हिंदी में लिखने वाला Apps (100%) Working

क्या आप भी हिंदी में लिखने वाला अप्प्स खोज रहे है , जैसे ये पोस्ट एकदम हिंदी में लिखा गया है वैसे ही ? बिना किसी Kruti Dev Fonts का इस्तेमाल किये आपको भी हिंदी में टाइपिंग करने का मन होता होगा।

जैसे में जब इंग्लिश में Ajay लिखता हूँ तो “अजय ” लिखाता है वैसे ही आप भी लिखना चाहते होंगे और इसे हिंगलिश कहते है लेकिन ये होगा कैसे ? तो आईये समझते है।

Hinglish क्या होता है ?

Hinglish कोई ऑफिसियल शब्द नहीं है बल्कि ये दो भाषा को मिला कर बनाया गया है वो है English + हिंदी = Hinglish.

आमतौर पर हिंदी लिखने के लिए जब font का इस्तेमाल किया जाता है तो ऐसे में Kruti Dev Fonts का इस्तेमाल होता है इसके लिए आपको सभी letter का हिंदी मीनिंग याद रखना होगा जैसे की “T” तो त नहीं बल्कि “ज” होगा लेकिन जब बात आती है हिंगलिश की तो ऐसे में अलग बात होती है।

Hinglish में लिखते तो है इंग्लिश कीबोर्ड में लकिन उसका मीनिंग हिंदी होता है जैसे मोबाइल में कीबोर्ड होता है वैसे ही मतलब इंग्लिश में लिखेंगे और हिंदी में रहेगा ” jaise ye ek example hai hinglish ka” इसी का हिंदी में टाइपिंग अपने आप हो जायेगा ” जैसे ये एक example है हिंगलिश का”

अब आप सोच रहे होंगे की ये कमाल कैसे होगा और इसके लिए क्या कोई Apps या सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना होगा क्या ?

हिंदी में लिखने वाला अप्प्स/ सॉफ्टवेयर

जी हाँ , अगर आप windows ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे है तो आपको डाउनलोड करना होगा लेकिन अगर Apple का Macbook इस्तेमाल कर रहे है तो बिना किसी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किये ही आप हिंदी में टाइपिंग बहुत आसानी से कर सकेंगे।

( Apple Macbook Me Hindi Typing Kaise Kare)

apple macbook me hindi typing kaise kare

अगर आप विंडोज इस्तेमाल कर रहे है तो आप “Google Input Tools” को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लीजिये , वैसे अब ये गूगल इनपुट टूल्स विंडोज पर डाउनलोड के लिए ऑप्शन नहीं मिलेगा लेकिन किसी दूसरे वेबसाइट पर मिलेगा तो वहां से डाउनलोड कर लीजिये।

अगर आपको सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा तो कोई बात नहीं आप एक और काम कर सकते है और वो है की आप क्रोम वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हुए “गूगल इनपुट टूल्स ” का एक्सटेंशन इनस्टॉल करके आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते है।

गूगल इनपुट टूल्स क्या है ?

hindi me likhne wala apps

Google Input Tools, गूगल के द्वारा लाया गया Input Method Editor है जो की 22 भाषाओ को सपोर्ट करता है मतलब की सिर्फ एक एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके 22 भाषा में लिख सकते है और वो भी SMS लैंग्वेज में मतलब हिंगलिश की तरह।

आप इसका इस्तेमाल अपने क्रोम वेब ब्राउज़र में कर सकते है या गूगल के जितने सर्विस है उसमे भी कर सकते है मै ऑनलाइन जितने भी वेबसाइट है वहां पर हिंदी में लिखने के लिए गूगल इनपुट टूल्स का इस्तेमाल करता हूँ और आप भी जरूर करे अगर ये पोस्ट सही में आपको फ़ायद पहुंचाया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।

हिंदी में लिखने वाला अप्प्स का नाम क्या है ?

Google Input Tools

Apple MacBook में हिंदी टाइपिंग कैसे करे ?

Macbook Ke Keyboard setting me jakar A अ wala option enable kare

More from this stream

Recomended Posts For You

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...

TWA YouTube Channel Details : Founder

TWA YouTube Channel का फाउंडर कौन है और इस चैनल का क्या मक़सद है?TWA यूट्यूब चैनल क्यों बनाया गया है?अगर आप चाहते हैं कि...

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...