Google Kya Hai? What Is Google पूरी जानकारी

हो सकता है की अभी ये पोस्ट आप गूगल पर “Google Kya Hai” ये सर्च करने पर पढ़ रहे होंगे क्योकि आप गूगल के बारे में और भी डिटेल्स में जानना चाहते होंगे तो आपको आज ये पोस्ट हेल्प करेगी

दोस्तों, जब भी गूगल खोजना होता है तो कहते है की यार गूगल पर लिख करके वेबसाइट को खोज लो या हो सकता है की आप एंड्राइड मोबाइल चला रहे होंगे तो ये जो एंड्राइड है वो भी गूगल के कण्ट्रोल में है तो आखिर ये गूगल क्या चीज है ?

क्या आपने कभी सोचा था की भविष्य में इन्टरनेट पर ही सारा सिस्टम निर्भर हो जायेगा? क्या आपने सोचा था की जो भी सवाल आपके मन में आयेगा और उसका जबाब लगभग सभी के सभी इन्टरनेट पर मौजूद रहेगा और सिर्फ 1 क्लिक पर सारी जानकारी आपको मिल जाएगी? इन्टरनेट को इतना आसान करने में गूगल का भी बहुत हाथ है जिससे लोगो को मदद मिलती है इसलिए अब इसके बारे में जानते है |

Google Kya Hai? What Is Google

गूगल एक अमेरिकन टेक कंपनी है जो की सबसे ज्यादा पोपुलर अपने सर्च इंजन Google.com के कारण हुआ है |

google kya hota hai

जब भी आपको कुछ जानकारी इन्टरनेट से लेना होता है तो आप google.com पर आकर अपने सवाल को लिखते है और उसके बाद गूगल के ही वेबसाइट पर दुनिया के वो तमाम वेबसाइट का लिंक दिया रहता है और वो सब का preview आपको दीखता है इसके बाद आप किसी भी वेबसाइट के लिंक पर जाकर आसानी से पढ़ सकते है या जो काम है वो कर सकते है|

गूगल नही होता तो क्या होता?

सिर्फ आप ये कल्पना करे की अगर गूगल नही होता तो क्या होता? इसका जबाब है की लोग फिर आसानी से कोई वेबसाइट नही खोज पाते क्योकि ये possible नही है की आपको सारे वेबसाइट का domain name मतलब की URL याद रहेगा|

जैसे की मान लीजिये की कोई ऐसा वेबसाइट है जहाँ से आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा लेकिन आपको ये पता ही नही है की उसका लिंक क्या है तो ऐसे में अगर आप एक भी letter गलत टाइप करेंगे तो वो वेबसाइट नही खुलेगा

लेकिन गूगल जैसे सर्च इंजन आपको इस काम में हेल्प करती है की आप अगर गूगल में कुछ गलत भी type कर देंगे तो उससे रिलेटेड या ये कहिये की exact सही वेबसाइट का लिंक खोज कर आपको दे देगा

अगर गूगल नही रहता तो फिर आम लोग इतना इन्टरनेट का इस्तेमाल भी कर सकते थे और दुनिया फिर डिजिटल नही हो पाता|

क्या सिर्फ गूगल ही सर्च इंजन है ?

नही ऐसा कुछ नही है, बहुत सारे Search Engine है जैसे की :-

  • List of Search Engine
  • Google
  • Yahoo
  • Bing
  • Baidu
  • DuckDuckGo
  • Ask.com etc.

सिर्फ गूगल ही इतना पोपुलर क्यों है ?

दोस्तों इसका कारण ये है की जब भी कोई इन्टरनेट यूजर गूगल पर कुछ भी सर्च करता है तो गूगल उस यूजर के अनुसार ही हर बार सही इनफार्मेशन दिखाता है इसलिए गूगल इतना फेमस है

google kya hai

गूगल के पास आपसे रिलेटेड इतना ज्यादा डाटा है जिसके कारण इसका अल्गोरिथम समझ जाता है की आप क्या सर्च कर रहे है आपको क्या दिखाना है लेकिन गूगल सिर्फ सर्च इंजन में ही काम नही करता है बल्कि गूगल के पास और भी बहुत कुछ है |

Read Also : Algorithm Kya Hai Explained In Hindi

Product of Google

  • Search Engine
  • Advertising
  • Web Based Service Like Gmail, Youtube, Google Drive, Gsuite or Google WorkSpace etc.
  • Software Like Android OS
  • Hardware like Pixel Mobile, Chrome Book, Google Home etc.
  • Google Fiber and many more other services.
what is google all list of product

F.A.Q Google के बारे में कुछ जानकारी

  1. Google Ka founder Kaun Hai, Kisne Banaya?

    Larry Page And Sergey Brin

  2. Google Ka Parent Company?

    Alphabet Inc

  3. Google Kya Hai?

    Google ek American Company hai, ye google.com search engine ke karan jyada popular hai

  4. Google Ka CEO Kaun Hai

    Sundar Pichai

More from this stream

Recomended Posts For You

Jio Coin : कैसे ख़रीदे, कहाँ से माइन करे, क्या है ये ? पूरी जानकारी

Jio Coin के लॉंच होते ही पूरे देश के लोगो को जानने की होड़ है कि आख़िर ये :Jio Coin kya haiJio Coin Kaise...

Cloudways Hosting Review and Promo Code FREE Web Hosting

क्या आप भी Cloudways Hosting का experience जानना चाहते है और ये भी की ये सस्ता में कैसे मिलेगा इस पोस्ट में आपको Cloudways...

FREE में Web Series कहाँ देखे? Zee5 Hotstar Sony Liv Prime Video

कल मुझसे एक दोस्त ने पूछा कि Free me web series kaha dekhe तो मैंने बस एक ऐसा वेबसाइट का नाम बताया जिससे...

खुद का Website कैसे बनाये सिर्फ 10 मिनट में

क्या आप भी जानना चाहते है की खुद का Website कैसे बनाये ? और आप अपना खुद का website बना कर और उस website...

Google पर वेबसाइट कैसे बनाए FREE में A to Z जानकारी

Google par website kaise banaye के साथ साथ वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए और अपने बैंक में कैसे लाए ये सब कुछ आप जानेंगे...

क्या NAVI ऐप safe है? RBI Approved Loan App

अगर आप Navi ऐप से लोन लेने जा रहे है तो आपको पहले इसके बारे में जानकारी जुटा लेनी चाहिए नहीं तो बाद में...