सबसे पहले आपको SEO का full form बता देता हूँ, इसका full form – Search Engine Optimization होता है और इससे आपको समझ में आ जाता है की ये Search Engine से related term है इसलिए अब इसके बारे में अगर पूरी जानकारी चाहिए तो आप पुरे पोस्ट को जरुर पढियेगा |
SEO Kya hai
दोस्तों, Internet पर लाखो वेबसाइट है और आपको किसी भी वेबसाइट को विजिट करने के लिए और उसपर जो आर्टिकल है उसको पढने के लिए या जानकारी के लिए आपको उस वेबसाइट का URL पता होना जरूरी है क्योकि अगर URL अगर पता नही होगा तो आप वेबसाइट को नही खोल सकते है ,अब आप खुद सोचिये की आपके जिन्दगी में अगर कोई भी सुचना चाहिए तो कैसे जानियेगा की किस वेबसाइट पर क्या मिलेगा ?
एक example लेते है , अभी आपको अगर कोई technology से related जानकारी चाहिए तो आपको तो मालूम है की www.techaj.com पर ये जानकारी मिल जाएगी लेकिन इस भारत में लाखो लोग है जिनको ये नहीं पता की कौन सी जानकारी इस वेबसाइट पर मिलेगी या बहुत लोग होंगे जिनको तो मेरे वेबसाइट का URL भी मालूम नही होगा तो ऐसे में उनके लायक जानकारी इस वेबसाइट पर होते हुए भी वो इसका फायदा नही उठा सकते है तो ऐसे में इस problem का solution क्या होगा ? solution है SEO means Search Engine Optimization.
Read Also : VPN kya hota hai Explained in Hindi
अब अगर ऐसा हो की आप सिर्फ किसी एक वेबसाइट पर विजिट करेंगे और वहां पर आपको जिस चीज की जानकारी चाहिए वो type करेंगे और इसके बाद लाखो वेबसाइट का लिंक आपको दिखेगा और आप अपने अनुसार वेबसाइट को विजिट कर लेंगे तो ऐसे ही होता है Google या Yahoo या Bing ये सब search इंजन वेबसाइट है जहाँ पर आपको जो भी जानकारी लेना होगा सिर्फ type करना है फिर आपको बहुत सारे वेबसाइट का लिंक मिल जायेगा |
अब आपके दिमाग में ये चलता होगा की google या कोई भी search engine वेबसाइट को कैसे पता होता है किस वेबसाइट पर कौन सा content है तो इसके लिए आप अगर वेबसाइट developer है तो आपको google को बताना होगा और ये चाहते है की आपके वेबसाइट का भी लिंक search result में दिखे तो आपको SEO करना होगा |
अब इसका सीधा सा मतलब ये हुआ की आपके अपने वेबसाइट का लिंक Search Result में लाना ही SEO कहलाता है और अगर आप अपने वेबसाइट को इस ढंग से बनाते है की आपके वेबसाइट का पोस्ट भी search result में आये तो उसको SEO Optimized वेबसाइट कहते है |
आशा करता हूँ की आपको SEO Kya hai इसकी जानकारी हो गयी होगी