SEO Friendly Post Kaise Likhe ताकि Google Top 10 मे रैंक होगा

क्या आप भी अपने ब्लॉग के लिए seo friendly post kaise likhe के बारे मे सोचते है ? ऐसा पोस्ट लिखे जिससे की Google के Top 10 पोजीशन पर रैंक करेगा क्योकि जब तक आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आएगा तब तक आप ज्यादा पैसे कैसे कमाएंगे और ज्यादा पैसे कमाने के लिए ब्लॉग का रैंक होंगा जरूरी है |

ब्लॉग पोस्ट रैंक होने के लिए ये जरूरी है की आप जो भी ब्लॉग पोस्ट आर्टिकल लिखे वो SEO Friendly होना चाहिए, अगर आप मेरे ब्लॉग का ही example लेंगे तो ये ब्लॉग पोस्ट पूरी तरह से SEO फ्रेंडली है कैसे है वो तो बताऊंगा ही साथ साथ आप भी सीखेंगे और उम्मीद करता हूँ की आप इस पोस्ट को पढने में जो समय देंगे वो कीमती समय का सदुपयोग जरुर होगा इसलिए अच्छे से पढने के बाद इसे शेयर जरुर करे अपने ब्लॉगर दोस्तों के साथ|

SEO Friendly Post Kaise Likhe

एक बार में गूगल के पुराने रिकॉर्ड को देख रहा था की आखिर ऐसी कौन कौन से चीज या पॉइंट है जिसे SEO factor भी कह सकते है जिसके कारण कोई ब्लॉग पोस्ट या तो रैंक करता है या उसका रैंक ख़राब होता है और जब उस सभी पॉइंट को ध्यान से देखा तो मुझे समझ में आया की ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल लिखते समय भी बहुत चीजो का ध्यान रखना जरूरी है |

देखिये जब भी ब्लॉग पोस्ट लिखा जाता है तो गूगल के अनुसार ये है की यूजर को पसंद आनी चाहिए क्योकि जो यूजर पसंद करेगा गूगल लोगो को वही दिखायेगा और यूजर को वही चीज पसंद आएगा जो well format में हो

अब well format का क्या मतलब होता है ? अरे यार इसका मतलब ये हुआ की जो भी पोस्ट लिखियेगा उसको proper तरीके से लिखियेगा जैसे की अगर कोई नोट बनाते है तो नोट्स में हैडिंग से लेकर पूरा पैराग्राफ का ध्यान रखना जरूरी होता है |

seo friendly post kaise likhe

ब्लॉग पोस्ट के मामले में थोड़ा अलग है क्योकि ये web पेज है तो चलिए आपको बताता हूँ की क्या क्या करना जरूरी होता है एक ब्लॉग पोस्ट को seo friendly बनाने के लिए|

Keyword in Title

जब भी आप कोई भी आर्टिकल लिखते है तो ऐसे में ब्लॉग पोस्ट का जो टाइटल होता है उसमे अगर आपके पोस्ट का main keyword add है तो ये बहुत बढ़िया बात होगी इसलिए जब भी आप टाइटल लिखे तो इस बात का पूरा ध्यान रखे की टाइटल में कीवर्ड जरुर दीजियेगा

Keyword In Heading : H1 to H6

आप जब भी कोई पोस्ट लिखे तो ऐसे में उस पोस्ट के लिए Heading देना तो जरूरी ही होता है ऐसे में जब भी आप हैडिंग tag का इस्तेमाल करे तो कोशिश करे की उसमे कीवर्ड जरुर लिखे लेकिंग सभी हैडिंग के एक ही कीवर्ड लिखने की गलती नही करियेगा और हैडिंग देते समय ये भी ध्यान रखियेगा की कोई विजिटर पढ़े तो उन्हें खराब भी नही लगनी चाहिए

अब आप मेरे ही पोस्ट को देख लीजिये की मैंने H1 से लेकर H3 तक का हैडिंग इस्तेमाल किया हु ताकि आपके साथ साथ गूगल को भी समझ में आये की मैंने पैराग्राफ में किस चीज को फोकस करके लिखा हु

हर हैडिंग वाले पैराग्राफ में वही पॉइंट के बारे में लिखा होता है जिसके बारे में हैडिंग में लिखा होता है |

SEO Friendly Post Kaise Likhe ताकि Google Top 10 मे रैंक होगा 1

Image ALT Tag In SEO

जब भी कोई ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो उसके refrence के लिए पोस्ट image जरुर add करते होंगे तो ऐसे में जब भी image add करे तो उसके alt tag में जरुर कीवर्ड से related पॉइंट लिखे ताकि गूगल समझ सके की image किस चीज के बारे में है और ये alt tag आपके ब्लॉग पोस्ट को रैंक करने में भी मदद करती है |

एक बात और ये की जितना हो सके इमेज एकंद यूनिक लगाये लेकिन आप भी जानते है की यूनिक इमेज खोजना बहुत कठिन काम है ऐसे में आप फ्री इमेज फुटेज वाली website का इस्तेमाल कर सकते है |

Internal Linking For Blog SEO Rank

पोस्ट लिखते समय आप इंटरनल लिंकिंग का जरुर ध्यान रखे और कम से कम एक इंटरनल लिंक जरुर लगाये , इंटरनल लिंक का मतलब ये हूँ की इस पोस्ट के साथ साथ इसी ब्लॉग के दुसरे पोस्ट का लिंक जरुर दे ताकि आपके ब्लॉग का बाउंस रेट कम होगा तो ऐसे में पोस्ट SEO फ्रेंडली कहलायेगा

अगर जरूरत हो तो आप external लिंक मतलब की दुसरे के website का लिंक दे सकते है वैसे आपको बता दूँ की पहले लोग सिर्फ इंटरनल लिंक लगाता था और external लिंक इसलिए नही देता था की दुसरे का backlink हो जायेगा बुत गूगल ने ऐसा अपडेट लाया की सब ब्लॉगर और दुसरे ब्लॉग का भी लिंक इस्तेमाल करते है जैसे की अगर आप अपने ब्लॉग पर कोई आर्टिकल लिख रहे है और कोई ऐसा पॉइंट आ जाता है जहाँ पर वो बात लिखने की जरूरत होती है जो मेरे ब्लॉग पोस्ट में लिखा है तो कॉपी करने की गलती नही करियेगा बल्कि direct मेरे पोस्ट का लिंक वहां पर add कर दीजियेगा वही external लिंक कहलायेगा आपके ब्लॉग के लिए

Read Also : SEO Kaise Kare ? 7 One Page SEO Tips To Rank Fastly In Google

Embedded YouTube Videos

दोस्तों मै आपसे ये जरुर कहना चाहूँगा की जलन की भावना छोड़ कर जैसे दुसरे ब्लॉगर के लिंक को external लिंक के रूप में इस्तेमाल क्र सकते है वैसे ही अगर आपका खुद का video youtube पर है तो अच्छा है अगर नही है तो दुसरे के video को भी embedded कर सकते है और इसका फायदा आपके ब्लॉग को भी बहुत मिलेगा

अब आप सोचेंगे की ये कैसे होगा तो मै आपको समझाता हूँ, जब आप किसी के video को को पोस्ट में लगायेंगे तो ऐसे में जब लोग आपके ब्लॉग पोस्ट को पढेंगे तो उसके साथ ही साथ उस video को आपके पेज से ही देखेंगे ऐसे में बाउंस रेट कम होगा मतलब लोग आपके पेज पर ज्यादा देर तक रुकेगा तो गूगल समझेगा की जरुर आपके पेज पर कुछ ऐसा है जिसके कारण लोग रूक रहे है और ऐसे में आपके ब्लॉग पोस्ट का रैंकिंग increase होगा|

Blog Post Length in SEO

ये भी बहुत ही important मुद्दा है तर्क करने के लिए की आखिर कितने वर्ड का ब्लॉग पोस्ट लिखे , अगर गूगल की बात माने तो अगर कोई पोस्ट सिर्फ 300 वर्ड में complete हो जाता है जितने में उस टॉपिक के बारे में सही जानकारी मिल गयी तो इतना ही काफी है लेकिन सच्चाई कुछ और हो जाता है , असल में दिक्कत ये होती है की उसी टॉपिक पर किसी competitor के ब्लॉग पर आपसे ज्यादा बढ़िया से पोस्ट लिखा गया है और ज्यादा शब्द का है तो ये चांस होगा की लोग ज्यादा time spend करेंगे तो उस ब्लॉग का रैंकिंग बढेगा इसलिए आप जब लिखे तो पोस्ट को डी=बढ़िया से लिखे और शब्द के जंजाल में नहीं फंसे

अगर आपको नही विश्वास है तो मेरे इस video को देखिये और इसमें मैंने एक एक चीज को रिकॉर्ड करके लाइव screen पर दिखाया हूँ की आप कैसे Google में Top 10 में आने के लिए SEO Friendly Blog Post Article Likh sakte hai और इसमें मैंने बहुत ही कम शब्द का इस्तेमाल किया हूँ फिर भी टॉप 10 में रैंक हो चूका है वो भी सिर्फ 2 से 3 दिन के भीतर रैंक हो गया

दोस्तों, मैंने जितने भी पोस्ट इस ब्लॉग पर लिखा है वो सब के सब मेरे पर्सनल एक्सपीरियंस के आधार पर है इसलिए आप जो भी पढ़े तो एकदम ध्यान से जरुर पढ़े जिससे आपको फायदा मिले|

आपको एक secret मालूम है की अगर आपके ब्लॉग का hosting बढ़िया quality का होगा तो ब्लॉग की रैंकिंग Increase हो जाएगी, लेकिन बढ़िया hosting के लिए ज्यादा पैसे देने होते है, है न?

आप चिंता नहीं करे आपके लिए Cheap And Best Web Hosting In India खोज के लाया हूँ जहाँ पर 90% तक का डिस्काउंट मिल रहा है और ऐसा इसलिए की कंपनी अपने ब्रांड का प्रचार करवाना चाहती है ऐसे में आप इस मौका को हाथ से नही जाने दीजिये लिंक निचे दे देता हूँ|

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Zero ITR Filing : Income Tax Return

Income Tax Return means ITR के बारे में तो जरूर जानते होंगे की क्या होता है लेकिन क्या आप Zero ITR Filing के बारे...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Money View Loan App Details Review

अगर आप इंटरनेट पर थोड़ा भी Loan में Interest दिखाए होंगे तो आपको Money View Loan App का प्रचार जरूर दिखा होगा और फिर...

ITR फाइल करने में कितना खर्च ? Important जानकारी

क्या आप जानना चाहते है की ITR Bharne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai? ऐसा इसलिए क्योकि अब कुछ दिनों में ITR फाइल करने...

Mirzapur Season 3 Download FHD All Episode Filmyzilla

Mirzapur Season 3 और भी बेहतरीन वेब सिरीज़ है जो कि सारे रेकर्ड तोरने वाली है, इससे पहले के दोनों सीजन बहुत ही धमाकेदार...

FREE VPN for Android and PC (2024)

अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में VPN चालू करके इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते है तो आप पक्का FREE VPN for Android and PC...