Keyword Research Kya Hai?Blog Post Ko Rank Kaise Kare

keyword research kya hai

Keyword Research Kya Hai?

आज आपको बहुत अच्छी चीज सिखने को मिलने वाली है क्योकि जब से लोग इन्टरनेट पर ज्यादा समय देना शुरू किये है तब से रोज बहुत सारे वेबसाइट और blog create किया जाता है और हो सकता है की आप भी अपने blog को create कर चुके होंगे लेकिन जब लाखो blog पहले से ही है ऐसे में अगर आप अपना blog create कर भी लेंगे तो क्या आपका blog Search रिजल्ट में आएगा ? ऐसे में आपको ये जानना बेहद जरूरी है की Blog Post Ko Rank Kaise Kare aur

Keyword Research Kya Hai?

keyword research kya hai

सबसे पहले ये जानते है की आखिर ये keyword क्या होता है और जब आप keyword के बारे में जान जायेंगे तो उसके बाद keyword research के बारे में भी आसानी से समझ जायेंगे |

देखिये जब भी आप Google, Yahoo या Bing जैसे search engine वेबसाइट पर कुछ भी search करते है तो जो term आप लिखते है उसी को keyword कहते है | हो सकता है की आपको ये बात नही समझ आई होगी तो ऐसे में आपको और भी simple तरीके से समझाता हु एक example लेकर |

मान लीजिये की आप Google पर कुछ search करना चाहेंगे तो ऐसे में सबसे पहले Google.com वेबसाइट को open करेंगे और फिर जहा पर search करने का आप्शन है उसमे आप कुछ word लिखेंगे जैसे की अगर आप कुछ भी search करना चाहते है वो है “Blog Start Kaise kare ?” जब आप ये पूरा sentence लिखेंगे तो इसी sentence को keyword कहा जाता है |

keyword research kya hai

Keyword Research Meaning

अब आप ये तो अच्छे से समझ गये होंगे की Keyword का मतलब क्या होता है तो अब आप ये समझेंगे की keyword research का meaning क्या होता है ?

Research का मतलब होता है खोजबीन करना अब यहाँ पर आपको keyword को खोजबीन करनी होगी अब आपका फिर से सवाल होगा की ये होता कैसे है और आप एकदम डिटेल्स में समझना चाहते होंगे तो आप पूरा पढ़ते रहिये इस पोस्ट को और मेरे दोस्त जब ये पोस्ट पूरा पढ़ लीजियेगा तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करियेगा |

Blog Post Ko Rank Kaise Kare

चलिए अब अच्छे से समझते है , बात ये है अगर आपके पास blog होगा या वेबसाइट होगी तो आपके blog पर जरूरी कोई न कोई पोस्ट होगा जिसे आपने लिखा होगा लेकिन आप मुझे ये बताईये की अगर आपने पोस्ट अच्छे से लिखा लेकिन जब कोई user आपके blog को पढ़ेगा ही नही तो फिर क्या फायदा होगा ?

ऐसे में आप ये जरुर सोचेंगे की कैसे लोग आपके blog पर आएगा तो हर ब्लॉगर की इच्छा होती है की उसके blog पर search engine जैसे की Google है उससे आये और Google से तभी आएगा जब आपके blog का पोस्ट search रिजल्ट में आएगा |

अब सबसे बड़ी बात ये है की आपके blog का पोस्ट search रिजल्ट में कैसे आएगा ?

search रिजल्ट में लाने के लिए आपको अपने blog का पोस्ट search engine के अनुसार लिखना होगा और उसके लिए आपको keyword research करनी ही होगी क्योकि जब तक आपको ये पता नही चलेगा की लोग search engine पर क्या search कर रहे है तब तक आप कैसे कोई भी पोस्ट search engine के अनुसार लिख सकते है ?

Best Keyword Research Tools

Keyword Research Kya Hai?Blog Post Ko Rank Kaise Kare 1

keyword को research करने के लिए आपके पास keyword research tools होना एकदम जरूरी है और ऐसे में आप best keyword research tools का नाम जरुर जानना चाहते होंगे |

  • SemRush Keyword Analyser
  • Backlinko
  • Ahref
  • Longtailpro
  • Moz Keyword Explorer
  • Alexa etc.

अब आप ये भी जानना चाहते होंगे की ये सब तो paid tools है लेकिन क्या कोई फ्री वाला भी है तो इसका जबाब है yes आपको फ्री tools के बारे में भी बताता हूँ|

Free Keyword Research Tools

keyword research kya hai

सबसे बढ़िया अगर फ्री tools आप चाहते है तो Google Keyword Planner है जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में keyword research कर सकते है |

यह भी पढ़े Blog Start Kaise Kare? 2019 में कितना खर्च आएगा ? जरुर जाने

अब तो आप समझ गये होंगे की Keyword Research Kya Hai?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

9 thoughts on “Keyword Research Kya Hai?Blog Post Ko Rank Kaise Kare

  1. Nice Post Ajay sir keywords research ke baye bahut se samjhaya ha aap ne thank you

  2. सर् में क्या किसी महापुरुष या कोई राजनेता के जीवनी के बारे में अपना खुद का ब्लॉग बना सकते है , और क्या यह सही रहेगा क्यों कि मुझे राजनीति से ज्यादा लगाव है और में ब्लॉग के माध्यम से अपना कैरियर बनाना चाहता हु ,कृप्या मुझे समझने की कृपा करें🙏

  3. Hii Sir Very informative blog. I am one of your youtube subscriber and and today I read your blog… [URL]

  4. Loved the blog, sir, well informed in details. Thanks, i was looking for similar kinds of blogs online

  5. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है मेरा भी एक blog है [URL] जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है…
    तो please आप मेरे blog के लिए एक Backlink प्रदान करें…
    आपका धन्यवाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *