क्या आप जानना चाहते है की खुद से pan card status kaise check kare तो ये पोस्ट आपको मदद करेगी इसलिए पूरा पढियेगा
दोस्तों, अब हर फाइनेंसियल काम में PAN (Permanent Account Number) की जरूरत होती है ऐसे में अगर आप भी PAN कार्ड बनाने के लिए किसी को दिए होंगे तो अप्लाई करने के बाद आपको एक receipt दिया होगा जिसमे डिटेल्स होगा
अब अगर आप ये जानना चाहते होंगे की आपके PAN Card Status क्या है तो आप ऑनलाइन खुद से इसको चेक कर सकते है इसलिए चलिए इसके बारे में बताता हूँ की कैसे आप कर सकते है |

PAN Card Status Kaise Check Kare ( PAN Status 2020)
- सबसे पहले आप इन्टरनेट पर किसी भी वेब ब्राउज़र मको ओपन करे
- इसके बाद https://tin.tin.nsdl.com/pantan/StatusTrack.html इस यूआरएल को ओपन करे
- अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको Type सेलेक्ट करना होगा की आप PAN या TAN को track करना चाहते है इसमें आप PAN को सेलेक्ट करे
- इसके बाद निचे Acknowledgement Number इंटर करने का आप्शन होगा जिसमे आप वो नंबर टाइप करियेगा जो आपके रसीद में दिया गया होगा वही acknowledgement नंबर को आप enter करे
- इसके बाद captcha code कुछ अलग टाइप का लिखा होगा उसको पढ़ के फिर निचे जहाँ पर enter code का आप्शन होगा वहां पर captcha code लिखे
- अब submit पर क्लिक करेंगे तो आपके PAN card का status बता देगा
यह भी जरुर पढ़े आप ताकि फायदा होगा : जमीन का रसीद कैसे काटे
kab tak aayega ban pan card 1month ho chuka hai
aap status me check kar sakte hai ki current status kya hai