पोस्ट permalink में कीवर्ड इस्तेमाल करे
  • H2 मतलब हैडिंग इस्तेमाल करे और कीवर्ड लगाये
  • Interlink जरुर करे
  • Outbond लिंक जरूरी हो तो जरुर लगाये etc. अब इस नही चीजो को एक एक करके समझते है OK?

यह भी जाने : Keyword Research क्या होता है ? वैसे आप मेरे video को भी देख कर समझ सकते है की ये क्या होता है |

seo कैसे करे

Blog Post On Page SEO Kaise Kare

Keyword Research Kare

जब भी किसी भी टॉपिक पर आप पोस्ट लिखे तो उसे लिखने से पहले कीवर्ड रिसर्च जरुर करे क्योकि अगर बिना कीवर्ड रिसर्च किये आप पोस्ट लिख्नेगे तो इसकी कोई गारंटी नही की आपका पोस्ट गूगल में रैंक होगा इसलिए आपको किसी भी ब्लॉग पोस्ट को लिखने से पहले प्रॉपर keyword research जरुर करे

Write Keyword In Title

आप जब भी ब्लॉग पोस्ट लिखे तो आपका जो main keyword होगा उसको अपने ब्लॉग पोस्ट के टाइटल में जरुर लिखे ये आपके लिए जरूरी है और एक बात ये की जब भी टाइटल लिखे तो उसको भी स्मार्ट तरीके से लिखे ऐसा नही की सिर्फ कीवर्ड को ही उठा के लिख दिए ऐसी गलती आप नही करियेगा बल्कि आप एक अच्छे लेखक की तरह केवोर्ड को एक हैडिंग के रूप में लिखे |

Enter ALT Tage In Image

आप अगर अपने ब्लॉग पोस्ट में पिक्चर / इमेज का इस्तेमाल कर रहे है तो ये ध्यान दीजियेगा की आप अपने इमेज के alt tag में keyword से related जरुर लिखे वैसे आप alt tag में वही लिखे जो इमेज में दर्शाया गया होगा मतलब की alt tag गूगल इमेज सर्च को ये बताएगा की ये इमेज किस चीज से related है उसके लिए आप alt tag जरुर मेंशन करे

पोस्ट permalink में कीवर्ड लिखे

आप जब भी अपना ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो उस particular पोस्ट का एक लिंक होता है और उस लिख को ही permalink कहते है तो ऐसे में जो लिंक create होगा उसको edit करके आप उसके कोशिश करियेगा की कीवर्ड insert कर दे ताकि आपको seo फैक्टर में मदद मिलेगी

कीवर्ड अपने हैडिंग में डाले

जब भी आप कोई पोस्ट लिखते है तो उसमे हैडिंग तो होगा ही और वो हैडिंग H2 या H3 में होगा तो जब भी H2 हैडिंग लिखे तो कम से कम एक हैडिंग ऐसा होना चाहिए जिसमे की कीवर्ड लिखा हुआ हो

ब्लॉग पोस्ट Interlink

अपने पोस्ट को internlink जरुर करे जैसे की आप इस पोस्ट पर पढने आये तो बहुत सारे ऐसे मेरे पहले से लिखा हुआ पोस्ट है जिसको आप जब तक सर्च नही करते तब तक आप नही पढ़ सकते थे लेकिन मैंने आपके काम को आसान करने के लिए अपने जरूरी टॉपिक को लिखे हुए पोस्ट से लिंक कर दिया हूँ ताकि अगर आपको जरूरत होगी तो आप उसको आसानी से ढूढ़ कर पढ़ सकते है

वैसे बहुत कुछ है जिसको आपको सीखना है जैसे की आगे जा कर OFF Page SEO भी सीखनी होगी लेकिन फिलाहल ये बताईये की क्या आपको ये SEO कैसे करे पोस्ट अच्छी लगी ? कमेंट में जरुर बताईये और अपने सवालों को भी लिखिए ताकि जबाब दूंगा

More from this stream

Recomended Posts For You

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया

DMI Finance को RBI ने बैन क्यों किया जानते है? Why RBI banned DMI Finance? हाल ही में RBI ने चार कंपनी को नये...

Franchise क्या है ? किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी कैसे ले ? पूरी जानकारी

क्या आप जानते है की आप किसी कंपनी का फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है और Day 1 से इनकम आना शुरू...

1 दिन में 5000 रुपया कैसे कमाए? जरुर पढ़े

क्या आप 1 दिन में 5000 या 10000 कैसे कमाए ये जानना चाहते है ? अगर आप एकदम सही तरीके से कमाना चाहते है...

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...