Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों, पैसे किसे अच्छी नही लगती है ? सबको पैसे कमाना पसंद है और यही कारण है की लोग चाहते है की ज्यादा से ज्यादा पैसे कमायें | जो लोग कमा रहे है वो और भी ज्यादा कमाना चाहते है और जो अभी पढाई ख़त्म करके या पढाई कर ही रहे है तब भी चाहते है की पैसा कमायें , ऐसे में आपको मै इस पोस्ट में बताऊंगा की कैसे आप Online Affiliate Marketing se Paisa Earn कर सकते है |
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों, online पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है और उसी तरीका में से एक तरीका है Affiliate Marketing.
अब आपका सवाल ये होगा की यार , ये Affiliate Marketing क्या है तो पहले आपको मैं इसके बारे में short में समझा देता हूँ वैसे आप details में यहाँ पढ़ सकते है
ये भी पढ़े :-Affiliate Marketing Kya Hai? हिंदी में जानिए कैसे करते है
अगर आप किसी के सामान को किसी तरह बेच देते है मतलब की अगर आपके कारण किसी का कोई भी सामान बिकता है तो उसके बदले में वो कंपनी आपको कुछ commission देती है या reward देती है और इस तरह आप पैसे कमा सकते है |
जैसे की आपको एक उदाहरण दे कर समझाता हूँ, मान लीजिये की आपका कोई दोस्त online amazon या flipkart या किसी भी online shopping वेबसाइट से कुछ सामान खरीदना चाहता है और उस सामान की कीमत 10000 रुपया है ऐसे में अगर वो direct amazon पर जायेगा और खरीदेगा तो उसको 10000 रुपया paid करना पड़ेगा और सारा का सारा पैसा वो कंपनी को जायेगा लेकिन अगर वही सामान जब आप कहेंगे की यार मै एक amazon का लिंक देता हूँ उस लिंक से जा कर वही सामान जो खरीदना चाहता है खरीद लो तो वैसे condition में भी आपके दोस्त को सिर्फ 10000 रुपया ही खर्च करना पड़ेगा लेकिन, चूँकि amazon को आपके कारण कमाई हुयी है इसलिए उस 10000 में से कुछ commission आपको भी देगा |
तो अब आप बताईये की ये कमाल का तरीका है न पैसे कमाने की ? क्योकि आपके दोस्त को नुकसान भी नही हुआ और आपको पैसे की कमाई भी हो गयी और इसी को Affiliate Marketing से पैसे कमाना कहते है |
Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते है ?
इसका जबाब है जितना मन है उतना कमा सकते है , मतलब की अगर आपमें दम होगा तो आप लाखो रुपया महीना Online Affiliate Marketing से ही कमा सकते है लेकिन उसके लिए आपको मेहनत भी बहुत ज्यादा करनी होगी क्योकि जितना ज्यादा लोग आपके कारण सामान खरीदेंगे उतना ज्यादा आपको commission मिलेगा |
मैं कितना कमाता हूँ Affiliate Marketing से ?
दोस्त, ये इन्सान का nature है की जब तक use ये विश्वास नही होगा की उसको बताने वाला सच में पैसे कमा रहा है तब तक वैसा काम नही करेगा इसलिए आपके मन में भी ये सवाल आता होगा की अजय भाई आप कितना कमाते है Affiliate Marketing से एक महीना में तो आपको बता दूँ की मेरे income source Affiliate Marketing ही है और इसलिए मै एकदम बिंदास आपको बता रहा हूँ की मैं अपने Affiliate Marketing network से लगभग 40000 रुपया अभी फ़िलहाल कमा रहा हूँ ( दोस्तों ये रिपोर्ट मैं January 2019 का दे रहा हूँ )
और आपको बता दूँ की ये सिर्फ एक वेबसाइट या ब्लॉग से नही है बल्कि दुसरे से भी है और सभी का मिला कर Affiliate Marketing से इतना कमा लेता हूँ की फिलाहल सारे काम हो जाते है और इसी मेहनत में हूँ की आगे और भी ज्यादा से ज्यादा पैसे earn कर सकू|
वैसे एक खुशखबरी ये है मै अब आप सभी लोगो को भी Affiliate Marketing से कैसे पैसे कमाते है वो सिखाऊंगा ताकि आप भी पैसे कम सके और जिन्दगी में आगे बढ़ सके |
लेकिन इसके लिए आपको इस पोस्ट के निचे कमेंट करनी होगा और रेगुलर इस वेबसाइट को विजिट करनी होगी तक सब कुछ आप समझ सके |
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए क्या करे ?
अब आप ये तो जान गये की Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते है लेकिन तरीका मालूम है ? नही न तो चलिए आपको तरीका बताता हूँ |
सबसे पहले आप किसी भी Affiliate Network जैसे Amazon, Flipkart या कोई भी जो Affiliate Program provide करती हो उससे जुड़ जाईये और फिर आपको एक यूनिक लिंक देगा जिसे आपको अपने सोशल मीडिया account या ब्लॉग पर शेयर करनी होगी |
अगर किसी को वो सामान खरीदनी होगी तो आपके लिंक से जब खरीदेगा तो आपको commission मिलना स्टार्ट हो जायेगा और इस तरह आप लाखो रुपया कमा सकते है |
तो अब तो आप समझ गये होंगे की Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye