Parked Domain क्या होता है? What Is Domain Parking

अगर आपका domain नाम खाली है तो उस खाली domain का इस्तेमाल पैसे कमाने में कर सकते है इसलिए अगर आप जानना चाहते है की parked domain क्या होता है तो इस पोस्ट को पढ़े

असल में कल मेरा दोस्त गुड्डू ने मुझसे पूछा की अजय मेरे पास कुछ domain है जिसे मैंने पहले से खरीद कर रखा हुआ है ऐसे में उस domain को क्या करू?

मैंने उसे एक लाइन में कहा की अगर उस domain पर वर्क नही कर रहे हो तो उस domain को parked कर दो तो गुड्डू ने मुझसे पूछा की

ये parked domain means डोमेन पार्किंग क्या होता है ? (What is Parked Domain) इसलिए मेरे दिमाग में आया की चलिए पूरा का पूरा पोस्ट लिख देता हूँ ताकि गुड्डू के साथ ही साथ आप भी इसके बारे में अच्छे से समझ लेंगे की domain पार्किंग से पैसे कैसे कमाया जाता है |

Parked Domain Kya Hota Hai?

parked domain का मतलब ये होता की जब आप एक domain name रजिस्ट्रेशन करते है लेकिन उसके बाद उस domain नाम का इस्तेमाल न ही किसी ईमेल सर्विस के लिए या न ही किसी website को run करने के लिए करते है तो ऐसे में उस तरह के domain को parked domain कहते है और इस काम को domain पार्किंग कहते है

parked domain kya hota hai

एक तरह से वही है जैसे आप किसी बाइक को खरीद लेते है लेकिन उस बाइक पर कभी चलते नही है तो पार्किंग में जा कर अपने बाइक को पार्क कर देते है तो उसे बाइक पार्किंग कहते है जबकि यहाँ पर domain खरीदने के बाद इस्तेमाल नही करते है तो domain parking कहते है

अब अगर आपके मन में सवाल आता होगा की आखिर इसका पुरे डिटेल्स में मतलब की parked domain means क्या होता है तो चलिए इसको और भी अच्छे से समझते है लेकिन आपको अभी ही एक बात कहना चाहूँगा की अगर आप भी इस इनफार्मेशन को बढ़िया समझते है तो इसे पढने के बाद जैसे कॉमेडी video दोस्तों के साथ शेयर करते है वैसे ही इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करियेगा ताकि अपने देश के लोगो को नॉलेज मिलेगा और सब आगे बढ़ेंगे

अच्छा ये बताईये की generally domain name buy करने के बाद क्या करते है लोग?

एक website को run करने के लिए पहले domain name buy किया जाता है इसके बाद web hosting की जरूरत होती है फिर उस domain नाम के डैशबोर्ड में जाकर domain name को अपने web होस्टिग के IP address पर पॉइंट किया जाता है ताकि जब भी कोई domain name टाइप करेगा तो लोग उस website को open कर सकेंगे

जिस web hosting पर पॉइंट करते है उस web hosting के डैशबोर्ड में जाकर फिर website या ब्लॉग बनाते है वैसे अगर आपको ब्लॉग क्या होता है और ब्लॉग कैसे बनाते है उसक एक एक स्टेप में मैंने video भी बनाया हूँ और पोस्ट भी लिखा हुआ हूँ इसको आप यहाँ पर पढ़ सकते है

अब ऐसे में अगर आपने अगर कोई domain name खरीदा है और उसको किसी भी hosting सर्विस या ईमेल सर्विस पर पॉइंट नही करेंगे तो ऐसे में जब भी कोई वो domain web browser में टाइप करेगा तो कुछ भी नही दिखेगा

इसलिए नही दिखेगा की domain नाम के DNS रिकॉर्ड में अगर कोई hosting का IP address नही होगा तो आखिर किस जगह पर redirect करेगा इसलिए ऐसा error आएगा

अब सवाल ये है की मान लीजिये की आपने domain name खरीद लिए है लेकिन आप चाहते है की कुछ महीने बाद या कुछ सालो बाद उस domain पर काम करेंगे तो तब तक क्या करे?

आप उस domain को park कर देंगे तो आप उससे पैसे भी कमा सकते है ?

Parked Domain se paise kaise kamaye

अच्छा भी आप एक बात बताईये की जब कोई ब्लॉग या website बनाते है तो उस ब्लॉग पर advertise दीखता है तभी पैसा मिलता है और इसी के लिए ब्लॉग या hosting लेते है लेकिन अगर बिना hosting लिए सिर्फ domain name खरीदने के बाद जब भी कोई आपके उस domain को टाइप करेगा और open करेगा तो ads दिखेगा तो कितना मजा आएगा?

parked domain se paise kaise kamaye

आप बिना hosting या ब्लॉग बनाये अपने domain पर प्रचार दिखा कर पैसे कमा सकते है लेकिन कैसे?

वैसे मुझसे मेरा दोस्त भी पुँछा था की अजय क्या domain parking करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते है?

मैंने उसको बोला था की हां कमा सकते है लेकिन उसके लिए एक मीडिया कंपनी पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर आप earn कर सकते है

Sedo Domain parking

अगर आप domain parking से पैसे कमाना चाहते है तो वैसे बहुत सारे कंपनी है जैसे godaddy domain parking की सुविधा देती है लेकिन यहाँ पर मैं sedo के बारे में बताने वाला हूँ

sedo domain parking

आप अगर sedo से domain parking करके पैसे कमाना चाहते है तो ऐसे कमा सकते है

  • सबसे पहले आप sedo के website पर जाये
  • वहां पर domain parking का option होगा उसके सेलेक्ट करे
  • इस marketplace पर रजिस्टर करे
  • domain पार्किंग का सर्टिफिकेशन लीजिये
  • इसके बाद आपको अपने domain registrar के डैशबोर्ड में जाना होगा
  • वहां पर DNS record edit या add करना होगा
  • वहां पर NS1.SEDOPARKING.COM और NS2.SEDOPARKING.COM ये दोनों DNS अपडेट करना होगा
  • इसके बाद 24 घंटे में अपडेट हो जायेगा और इस तरह आपका parked domain run करने लगेगा

अब जब भी कोई आपके domain को अपने web browser में open करेगा तो ऐसे में वहां पर error नही दिखेगा बल्कि advertise दिखेगा और जब उस advertise से earning होगी तो आपको भी मिलेगी

अब तो आप समझ ही चुके होंगे की आप domain parking से पैसे कैसे कमा सकते है |

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...