Web Browser Kya Hota hai ? हिंदी में जाने
आज का पोस्ट आपके लिए बहुत जरूरी है क्योकि इस पोस्ट में आप जानेंगे की वेब ब्राउज़र होता क्या है |
दोस्तों, हम सभी लोग इन्टरनेट चलाते है जैसे की अभी आप ये पोस्ट पढ़ रहे है तो कैसे पढ़ रहे है ? आप कहेंगे की इन्टरनेट के मदद से ? हा ये सही है लेकिन किसके माध्यम से ?
इन्टरनेट से तो सिर्फ आपका डिवाइस और इस वेबसाइट के server से connect किया जा सकता है लेकिन ये वेबसाइट कैसे आप देख पाते है ? किसी न किसी software के मदद से ?
जी हाँ , आप जिस software के मदद से अभी आप देख या पढ़ पा रहे है वो वेब ब्राउज़र ही है , अगर सीधे सीधे कहा जाये तो वेबसाइट को ब्राउज करने वाले software को ही वेब ब्राउज़र कहते है |
इन्टरनेट अपने आप में बहुत बड़ी चीज है जिसमे से पब्लिक वेबसाइट जो की www है उसको देखने या access करने के भी अलग अलग तरीका होता है जिसमे से एक है वेब ब्राउज़र |
Read Also : CAPTCHA Code kya hai ? हिंदी में जाने
Example के लिए आपको बता देता हूँ की , Google Chrome, Mozilla Firefox या मोबाइल के लिए Opera या UC Browser है ये सब वेब ब्राउज़र है जिसके मदद से आप किसी पब्लिक वेबसाइट को Open कर पाते है |
कोई भी वेबसाइट access करने के लिए http प्रोटोकॉल का इस्तेमाल होता है इसलिए जब भी आप वेबसाइट खोलते है तो आपको URL Address Bar में http या https:// enter करना पड़ता है |
फिर से एक बात Clear कर दूँ की वेब ब्राउज़र और वेबसाइट दोनों दो चीज है क्योकि कुछ लोग वेबसाइट को ही वेब ब्राउज़र समझ लेते है , असल में वेब ब्राउज़र तो एक Software है |