Web Hosting कहाँ से खरीदे ? 2022 में Cheap and best (Coupon Code)

  • सस्ता web hosting कहाँ मिलेगा
  • बेस्ट web hosting ब्लॉग के लिए कौन सा होगा
  • Indian Blogger के लिए बढ़िया web hosting कौन सा है ?
  • Hostgator,Godaddy, Blue Host या Hostinger से hosting ख़रीदे ? क्या होगा सही ?

अगर ये सब सवाल आपके मन में आता है तो इन सभी सवालों के जबाब आपको इसी पोस्ट पर मिलेगा इसलिए पूरा पढ़िए और इसका फायदा आप उठाईये|

काम खर्च में Unlimited Web Hosting कहाँ से ले?

Company NameHosting PriceOffer Price And Link
Hostgator India249 Per Month50% Discount
Hostinger India279 Per Month74% Discount (Limited)
ResellerClub India295 Per Month40% Discount Buy Here

Web Hosting कहाँ से ख़रीदे ?

दोस्तों, जैसा की आप सभी लोग जानते है की एक सेल्फ hosted ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक web hosting की जरूरत होती है और web hosting के लिए खुद कास सर्वर बनाने से बेहतर होगा की आप rent पर hosting ले ले क्योकि ये आपके लिए सस्ता होगा |

web hosting कहाँ से ख़रीदे

लेकिन जब आप इन्टरनेट पर web hosting के बारे में सर्च करेंगे तो हजारो कंपनी ऐसे मिलेंगे जो सस्ता से सस्ता web hosting सर्विस देते है और कुछ कंपनी महंगा भी तो ऐसे में आपके लिए बहुत दिक्कत हो जाती है की आखिर किस कंपनी से ब्लॉग के लिए web hosting खरीदे ?

क्योकि web hosting में पैसा लगता है और भले ही money back गारंटी मिलती है लेकिन जितने दिन इस्तेमाल करेंगे उतना दिन का पैसा जायेगा और समय भी |

कभी कभी तो money back गारंटी का समय खत्म हो जाता है इसके बाद दिक्कत होने लगती है इसलिए मैंने सोचा की मै अपने 6 साल के एक्सपीरियंस को आपके साथ शेयर करूंगा ताकि आप का decision सही हो सके|

Web Hosting For New Blog

अगर आप सबसे पहली बार ब्लॉग बनाना सीख रहे है तो ऐसे में यकीन मानिये एक ब्लॉग को अच्छे से setup करने में बहुत सारी दिक्कते आएगी और इतना ही नही अगर आप मेरे YouTube video या किसी और के YouTube video से ब्लॉग को setup करके ब्लॉग स्टार्ट भी कर लेंगे तो भी आगे जा कर बहुत ऐसे चीजो की जरूरत पड़ेगी जब आपका ब्लॉग रुक जायेगा और कोई हेल्प तुरंत नही क्र पायेगा तो उस समय क्या करेंगे?

web hosting kaha se kharide

दोस्तों, जब आप web hosting के लिए पैसा देंगे तो ऐसे में आपको जरूरत होगी ऐसे web hosting प्रोवाइडर की जो आपके लिए technical सपोर्ट अच्छे से दे , मतलब की अगर किसी भी दिक्कत में आये तो आप उसको फ़ोन कॉल करके उनसे पूछ सके और साथ ही साथ उनके technical टीम आपके दिक्कतों को solve भी कर सके |

ऐसे में एक ही चीज देखा जायेगा की अपने इंडिया में ऐसी कोई कंपनी है ? वैसे तो बहुत सारी कंपनी इसका दावा करती है लेकिन आपको एक जानकारी दे दूँ की सभी कंपनी के पीछे एक दूसरी कंपनी होती है , नाम मै यहाँ पर नही खोलूँगा इसलिए इस बात को जाने दीजिये |

लेकिन मै कुछ ऐसे web hosting प्रोवाइडर का नाम जरुर बता सकता हूँ जहाँ से अगर आप web hosting खरीदेंगे तो आपको आपके लैंग्वेज में सपोर्ट करेंगे , मतलब की हिंदी में आपको बढ़िया से सपोर्ट करेंगे और आपकी दिक्कतों को solve करेंगे और उसक कंपनी का नाम है HostGator|

HostGator क्या है ? Web Hosting Company Review

HostGator एक web hosting company है जो की आपको सस्ते price पर भी web hosting provide करवाती है , मै खुद जब अपना ब्लॉग स्टार्ट किया था तो उस समय web hosting के लिए मैंने hostgator ही इस्तेमाल किया करता था |

hostgator web hosting India

अब आप कहेंगे की अगर इतना अच्छा था तो अब आप क्यों नही इसको ही इस्तेमाल करते है है तो इसका भी जबाब दे देता हूँ, ऐसा नही है की hostgator खराब है बल्कि अगर आज के तारीख में अगर मेरे दोस्त पपूछेंगे तो आज भी मै कहूँगा की आप hostgator ही इस्तेमाल करे , भाई ऐसा क्यों ?

ऐसा इसलिए की जब आप ब्लॉग स्टार्ट करते है तो उस समय आपके पास ज्यदा पैसा नही होता है और ऐसे में अगर महँगी web hosting के पास आप जायेंगे तो आपको बहुत पैसा देना होगा ऐसा भी हो सकता है की आपको हर महीने 4 से 5 हजार रुपया देने पड़े और इतने पैसे बर्बाद करने के बाद भी आपके ब्लॉग पर कोई असर नही होगा तो ऐसे में इतना पैसा क्यों बर्बाद करना ?

अब जब आप सस्ते चीप and बेस्ट की बात करेंगे तो hostgator का ओवरआल परफॉरमेंस ठीक ठाक ही है , लोग सस्ते web hosting खोजने के चक्कर में इतना सस्ता खोज लेता है की उससे ब्लॉग को रैंक होने में समय लग जाता है और website लोडिंग time भी बहुत ज्यादा होने लगता है |

इसलिए अगर आप hostgator से आप web hosting लेंगे तो आपको 2 फायदा मिलेगा , सबसे पहला ये की आपको सस्ता में पोपुलर hosting कंपनी से web hosting मिलेगा और दूसरा की हिंदी में सपोर्ट मिलेगा |

अब आपको करना ये है की जब तक आपका ब्लॉग पोपुलर नही होगा तब तक hostgator पर ही रहे और सब कुछ सीखे और जब ट्रैफिक बढेगा तो फिर आपको प्लान बढ़ाना होगा ऐसे में बाद में महंगे प्लान में hostgator ज्यादा पैसा लेगा तब आप दुसरे web hosting को चुन सकते है |

वैसे अब hostgator भी सभी प्लान को Market के अनुसार ही रख रहा है ताकि कोई भी hostgator को नही छोड़ के जायेगा , इसलिए मै तो यही कहूँगा की अगर आप अपने ब्लॉग को स्टार्ट ही कर रहे है तो ऐसे में hostgator web hosting India को चुन सकते है |

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...