• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
techaj tech news blog

techaj.com

Inspired by Technology

  • Home
  • Blog
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Stock Broker Kya Hota Hai? Top 5 Broker In India

लेखक Ajay Kumar

जब भी आप किसी कंपनी का शेयर खरीदते है तो स्टॉक ब्रोकर के मदद से करते है ऐसे में सवाल ये है की stock broker kya hota hai और इसकी जरूरत क्यों होती है ? इसके साथ ही साथ ये भी जानने को मिलेगा की अपने इंडिया में कौन कौन से best stock broker है |

शेयर कैसे खरीदा जाता है ?

Table of Contents

  • शेयर कैसे खरीदा जाता है ?
  • Stock Broker Kya Hota Hai?
  • How Stock Brokers Work
  • स्टॉक ब्रोकर का काम क्या होता है ?
  • How To Open Free DEMAT Account?
  • Best Stock Broker In India (2021)
    • Related posts:

पैसे से पैसे कमाने की सोच रहे है या आप पैसे को इन्वेस्ट करने की सोच रहे है तो सबसे ज्यादा प्रॉफिट और return सिर्फ और सिर्फ स्टॉक मार्केट ही दे सकता है, लेकिन आपको पता तो होनी ही चाहिए की आखिर शेयर खरीदा कैसे जाता है ?

अगर आप भी शेयर खरीदना चाहते है तो ये सब करना एकदम जरूरी है :-

  • सबसे पहले Demat Account खोले
  • Demat अकाउंट के साथ trading अकाउंट की भी जरूरत होगी उसके लिए आपको स्टॉक ब्रोकर के मदद से आसानी से खोल सकते है
  • इसके बाद जिस कंपनी का शेयर खरीदना चाहते है आसानी से खरीद सकते है |

अब सवाल फिर से घूम के ये आ जाता है की यार ये स्टॉक ब्रोकर क्या होता है और इसकी जरूरत क्यों होती है तो चलिए इसके बारे में समझते है |

Stock Broker Kya Hota Hai?

Stock Broker वो person या company होता है जिसका काम आपके और stock exchange के बीच सभी Transaction को कम्पलीट करता है |

stock broker kya hota hai

मतलब ये हुआ की जब भी आप किसी कंपनी का स्टॉक खरीदेंगे तो उसके लिए आपको हर हाल में किसी न किसी स्टॉक ब्रोकर के मदद से ही स्टॉक को buy कर सकते है |

Read Also : Share Market Me Paise Kaise Lagaye

दोस्तों, कोई भी आदमी डायरेक्ट stock exchange से किसी कंपनी का शेयर नही खरीद सकता है, मतलब ये हुआ की हर हाल में स्टॉक ब्रोकर बीच में आएगा ही आएगा और सारे प्रोसेस को कम्पलीट करने पर आपसे उसके बदले में कुछ न कुछ fee जरुर लेगा|

How Stock Brokers Work

दोस्तों, मान लीजिये की ABCD नाम का कोई स्टॉक ब्रोकर है जिसपर आपने अपना अकाउंट ओपन किया है तो ऐसे में वो stock broker दो जगह से registered जरुर होनी चाहिए, पहला ये की वो SEBI जिसे Securities and Exchange Board of India कहते है उससे registered तो होनी ही चाहिए

साथ ही साथ आपका स्टॉक broker NSE और BSE दोनों exchange पर भी लिस्टेड होना जरूरी है क्योकि आपको पहले ये जानना जरूरी है की आखिर SEBI क्यों होता है |

SEBI का काम है की stock खरीदने और बेचने जो भी सरकारी गाइडलाइन्स की जरूरत होगी वो सभी के सभी SEBI ही कण्ट्रोल करता है और साथ ही साथ टाइम तो टाइम सभी स्टॉक होल्डर के पैसे का किसी तरह का फ्रॉड न हो इसके लिए टाइम to टाइम अलग अलग तरह के rules भी लेट रहता है |

स्टॉक ब्रोकर का काम क्या होता है ?

दोस्तों इसको आप स्टेप by स्टेप ही अच्छे समझ सकते है , मान लीजिये की आपने किसी स्टॉक ब्रोकर पर अपना demat अकाउंट ओपन किया है और trading अकाउंट भी वो ओपन कर ही देगा जिससे की आप trading करेंगे और जो भी शेयर खरीदेंगे तो वो आपके demat अकाउंट में स्टोर रहेगा |

example के तौर पर आप एक XYZ कंपनी का शेयर खरदीना चाहते है तो आप जैसे ही सेलेक्ट करेंगे उस कंपनी का शेयर तो वहां पर दिखेगा की आप NSE या BSE से खरीदना चाहते है और जैसे ही buy करने पर पैसे को deduct करवाएंगे

तो उसके बाद आपका स्टॉक ब्रोकर stock exchange से कनेक्ट करेंगे मतलब की अगर BSE से खरीद रहे है तो BSE से और अगर आप NSE से buy कर रहे है तो फिर NSE से connect करेगा और देखेगा की स्टॉक available है या नही और साथ ही साथ जितने भी वेरिफिकेशन प्रोसेस होता है वो सब होगा

जब स्टॉक exchange और स्टॉक ब्रोकर के बीच सरे वेरिफिकेशन स्टेप फाइनल हो जायेगा तो उसके बाद आपका स्टॉक ब्रोकर आपको वो शेयर आपके demat अकाउंट में दे देगा|

अब आप खुद सोचिये की अगर डायरेक्ट स्टॉक exchange से buy करने का आप्शन रहता तो हर एक person के लिए सरे प्रोसेस को कम्पलीट करना होता जिससे प्रोसेस slow हो सकता था|

How To Open Free DEMAT Account?

अगर आप भी एकदम फ्री DEMAT Account open करना चाहते है तो आप किसी भी ब्रोकर का offer देखते रहियेगा क्योकि maximum टाइम अब जितने भी स्टॉक ब्रोकर होते है तो फ्री DEMAT Account Open करने का offer देते रहते है |

Best Stock Broker In India (2021)

  • Zerodha
  • Upstock
  • ICICI Direct
  • Angle Broking
  • 5Paisa
  • Groww
  • AxisDirect
इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

Related posts:

  1. Share Market में पैसा कैसे लगाएँ और कैसे खेले How To Buy Shares In Zerodha (2021)
  2. Share Market में पैसे कैसे लगाये ? पूरी जानकारी (2021)
  3. शेयर कैसे ख़रीदे (2021) पूरी जानकारी
  4. पैसे से पैसे कैसे कमाए 2021 में? जल्दी अमीर बने

Topic Category : Share Market

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar





पोस्ट पढने के लिए Search करे
techaj blog

best web hosting for blog

Copyright © 2021.You can contact us for any query at [email protected]