Google Adsense क्या है? Google से पैसे कमाने का आसान तरीका

क्या आपने कभी सुना है की लोग ऑनलाइन गूगल से पैसे कमाते है? अगर ये जानना है तो इससे पहले आपको ये जानना होगा की Google Adsense Kya Hai Aur Google Se Paise Kaise Kamaye

दुनिया में सभी लोग चाहते है की बहुत ही आसानी से पैसा कमा ले लेकिन सच्चाई कुछ और ही होता है लेकिन जब से दुनिया में इन्टरनेट आया और पिछले 10 सालो में तो लोगो ने पैसे कमाने का अलग अलग तरीका भी निकाल लिया |

google adsense kya hai
Google Adsense क्या है? Google से पैसे कमाने का आसान तरीका 4
google adsense kya hota hai isse paise kaise kamaye
Google Adsense क्या है? Google से पैसे कमाने का आसान तरीका 5

अब जब अपने देश में भी इन्टरनेट क्रांति आ ही चुकी है तो ऐसे में लोग भी अब ऑनलाइन घर बैठे इन्टरनेट से पैसे कमा रहे है लेकिन आप क्या कर रहे है ? आप बैठ के से मुह मत देखिये बल्कि समय का फायदा उठाईये और ये जानकरी लीजिये की आखिर कैसे लोग पैसे कमा रहे है

अगर आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे तो समझेंगे की :-

  • गूगल से पैसे कमाना कितना आसान है
  • गूगल adsense क्या होता है ?
  • गूगल आपको पैसा कैसे बैंक में देगा?
  • गूगल से पैसे कमाने के लिए आपको क्या क्या करना होगा ?
  • ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको क्या क्या सीखना होगा ?
  • कितने दिन में आप पैसा कमाना स्टार्ट कर देंगे ?
  • आप गूगल से maximum कितना पैसा कमा सकते है ? etc

Google Adsense Kya Hai?

Google Adsense, गूगल के द्वारा एक ऐसा प्रोग्राम है जिससे website owner अपने website या ब्लॉग पर advertise place करके ads show करवाता है और उस advertise के अनुसार गूगल उस website owner को पैसे देता है |

google adsense kya hai

आपने सुना ही होगा की उस आदमी ने ऑनलाइन पैसा कमाया है या ये भी सुना की किसी ने सिर्फ एक ब्लॉग बनाया और उस ब्लॉग से हर महीने लाखो रुपया कमाना स्टार्ट कर दिया है , है न?

लेकिन क्या आप जानते है की वो आखिर पैसा कैसे कमाता है?

चलिए अब मै इसके बारे में सबकुछ बताता हूँ क्योकि मेरा एक दोस्त है और उसने मुझसे पूछा की एक बात समझ नही आ रही है की लोग आखिर ऐसा क्या करता है की गूगल वाले उसे पैसे देते है ?

तो मैंने उसको बोला की ज्यादा कुछ नही है बस एक ब्लॉग बनाओ और उस ब्लॉग पर गूगल adsense का कोड place कर दो फिर जब ads show होगा तो आपको पैसा मिलना स्टार्ट हो जायेगा |

लेकिन इतना कहने के बाद भी वो पूरी बात नही समझा और हो सकता है की आप भी नही समझे होंगे तो अब आपको मै एक एक चीज डिटेल्स में समझाता हूँ|

Google Adsense क्या होता है ? इससे लोग पैसे कैसे कमाते है ?

जैसा की मैंने बताया की गूगल adsense एक advertisement show करने वाली प्रोग्राम है जिसमे वेबसाइट का मालिक ज्वाइन करने के बाद गूगल का ads अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर show करवाते है और उसके बदले गूगल पैसे देता है |

अब आपके मन में आता होगा की गूगल आखिर पैसे क्यों देगा? फ्री में तो कोई किसी को पैसे तो देता नही है ऐसे में कोई न कोई तो होगा जो गूगल को पैसा देता होगा और फिर गूगल वेबसाइट मालिक को पैसा देगा मतलब की आपको पैसा देगा?

देखिये मान लीजिये की कोई बड़ी कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रचार इन्टरनेट पर करवाना चाहता है तो उसकी पहली पसंद गूगल होगी और वो कंपनी चाहेगा की गूगल के जितने प्लेटफार्म है उसपर प्रचार करवाए

ऐसे में वो कंपनी Google Ads एक प्रोग्राम है उसपर ज्वाइन करेगा और अपने advertise को वहां पर create करके पैसा देगा और फिर उसका ads इन्टरनेट पर चालू होगा|

लेकिन अब सवाल ये है की इन्टरनेट पर कहाँ पर? किस वेबसाइट पर ? तो इसका जबाब है अब गूगल देखेगा की किस किस ने उसके प्रोग्राम से ज्वाइन किया है जहा पर ads दिखानी है|

अब मान लीजिये की आपने एक ब्लॉग बनाया है और उस ब्लॉग पर ads show करवाना चाहते है तो आप भी Google Adsense के पप्रोग्राम से ज्वाइन करेंगे और फिर गूगल आपके ब्लॉग के लिए ads show करवाना स्टार्ट कर देगा और इस तरह आप पैसा कमाना स्टार्ट कर देंगे |

Google Adsense से बैंक में पैसा कैसे Transfer करे?

दोस्तों, जैसा की मैंने उसपर में बताया हूँ की आपको पहले एक ब्लॉग बनानी होगी फिर गूगल के प्रोग्राम में ज्वाइन करना होगा और इसके बाद जब आपके ब्लॉग पर advertise दिखना शुरू होगा तो Google Adsense के डैशबोर्ड में आपकी Earning दिखाएगी|

जब आपके डैशबोर्ड में 100 डॉलर हो जाएगी तो आपको उससे पहले अपना बैंक डिटेल्स payment option में भरना होगा और जो पेमेंट डिटेल्स भरेंगे उसी बैंक अकाउंट में पैसा जायेगा

Bank SWIFT Code क्यों जरूरी होता है ?

जब आप बैंक डिटेल्स fill करियेगा तो आपको वहां पर अपने बैंक अकाउंट के साथ साथ SWIFT Code भी भरना होगा इसका कारण ये है की जैसे IFSC Code अपने पुरे देश में एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए होता है वैसे ही इंटरनेशनल बैंकिंग में एक देश से दुसरे देश में पैसे भेजने के लिए SWIFT code की जरूरत होती है |

ब्लॉग से कितने दिनों में पैसा कमाना स्टार्ट हो जायेगा

ये बात पूरी तरह आप पर depend करता है क्योकि पहले तो आपको एक ब्लॉग स्टार्ट करना होगा उसके बाद Google Adsense के लिए अप्लाई करना होगा फिर उसके बाद जब तक आपके ब्लॉग पर ज्यादा traffic नही आएगा तब तक कमाई कैसे होगी?

Read Also : SEO Friendly Post Article Kaise Likhe?

जितना इन्टरनेट विजिटर आपके ब्लॉग पर आएगा उतना ज्यादा पैसा कमाई होगी इसके लिए बहुत जरूरी है की लोग आपके ब्लॉग को देखे और ये तभी होगा जब आपके ब्लॉग का Search Engine ऑप्टिमाइजेशन होगा मतलब की आपके ब्लॉग का पोस्ट गूगल जैसे सर्च इंजन में नंबर one पेज पर रैंक करेगा|

Blog से Maximum कितना पैसा कमा सकते है ?

इसकी कोई limit नही है हो सकता है की आप 10 हजार रुपया महीना भी नही कमा सके और ये भी हो सकता है की 5 लाख रुपया हर महीना बहुत ही आसानी से कमा ले क्योकि आपके ब्लॉग से कमाई पूरी तरह depend करता है की आपके ब्लॉग पर गूगल जैसे सर्च इंजन से कितने विजिटर आ रहे है |

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

5 thoughts on “Google Adsense क्या है? Google से पैसे कमाने का आसान तरीका

  1. very good information Bhai.Hume Apka Yeh article Bahot Achchha Laga hai Bhai good article Bhai…….

    THANKS …

  2. आपने बहुत ही अच्छी जानकारी दी है मेरा भी एक blog है [URL] जिसमे Share market and Mutual funds Investment की जानकारी प्रदान किया जाता है…
    तो please आप मेरे blog finoin के लिए एक Backlink प्रदान करें…
    आपका धन्यवाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *