Windows 10 or Linux which is better ? कौन सबसे अच्छा होगा ?

Windows 10 or Linux which is better ?

दोस्तों हो सकता है की अभी आप ये पोस्ट अपने स्मार्टफोन से पढ़ रहे होंगे और अगर android होगा तो आप तो पहले से ही जानते है की एंड्राइड भी linux based है और अगर दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम पर पढ़ रहे होंगे तो पास पर्सनल कंप्यूटर / लैपटॉप होगा और उसमे या तो windows ऑपरेटिंग सिस्टम होगा या linux ऑपरेटिंग सिस्टम होगा ऐसे में अगर पास windows होगा तो सोचते होंगे की शायद linux बढ़िया होता होगा और अगर linux होगा तो सोचते होंगे की windows ही बढ़िया होता होगा इसलिए आज आपको इस पोस्ट में मै बताऊंगा की Windows 10 or Linux which is better ? कौन आपके लिए अच्छा होगा ये जानने के लिए पूरा पढियेगा

Windows 10 or Linux which is better ?

windows 10 or linux which is better

हर ऑपरेटिंग system की अपनी अपनी वैल्यू है इसलिए windows इस्तेमाल करने वाले windows को और linux इस्तेमाल करने वाले लिनक्स को इस्तेमाल करते रहेंगे जब तक की अच्छे से अपनी जरूरतों को नहीं समझेंगे जैसे आप वीडियो एडिटिंग का काम करते तो ऐसे में आप या तो विंडोज इस्तेमाल करिये या mac

लेकिन अगर आप फ़ास्ट वर्क करने वाले इंसान है और आप linux को इस्तेमाल करना अच्छे से जानते है तो आपके लिए linux ही बेहतर होगा जैसे अब मै अपना ही example लेकर बताता हूँ क्योकि मै अपने जरूरत के हिसाब से ही operating सिस्टम इस्तेमाल करता हूँ जैसे की मै ये पोस्ट लिख रहा हु तो फ़िलहाल linux operating system इस्तेमाल क्र रहा हु और लेकिन आपको तो मालूम ही होगा की मेरा एक यूट्यूब चैनल भी है जिसपर फिलाहल 3 लाख subscriber के आसपास होने वाला है तो उसके लिए मै वीडियो एडिटिंग करने के लिए windows OS इस्तेमाल करता हूँ लेकिन अब ऐसा लग रहा है की वो काम भी मै लिनक्स पर ही कर लूंगा |

Windows VS Linux

windows 10 or linux which is better

अगर आप अभी ये सोच रहे होंगे की आपके लिए क्या बेहतर होगा ? Windows या Linux तो ऐसे में मै आपको एक सलाह अपनी तरफ से जरूर दूंगा की अगर आप विंडोज को इस्तेमाल कर चुके है तो अब एक बार linux चला कर सिखने की कोशिश करिये आपको जरूर पसंद आएगी |

अब आप ये मुझसे जरूर पूछना चाहेंगे की आखिर linux ही क्यों तो आईये इसका जबाब मै देता हूँ

Feature of Linux Operating System

सबसे पहला खासियत ये है की ये एकदम free operating system है लेकिन अगर आप windows OS इस्तेमाल करेंगे तो इसके लिए आपको पैसे देने होंगे lekin Linux OS ekdam bilkul free Operating system hai .

Speed Performance of Linux OS

अगर स्पीड की बात करे तो मेरे दोस्त linux हमेशा जीत जायेगा , अगर आप windows OS इस्तेमाल करते है तो आप एक चीज नोटिस जरूर किये होंगे की एक समय के बाद कंप्यूटर slow काम करने लगता है लेकिन अगर आप linux इस्तेमाल करेंगे तो ऐसा कोई problem नहीं आएगा |

Read Also Fast Internet Kaise Chalaye Google Chrome में ? हिंदी में जाने

मैं windows और linux दोनों इस्तेमाल करता हूँ , अपने वेबसाइट को maintain करने के लिए मैंने अलग से एक लैपटॉप ख़रीदा हूँ और उसमे पहले से ही windows 10 installed था और उसको कुछ दिन इस्तेमाल करने के बाद ये महसूस किया की कोई भी apps मतलब की सॉफ्टवेयर को open करने के लिए बहुत टाइम लेता है और कंप्यूटर हैंग भी बहुत होता है इसका कारण ये है की windows OS ज्यादा RAM इस्तेमाल करता है जबकि Linux बहुत ही fast operating system है |

इसलिए मैंने अब linux इनस्टॉल कर लिया है और अब हर चीज बहुत फ़ास्ट काम करता है ऐसे में अब तो आप भी समझ ही गए होंगे की Windows 10 or Linux which is better ? कौन सबसे अच्छा होगा ?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *