Sponsorship Kya Hai? कैसे ले ? हिंदी में जानिए
आज आपको इस पोस्ट में ये जानने को मिलेगा की :-
- Sponsorship kya hai
- Sponsorship kaise le
जैसा की आप लोग जानते है की कोई भी brand बनाने में बहुत मेहनत लगती है , जैसे की अगर मै अपना खुद का example दूंगा तो 5 साल से ऊपर लगा गया मुझे blogging network बनाने में और अब जा कर मेरे सभी ब्लॉग मिलकर लाखो लोग हर महीने मेरे ब्लॉग या वेबसाइट पर आते है |
उसी तरह से कोई news paper या news agency होगी जो बहुत सारे पत्रकार को नौकरी पर रखे होंगे फिर रोज नए नए news खोज कर फिर type करवा कर और प्रिंट करने के बाद लोग के घर घर paper को पहुचाते है तो सोचिये की कितनी मेहनत करते है ?
या किसी youtuber जो दिन रात मेहनत करके video बनाते है और सालो बाद उनके पास follower बढ़ते है , इसी तरह से न जाने कितने लोग होंगे जो दिन रात मेहनत करके अपने काम में सफल होते है लेकिन एक बात आपको सोचने पर मजबूर कर देगी , की ये सारे लोग इतने मेहनत करते है तो मेहनत के अनुसार इनको पैसा मिलता है ?
जैसे एक example लेता हूँ, news paper वाले का, आप news paper खरीदते है 3 या 3.5 रुपया में लेकिन उस paper में इतने पेज है की सिर्फ खली पन्ना या पेज ही खरीदिएगा तो भी आपको महंगा पड़ेगा इसके अलावा उसमे टाइपिंग फिर रिपोर्टर की सैलरी ये सारे चीज का cost जोड़ देंगे तो एक एक paper बहुत महंगा हो जायेगा तो फिर इन लोगो का बिज़नस कैसे चलता है ?
इसका जबाब है Sponsorship. You can check my latest article on home page but also this
Blogging kaise kare ? सिर्फ ये 5 चीज करते ही सफल होंगे
Sponsorship का मतलब होता है की कोई कंपनी या संस्था आपके काम को करने में मदद करती है कुछ पैसा दे कर, जितना वो दे सकती है या आपका काम किस type का है उसी के अनुसार पैसा भी देती है |
अब आपके दिमाग में सबसे पहले यही आएगा की आखिर कोई company आपको पैसा या sponsorship क्यों देगी ? तो इसका सबसे सीधा जबाब है की वो कंपनी वाले मेरे मेहनत के दम पर मेरे जानने वाले जितने लोग है उनके पास अपना नाम पहुचाना चाहते है जिसको एक तरह से ये भी कह सकते है की वो खुद के मेरे माध्यम से लोगो के पास प्रचार करवा रहे है |
इससे दोनों को फायदा है जैसे की मेरे ब्लॉग को running में जो server cost लगता है या जितनी मेहनत लगती है उसके अनुसार पैसा भी मिल जाता है और उस कंपनी को फायदा हुआ की उसका प्रचार हो गया |
अब एक चीज जो लोगो में ग़लतफ़हमी ये है की sponsorship का मतलब गलत चीज है और लोग पैसा लेकर अपने विश्वासी लोग को ठगते है ,तो ये बातें सरासर गलत है क्योकि प्रचार करना गलत नही है , हा paid रिव्यु गलत है |
Paid Review ?
इसमें लोग पैसा ले कर गलत चीज को भी सही बोल देते है जिससे उनपर विस्वास करने वाले लोगो को गलत चीज खरीदना पर जाता है use paid रिव्यु कहते है |
इसलिए finally यही कहना है की sponsorship एक बहुत ही अच्छा तरीका है पैसा Genuine method से earn करने का |
आप कोई अच्छा काम कर रहे है और कोई कंपनी अपना प्रचार आपके माध्यम से करे तो इसमें कुछ गलत है है क्योकि इसमें सभी को फायदा | कैसे ?
Read Also : Twitter Se Paise Kaise Kamaye पैसे कमाने का तरीका
क्योकि आप मेहनत कर रहे है तो आपके मेहनत के अनुसार sponsor करने वाली कंपनी आपको पैसा देगी , उस कंपनी के फायदा ये होगा की आप पहले से लोगो के पहुच में है जिससे होगा ये की उस कंपनी का नाम तुरंत आपके माध्यम से लोगो के पास पहुच जायेगा जिससे हम सब प्रचार करना कहते है और सबसे लास्ट में आपके customer या ये कहे की आपके follower को फायदा ये होगा की उनके सामने एक नयी कंपनी की जानकारी हो जाएगी और अगर उनके काम का या फायदे का होगा तो उस कंपनी पर ध्यान देंगे और उनके product को इस्तेमाल करेंगे |
Sponsorship के माध्यम से कोई भी brand किसी पोपुलर लोग जैसे की TV channel या Actor या famous Person द्वारा लोगो के बिच तुरंत पोपुलर हो जाता है |
अगर आप भी अपना कोई बिज़नस चलाते है या ब्लॉग है या सोशल मीडिया profile है तो किसी अच्छे और बड़े कंपनी का sponsorship ले सकते है |
ab to aap samajh gye honge ki sponsorship kya hai?
sir very good nice post contiue to tech topic
👌👌👌👌👌👌
Usefully Article
Hello sir. Mje ye janna h k kisi company ka sponsor mje milega kese?
Sir खुद का sponsor पोस्ट लिंक kaise dale
Bhai agar moj app par 100000 followers ho gaye hain to sponsorship ham khud lenge ya phir kaise milegi batado replies me
Batado replies me
Plz फॉलोअर्स बड़वा दो
Hi! I am I film maker. Making Hindi Film (bollywood ).all sponsor please contact me soon. 9958163012.thanks .
Rameshwar Nagar pandesara Surat
100000 please follow de do