Software Kaise Banaya Jata Hai ? हिंदी में जाने
दोस्तों, अब तो जमाना आ गया है technology का और बढ़ते technology के माहौल में जिधर भी नजर घुमाएंगे तो आपको एक ही चीज सुनने को मिलेगा की ये काम के लिए software है , उस काम के लिए software है, मतलब साफ़ है की अब जमाना software का आ गया है ऐसे में आपके मन में भी आता होगा की यार, ये Software kaise banaya jata hai ?
तो आपके इसी सवाल का जबाब देने के लिए आपके लिए मैंने आज का ये पोस्ट लिखा है और आपको यकीन दिलाता हूँ की अब आप इस पुरे पोस्ट को पढ़ लेनेगे तो आपको इसकी जानकारी हो जाएगी|
Software Kaise Banaya Jata Hai ?
software बनाने के लिए आपको सबसे पहले तो ये सोचना होगा की आपको किस चीज के लिए software बनानी है इसका मतलब ये है की सबसे पहले आप ये decide करिए की आप किस operating system के लिए और किस डिवाइस के लिए software बनाना चाहते है |
जैसे की अगर आप Windows Operating system जो की personal computer में होता है मतलब laptop या desktop के लिए software बनाने का तरीका अलग होगा जबकि laptop या desktop में ही अगर Linux operating system होगा तो उसका software बनाने का तरीका एकदम अलग होगा
जैसा की मैंने आपको ये बताया की हर एक अलग operating system के लिए अलग अलग तरीका से software बनाया जाता है ऐसे ही अगर आप अपने एंड्राइड मोबाइल के लिए software जिसे की apps भी कहा जाता है उसका तरीका एकदम अलग होता है |
Read also : VFX Kya Hai? हिंदी में सीखे
Computer software kaise banate hai
अगर आप कंप्यूटर software बनाना चाहते है तो आपको उसके लिए अलग से programming language सीखना होगा , वैसे आपको एक जानकारी दे दूँ की जितने भी कंप्यूटर के अच्छे अच्छे course होते है उसमे programming language और software बनाना सिखाया जाता है |
मै भी जन engineering कर रहा था उसी time software बनाना सिखा क्योकि engineering के syllabus में software बनाना सीखना रहता था , इसलिए मै आपको वो तरीका बताता हूँ जिससे आप भी software बना सकते है |
देखिये आपको अगर windows based software बनानी है तो ऐसे में आपको कम से कम .net पर काम करना आना चाहिए , अब आपका सबसे पहला सवाल की ये .net क्या होता है ?
.NET kya hota hai?
.net एक framework है जिसकी मदद से आप software आसानी से बना सकते है लेकिन उसके लिए आपको सबसे पहले C,C++ या C# language को सीखनी होगी क्योकि बिना programming language के आप software नही बना सकते है |
Best Programming Language For Software Developer
अगर आप शुरुआत करना चाहते है तो आप C language से कर सकते है क्योकि c language को सिखने के बाद आपको आगे दुसरे language को सिखने में आसानी होगी , वैसे आशा करता हूँ की आप पहले से ही C programming language को सिख चुके होंगे जब आप कॉलेज लाइफ में होंगे तब |
इसी तरह से जब आप c# language को सिख लेंगे तो उसके बाद आप Visual Studio से आप software बना सकते है या अगर आप Visual basic programming language सिख चुके है तो Visual basic पर ही software बना सकते है |
अगर अब भी आप सोच रहे है की software kaise banaye इसका मतलब है की आपको सबसे पहले तो C programming language सीखनी होगी फिर आगे कोई भी language सिखियेगा |