दो पैन कार्ड है तो क्या करे ? What To Do If I Have Two PAN Cards

अब तो नहीं लेकिन डिजिटल क्रांति से पहले बहुत लोगो के पास दो दो पैन कार्ड रहता था और अगर आपके पास भी है तो क्या सरकार आपसे कोई जुर्माना भी लेगी या नहीं पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगा। (What To Do If I Have Two PAN Cards?)

पैन कार्ड क्यों जरूरी है ?

What To Do If I Have Two PAN Cards
दो पैन कार्ड है तो क्या करे ? What To Do If I Have Two PAN Cards 2

आपको तो मालूम ही होगा की अब जहाँ भी लेन -देन करेंगे वहां पर पैन नंबर देना जरूरी हो गया है और जब आप इनकम टैक्स Return फाइल करते है तो उसके लिए PAN Number होना एकदम जरूरी होता है।

अगर आपके पास कोई बैंक अकाउंट होगा तो बैंक के तरफ से KYC के लिए कहा गया होगा और KYC के लिए जो जरूरी डॉक्यूमेंट चाहिए उसमे आधार नंबर के साथ साथ पैन नंबर भी लिंक करना होता है।

अब समझ चुके होंगे की पैन कार्ड कितना important है तो अब सोचते होंगे की आखिर कोई दो पैन कार्ड क्यों बनवाएगा ? उसकी क्या जरूरी होती है ?

दो दो पैन कार्ड क्यों बनाते है ?

इसके बहुत सारे कारण होते है जैसे की :-

  • पुराने पैन नंबर में कुछ गलती होता है तो उसको करेक्शन नहीं करवा कर लोग दूसरे पैन नंबर के लिए अप्लाई कर देते है।
  • अगर पुराना वाला पैन कार्ड खो जाता है और उसका कोई नंबर याद नहीं रहता है तो ऐसे में झंझट से बचने के लिए पहले लोग दूसरा पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर देते थे
  • कुछ लोग खासकर औरते जब शादी करती है तो उनका surname बदल जाता है और ऐसे में करेक्शन करने के बदले सीधे दूसरा पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर देती है।
  • और अब सबसे इम्पोर्टेन्ट ये की बहुत लोग पैसे की लेन देन में फ्रॉड करके टैक्स से बचने के लिए भी बहुत सारे पैन कार्ड बनवाते है।

अब आप ये तो समझ चुके होंगे की दो दो पैन कार्ड क्यों बनवाता है लेकिन अब समझते है की इससे नुकसान क्या होता हैं।

क्या एक आदमी दो पैन कार्ड बनवा सकता है ?

अगर कोई आदमी अपने नाम से एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवाया हुआ है तो ये एक illegal होता है और पकड़े जाने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस जुर्म के लिए बहुत ज्यादा फाइन कर सकती है।

क्या पैन कार्ड दूसरा बन सकता है ?

नहीं , जब से आधार नंबर को पैन से लिंक करने वाला सिस्टम आया है उसके बाद से कोई भी आदमी एक से ज्यादा पैन नहीं बना पायेगा , वैसे भी जो भी पुराने पैन कार्ड है उस सबको भी आधार से लिंक करना है।

अब जब एक आदमी के पास एक ही आधार कार्ड हो सकता है तो ऐसे में जब पैन से लिंक किया जायेगा तो फिर दूसरा पैन कार्ड एक ही आधार से कभी लिंक नहीं होगा।

पैन कार्ड कितनी बार बनता है ?

एक आदमी का पैन कार्ड सिर्फ एक बार बनता है , एक बार पैन नंबर allot हो जाने के बाद उसमे अपडेट जरूर कर सकते है।

जैसे की अगर आपके नाम में या कोई भी डिटेल्स जैसे date of birth या Address या कुछ भी अपडेट या करेक्शन करना हो तो उसके लिए दूसरा तरीका है लेकिन पैन कार्ड सिर्फ एक बार ही बनता है।

मेरे पास दो पैन कार्ड है तो एक को कैसे रद्द करे ?

अगर आपके पास या आपके जान पहचान वालो के पास भी दो पैन कार्ड है तो ऐसे में आप जब जान चुके है की एक से ज्यादा मतलब दो पैन कार्ड रखना क़ानूनी जुर्म है तो आप सोचते होंगे की अब क्या करे ?

तो उसका एक ही हल है की अब आप कोई एक पैन नंबर को रद्द कर दीजिये और अब सोचेंगे की कोई एक को रद्द कैसे करे ? तो इसका जबाब है आप NSDL के वेबसाइट पर जाकर दूसरे पैन नंबर को रद्द कर सकते है।

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds