KYC kya hai क्या होता है हिंदी में जाने

kyc kya hai

KYC kya hai क्या होता है हिंदी में जाने

अगर आपके पास कोई बैंक account होगा या paytm होगा तो आप KYC के बारे में अच्छे से सुने होंगे और फिर आपके मन में दो सवाल जरुर आता होगा की

  • KYC kya hai
  • KYC kya hota hai and
  • KYC क्यों जरूरी होता है मतलब की kyc इतना important क्यों होता है

इसलिए अब आपको इस पोस्ट में इन सभी सवालों का जबाब दूंगा जो की आपको जरुर पसंद आएगी लेकिन शुरुआत करने से पहले आपसे अनुरोध है की लास्ट में पढने के बाद अपने दोस्तों को भी शेयर करे ताकि उनको भी जानकारी बढे और आपकी इज्जत |

KYC Kya hai

KYC का full form होता है Know our Customer या Know Your Client.

सबसे पहले ये समझिये की कोई भी भी कंपनी इसका इस्तेमाल क्यों करती है , असल में बात ये है की जब किसी भी संस्था के साथ आप अपना बिज़नस relation बनाते है जैसे की अगर आप किसी telecom कंपनी का SIM इस्तेमाल करते है तो ऐसे में आप long term में उस कंपनी से जुड़ते है और रिचार्ज करवाते है या सर्विस लेते है उसी तरह अगर बैंक में अपना खाता खुलवाते है तो उससे उसके बिज़नस से जुड़ जाते है तो ऐसे में आपका उसके साथ बिज़नस रिलेशन होता है |

और RBI के गाइडलाइन्स के अनुसार अगर इस तरह के किसी भी बिज़नस रिलेशन होगा तो कंपनी को अपने customer के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि अगर कभी कोई fraud होगा तो ये पता किया जा सके की किसने किया है और उस आदमी को पकड़ा जा सके |

मान लीजिये की अगर कोई आदमी अपना बैंक account किसी बैंक में खुलवा लिया है लेकिन वो अपना KYC नही करवाया है लेकिन उसका account अच्छे से चल रहा है तो ऐसे में कभी कोई fraud करके वो अपने खाते में पैसे मंगवा लेगा और ATM से निकला लेगा तो फिर सरकार या पुलिस कहा खोजेगी ?

kyc kya hai

इसलिए अगर उस time KYC रहेगा तो फिर उस account holder के बारे में पूरी जानकरी बैंक के पास रहेगा और उसके घर तक पंहुचा जा सकता है |

Read Also : Android Studio kya hai ? हिंदी में जाने

इसी तरह जब कोई मोबाइल SIM वाली कंपनी जैसे की Reliance Jio अगर आपको SIM देती है तो KYC करवाती है ताकि अगर आप किसी को कॉल करके कोई fraud करते है या धमकी देंगे तो तुरंत या पता लगाया जा सके की किसने किया है और कहा से किया गया है |

KYC kya hota hai PayTM me

अब बात आती है PayTM में KYC की तो आप तो जानते ही है की अब paytm सिर्फ रिचार्ज करने वाली कंपनी नही बल्कि payment bank भी हो चूका है ऐसे में RBI के गाइडलाइन्स के अनुसार पैसे की लेन देन अगर रेगुलर बेसिस पर होगा तो kyc update एकदम जरूरी है |

kyc kya hai

अब आपको जब भी कोई KYC के बारे में बोलेगा तो इतना तो जरुर समझ गये होंगे की आखिर ये KYC होता क्या है also ये भी की इतने important क्यों है इसलिए इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और कमेंट में बताये की ये आर्टिकल कैसा लगा |

यह भी पढ़े : Google Paise Kaise Kamata Hai हिंदी में जाने

अब तो आप समझ गये होंगे की KYC Kya hai

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

2 thoughts on “KYC kya hai क्या होता है हिंदी में जाने

  1. बहुत अच्छी जानकारी दी है सर जी आपने केवाईसी के बारे में जानकारी देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद थैंक यू सो मच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *