Google Paise Kaise Kamata Hai हिंदी में जाने

Google Paise Kaise Kamata Hai

Google दुनिया का नंबर one search engine वेबसाइट है और इन्टरनेट based product google बहुत बनाया है ऐसे में अगर आप ये सोचते होंगे की यार ये Google जब इतना सब कुछ एकदम free में देता है तो आखिर ये Google Paise Kaise Kamata Hai ?

Google Paise Kaise Kamata Hai

google paise kaise kamata hai

सवाल एकदम जायज है क्योकि अगर आप खुद से सोचेंगे तो आप पाएंगे की Google में कुछ भी search करियेगा तो आप बढ़िया से बढ़िया result मिलेगा और वो भी एकदम free में , youtube पर video देखते है तो वो भी एकदम free में या Google Map का इस्तेमाल करते है तो उसका भी पैसा Google आपसे नही लेती तो ऐसे में कोई भी इन्सान सोचने पर विवश हो जायेगा की यार फिर Google जो की इतनी बड़ी कंपनी है और बहुत सारे इंजिनियर नौकरी करते है तो फिर Google को पैसा कौन देता है , अगर ये सब जानना चाहते है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढियेगा और हाँ, अगर आपको ये इनफार्मेशन सही लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करियेगा |

Business Model Of Google

google paise kaise kamata hai

अगर Google का बिज़नस मॉडल समझना है तो उसके लिए सबसे पहले आपको ये समझना होगा की आखिर कैसे Google आपसे जुडी और फिर कौन पैसा देगा वो खुद ही समझ आ जाएगी

देखिये जब आप Google वेबसाइट पर आते है तो उसपर कुछ search करते है जैसे की एक example लेते है “Online पैसे कैसे कमाए ” और जब आप ये चीज search करते है तो आपके सामने बहुत सारे वेबसाइट का list आ जाता है और first पेज पर आपको 10 वेबसाइट का लिंक वाला list आता है और उसके बाद आप क्या करते है ? आपको जो पसंद आता है उस वेबसाइट पर विजिट करते है, है न ? यही आप करते है न ? तो सोचिये की जो वेबसाइट आप खोले है वो क्यों खोले है ?

वो इसलिए क्योकि Google ने आपको वो वेबसाइट का लिंक दिखाया इसलिए खोले है और चूँकि आप Google पर trust करते है इसलिए अगर Google वो सब list के अलावा ऐसे वेबसाइट का लिंक भी दिखाए जो की वो लिंक या वेबसाइट का मालिक Google को पैसे देती हो तो ? तो क्या होगा ?

Read Also : Google Adsense Kya Hai? Adsense Se Paise Kaise Kamaye

उससे होगा ये की जब google आपको वो दिखाएगी तो वो स्टार्ट में ही दिखाएगी सबसे ऊपर ऐसे में आप वैसे वेबसाइट पर ज्यादा विजिट करेंगे तो उस वेबसाइट को उससे प्रॉफिट होगा और चूँकि वो first पेज पर सबसे ऊपर में रहने के लिए Google को पैसा दिया है तो ऐसे में Google को प्रॉफिट होता है और यही है Business Model of Google.

अब आप ये भी सोचते होंगे की अरे यार ये तो बहुत गलत है क्योकि Google पैसे लेकर किसी का भी वेबसाइट का नाम सबसे ऊपर कर देती है तो मेरे प्यारे दोस्त ऐसी बात नही है क्योकि google एकदम साफ साफ बता देती है की जो वेबसाइट का लिंक वो दिखा रही है और जिसने पैसा दिया है वो एक advertisement है.

Google Adwords Kya hai / Google Ads

google paise kaise kamata hai

Google Adwords जिसे अब Google Ads भी कहा जाता है , अगर आप ये जानना चाहते है की ये क्या है तो अभी आप बहुत ही आसानी से समझा सकता हूँ, असल में अभी अभी आपको बताया हूँ की Google पर आप जो भी चीज search करते है तो जो result दीखता है उसके साथ साथ ऊपर में advertisement भी दिखता है और उस advertise के लिए Google पैसे लेती है लेकिन आप खुद सोचिये की आखिर जो लोग पैसे देते होंगे वो किस तरह देते होंगे और क्या advertise करवाना है ये किस तरह करेंगे ?

इसलिए Google ने अपना एक सर्विस स्टार्ट किया जिसका नाम पहले Google Adwords था लेकिन अब उसका नाम change हो कर Google Ads हो गया है . यहाँ पर advertiser आते है और decide करते है की क्या प्रचार करवाना है और कितना rupees pay करना है इसके साथ ही जब पैसे google को दे देते है तो उसके बाद advertise स्टार्ट हो जाता है |

यह भी पढ़े Google Stadia Kya hai? हिंदी में जाने

आशा करता हूँ की अब आप अच्छी तरह से समझ गये होंगे की Google Paise Kaise Kamata Hai

More from this stream

Recomended Posts For You

ITR File नहीं करने पर क्या होगा? Rs.5000 Fine कितना जुर्माना ?

क्या आप जानते है कि अगर आपने ITR फाइल नहीं किया तो इसका ख़ामियाजा बहुत ज़्यादा भुगतना पड़ेगा आपको इसलिए कुछ समय देकर इस...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में What is TDS

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...