YouTube से पैसे कैसे कमाए (50 हज़ार महीना)

अगर आप YouTube से पैसे कमाना चाहते है कम से कम 50 हज़ार महीना तो ये पूरा पोस्ट पढ़े क्योकि इस पोस्ट में आप जानेंगे कि यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए( YouTube Se Paise Kaise Kamaye)

दोस्तों, आप भी सुने होंगे कि फ़लाना आदमी यूट्यूब से हर महीने खूब पैसे कमा रहा है तो आपके मन में भी सवाल आता होगा कि आप तो जब यूट्यूब पर वीडियो देखते है लेकिन यूट्यूब को तो आप पैसा देते नहीं है फिर यूट्यूबर लोग पैसा कैसे कमाते है?

youtube se paise kamane ke tarike

यूट्यूब पर ज़्यादा पैसे कमाने वाले लोग?

यूट्यूब पर ये अंदाज़ा लगाना की कौन कितना पैसा कमाता है एकदम सही सही संभव नहीं है क्योकि यूट्यूब पर पैसा कमाने के बहुत तरीक़े है जो आप इस पोस्ट में जानेंगे ही लेकिन एक अंदाज़ा ये लगा सकते है कि जो ज़्यादा व्यूज़ लाता है वो पैसा कमाता होगा।

लेकिन केटेगरी बढ़िया होने पर कम व्यूज़ में भी अच्छा पैसा मिलता है तो ये लोग है जो यूट्यूब पर खूब पैसे कमाते है :-

  • Ankur Warikoo (Ankur Warikoo)
  • Gaurav Chaudhary (Technical Guruji)
  • Ajay Kumar (AS Informer Channel)
  • CA Rahul Malodia
  • Sahil Khanna
  • Gaurav Thakur
  • Nitish Rajput
  • Mohak Mangal ect.

दोस्तों, यूट्यूब पर पैसे सिर्फ़ व्यूज़ ही नहीं और भी तरीक़े है इसलिए सिर्फ़ सब्सक्राइबर और व्यूज़ देखकर ये अंदाज़ा नहीं लगा सकते है कि कौन कितना कमाता होगा मैंने ऊपर बस एक रफ़ आईडिया दिया है वैसे यूट्यूब से पैसे कमाने वाले लोग की संख्या बहुत है।

YouTube से पैसे कैसे कमाए ( How to earn money from Youtube)

यूट्यूब से पैसे कमाने के बहुत तरीक़े है जैसे की –

  • गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने के तरीक़े
  • स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने के तरीक़े
  • Merchandise से पैसे कमाने के तरीक़े
  • Affiliate मार्केटिंग से पैसे कमाने के तरीक़े है और अब इन सबके बारे में डिटेल में जानेंगे

Google Adsense से पैसे कमाने के तरीक़े

अगर आप यूट्यूब पर चैनल बनाते है तो सबसे पहला तरीक़ा जो सबसे ज़्यादा फेमस है वो है प्रचार मतलब Ads से पैसे कमाना।

youtube se paise kaise kamaye

आप जब भी यूट्यूब पर वीडियो देखते है तो वीडियो शुरू होने से पहले एक प्रचार आता है फिर बीच बीच में भी प्रचार आता है, आता है ना? चूँकि आप वीडियो देखने के पैसे नहीं देते है इसलिए आपको प्रचार दिखाया जाता है।

ये जो प्रचार दिखता है वो कोई ना कोई कंपनी का प्रचार रहता है और जिस कंपनी का प्रचार रहता है वो कंपनी वाले Google Ads के मदद से यूट्यूब पर प्रचार करते है और इसके लिए कंपनी वाले पैसे खर्च करते है।

अब अगर आप एक यूट्यूब चैनल बनाने हुए है और आपके वीडियो को लोग देखते है तो ऐसे में जो प्रचार उस वीडियो को देखने के समय चला उसके लिए जो कंपनी पैसा देती है उस पैसे में से कुछ हिस्सा गूगल रखती है बाक़ी आपको मतलब यूट्यूबर को देती है।

Read Also : Google Adsense Se Paise Kamaye

लेकिन वो पैसा Ads चलने पर आपके बैंक अकाउंट में आने के लिए आपके पास गूगल ऐडसेंस का अकाउंट होना चाहिए जहां पर आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर add करके रखना पड़ता है।

आपको जाकर हैरानी होगी कि सिर्फ़ यूट्यूब वीडियो ही नहीं,आप ब्लॉग या वेबसाइट बना कर उसपर गूगल के प्रचार को चलाकर वहाँ से भी गूगल ऐडसेंस से पैसे कमा सकते है।

इस तरीक़े को Ad Network से पैसे कमाना भी कहते है।

Sponsorship से पैसे कमाने के तरीक़े यूट्यूब पर

मैंने इस पोस्ट से पहले एक आर्टिकल लिखा था जिसे बहुत लोगो ने पसंद भी किया था जिस्म लिखा था कि इंस्टाग्राम पर स्पॉन्सरोशिप से पैसे कैसे कमाए तो अब आज जानेंगे कि यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप से पैसे कैसे कमाए।

अगर आपके यूट्यूब वीडियो पर व्यूज़ बहुत आते है या आके चैनल पर ऐसे टॉपिक के वीडियो है जिस्म व्यूज़ भले ही कम हो लेकिन व्यूअर ऐसा है कि वो एक बार में दस हज़ार बीस हज़ार का सामान ख़रीद सकता है तो ऐसे में कंपनी वाले आपको Sponsorship ख़ुद देंगे।

इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल के about पेज या सेक्शन में अपने ईमेल आईडी को लिखना होगा जिसके लिये ब्रांड मतलब कंपनी आपसे कांटैक्ट कर सके।

वो आपको मेल करेंगे कि आप उनके ब्रांड के लिये एक स्पॉन्सरशिप वीडियो बनाइए ताकि दोनों को फ़ायदा हो कंपनी का प्रमोशन हो जाएगा और कंपनी वाले उसके बदले आपको पैसे भी देंगे।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए यूट्यूब पर

अगर आपका चैनल किसी एक टॉपिक या केटेगरी पर है तो आपके लिये ऐफ़िलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना बहुत आसान है।

affiliate marketing se youtube se paise kaise kamaye

एक example लेते है, अगर आप अपने चैनल पर पैसे कमाने से रिलेटेड ख़ासकर स्टॉक मार्केट या म्यूच्यूअल फण्ड से रिलेटेड या पर्सनल फाइनेंस से रिलेटेड वीडियो बनाते है तो ऐसे में जीतने स्टॉक ब्रोकर कंपनी है उसके ऐफ़िलिएट प्रोग्राम में जॉइन करके पैसे कमा सकते है।

उसमे होता ये है कि वो आपको आपका एक ऐफ़िलिएट या रेफ़रल लिंक देंगे जिसको आप अपने वीडियो के नीचे शेयर करेंगे और अगर आपके viewers आपके उस लिंक के मदद से उनके सर्विस पर signup करते है तो ऐसे में आपको कमीशन मिलेगा।

affiliate marketing zerodha earn from youtube

लोग तो लाख लाख रुपया सिर्फ़ ऐफ़िलिएट मार्केटिंग से कमाए हुए है मैंने ख़ुद पाने यूट्यूब चैनल पर अपना Affiliate Earning Show किया था।

Merchandise से पैसे कमाने के तरीक़े

youtube merchandise se paise kamane ke tarike

अगर आप अपना ख़ुद का कोई प्रोडक्ट लॉंच किये है तो आपके लिए यूट्यूब चैनल एक कारगर बिज़नेस साबित हो सकता है।

अभी मैंने देखा है कि बहुत सारे यूट्यूबर लोग अपना टी शर्ट पर अपने ब्रांड का लोगो या कोई स्लोगन को प्रिंट करके अपने चैनल पर viewer को टी शर्ट सेल करते है।

ऐसे में आप भी अपना प्रोडक्ट सेल कर सकते है।

कोर्स बना कर पैसे कमा सकते है यूट्यूब पर

अगर आप कोई चीज सिखाते है तो ऐसे में आप कोई कोर्स बनाकर फिर उसको अपने यूट्यूब पर sell कर सकते है बहुत लोग pdf में कोर्स बनाकर बेचते है और अब तो यूट्यूब ने अपने प्लेटफार्म पर ही वीडियो कोर्स बनाकर बेचने का ऑप्शन दे दिया है।

youtube se paise kaise kamaye course bana kar

तो मेरे दोस्तों, ऊपर जीतने भी तरीक़े मैंने यूट्यूब से पैसे कमाने के बताये है वो सब 100% working है और लोग पैसे छाप भी रहे है ऐसे में आप कुछ बात का इंतज़ार कर रहे है?

अगर आपको भी youtuber बनना है तो मैंने यूट्यूब पर अपना एक चैनल “Ajay Plus” के नाम से बनाया है उसपर जाकर देख सकते है।

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2024)

क्या आप भी शेयर मार्केट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते है? क्या आप चाहते है की आपका पैसा खुद आपके लिए पैसा कमाना...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

Cloudways Review(100%) Real : Good or Bad for blogger?

दोस्तों, मैंने अपने इस ब्लॉग को दूसरे वेब होस्टिंग से cloudways पर शिफ्ट किया हूँ और अपने पुराने वेब होस्टिंग से Cloudways पर migrate...

PF का पैसा कितने दिनों में आता है? PF Ka Paisa Kitne Din Mein Aata Hai

क्या आपको पता है कि PF का पैसा कितने दिन में आता है? अगर नहीं आया तो देरी क्यों लगता है और तुरंत पैसा...

क्या Telegram बंद हो जाएगा? ये है सच्चाई

Kya Telegram Band Ho Jayega? कल मुझसे मेरे बग़ल का एक लड़का जो गवर्नमेंट जॉब की तैयारी करता है वो आकर पूछा कि अजय...

ITR क्यों भरा जाता है ? Why should we file ITR

क्या आप जानते है की ITR क्यों भरा जाता है ? Do you know why should we file ITR (Income Tax Return) अगर नहीं...