अगर आप ये जानना चाहते है की Youtube Se Paise Kaise Kamaye तो आपको सबसे पहले इसके बारे में एक एक जानकारी लेनी होगी की आखिर YouTube पैसा कैसे देता है और जितने भी लोग YouTube से पैसे कमाते है वो किस किस तरीका से कमाते है इसके लिए पूरा पोस्ट जरुर पढ़े
दोस्तों मेरा नाम अजय कुमार है और मै एक ब्लॉगर के साथ साथ youtuber भी हूँ और फ़िलहाल मेरे चैनल पर 4 लाख 10 हज़ार से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है ऐसे में मै अपने साथ साथ अपने जितने पोपुलर youtuber दोस्त है उन सभी का एक्सपीरियंस इस पोस्ट में बताऊंगा इसलिए इसको अच्छे से पढियेगा
मेरा एक दोस्त है विकास उसने मुझसे पूछा की अजय यार तुम youtube पर इतने सालो से video अपलोड करते हो तो इस video के बदले पैसे कौन देता है ? मतलब साफ था की वो ये पूछना चाहता है की कमाई कैसे होती है ?
YouTube Se Paise Kaise Kamaye
- Video Monetize करके पैसे कमा सकते है
- Sponsorship वाला video अपलोड करके पैसे कमा सकते है
- YouTube से अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला कर ब्लॉग से कमा सकते है
- एफिलिएट मार्केटिंग करके भी पैसे कमा सकते है etc.
- Read Full Article..
चलिए अब सबसे पहले पूरी बात को समझते है की आखिर ये क्या है और किस तरह से पैसे आएगा तभी तो आपको हेल्प मिलेगी है न?
सबसे पहले ये की अगर आप न्यू youtuber है तो आपको बता दूँ की स्टार्टिंग में आपको एक youtube चैनल create करना होगा और youtube चैनल create करना बहुत ही आसान काम है|
आप youtube पर भी सीख सकते है की चैनल create कैसे किया जाता है और जब आप एक चैनल create करेंगे तो उसके बाद आपको video अपलोड करके publish करना होगा |
YouTube Video Se Paise Kamane Ka Tarika
जब आप video अपलोड करके publish करेंगे तो इसके बाद बात आयेगी की लोग आपके video को देखेंगे तभी तो पैसे आयेंगे लेकिन क्या कोई 10 या 100 लोग देखेंगे तो पैसे आ जायेंगे?
इसका जबाब है, नही? जब भी आप video अपलोड करके publish करेंगे तो इसके बाद आपको पैसे कमाने के लिए एक अलग से प्रोग्राम में ज्वाइन होना होगा
YouTube Paisa Kaise Deta hai?
सबसे पहले youtube के Monetization Programm जिसका नाम है YPP (YouTube Partner Programme) मतलब ये की जब इस प्रोग्राम में ज्वाइन करने के लिए अप्लाई करेंगे तो approval मिलेगा या नही ये depend करता है की चैनल पर इसके eligibility क्राइटेरिया पूरा हुआ है या नही
अभी फ़िलहाल इसकी eligibility criteria 1000 सब्सक्राइबर और इसके बाद 4000 hour का total video पर watch time होना जरूरी है , जब इतना होगा तो फिर आप YPP के लिए अप्लाई कर सकते है |
अगर आपको approval मिल जायेगा तो ही आप इसके बाद जब भी video अपलोड करेंगे और लोग देखेंगे तो आपको पैसे मिलेंगे
अब आप सोचेंगे की आपके बैंक अकाउंट में पैसे कैसे आएगा तो आपको बता दूँ की youtube से जितने भी पैसे कमाएंगे वो सब Google Adsense के डैशबोर्ड में हर महीने के 12 तारीख तक show होने लगेगा
ये जरुर पढ़े : Google Adsense क्या होता है ? पैसे कैसे कमाए
ये तो हो गयी advertisement से पैसे कमाने के तरीके लेकिन इसके अलावा भी और ऐसे तरीके है जिससे पैसे कमा सकते है |
YouTube Par Affiliate Marketing Se Paise Kamane ka tarika
जब आपके YouTube video पर ज्यादा video view आने लगेंगे तो इसके बाद आप अपने video से related किसी भी एफिलिएट नेटवर्क से ज्वाइन कर सकते है और उसके लिंक को video के डिस्क्रिप्शन में डाल सकते है |
जैसे की अगर आप amazon एफिलिएट प्रोग्राम जिसका नाम amazon associate है उससे ज्वाइन होंगे तो इसके बाद किसी भी amazon के प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक डाल देंगे और कोई भी viewer आपके लिंक के कारण amazon पर कोई भी प्रोडक्ट खरीदेगा तो उसका कमीशन आपको जरुर मिलेगा
यह जरुर पढ़े : Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
Sponsorship Se Paise Kamane Ka Tarika
दोस्तों अगर आप youtube पर पोपुलर होंगे तो ऐसे में आपके video से related बड़ी बड़ी कंपनी आपसे कांटेक्ट करेंगे और कहेगी की आप अपने video में उस कंपनी के बारे में सिर्फ नाम ले लीजियेगा और इसके बदले वो कंपनी पैसे देगी
ये तरीका को कुछ लोग बदनाम कर दिए है जबकि ये तरीका गलत नही है इसका कारण ये है की कंपनी advertise से ज्यादा Influencer को पैसे देना सही समझती है इसका कारण है की कम खर्च में सही जगह कंपनी के प्रोडक्ट का प्रचार हो जाता है |
इसके बाद अगला तरीका है की आप youtube को एक सोशल मीडिया के तरह समझ कर video अपलोड करिये और जितने भी view आयेंगे उस video के डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग का लिंक दे दीजियेगा और जब लोग आपके ब्लॉग पर आयेंगे तो आप ब्लॉग से पैसे कमाना शुरू कर देंगे
अगर आप ये जानना चाहते है तो ये जरुर पढ़े की ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए
YouTube Se Paise Kaise Kamaye?
YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको YPP में ज्वाइन करना होगा जिसके लिए आपके चैनल पर कम से कम 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का Watch Time होना एकदम जरूरी है
YPP (YouTube Partner Programme) क्या है ?
ये YouTube के तरफ से एक प्रोग्राम है जिसमे ज्वाइन होने के बाद ही किसी के भी विडियो पर ads आएगा उसका पैसा उस विडियो क्रिएटर को मिलेगा नही तो नही मिलेगा
YouTube पर कितने तरीके से पैसे कमा सकते है ?
बहुत तरीका है जैसे की YPP, एफिलिएट प्रोग्राम, Sponsorship या खुद का Merchandise लांच कर सकते है