Blog के लिए Image कैसे बनाये? 1 Page Rank Karega

अगर आपके पास ब्लॉग होगा तो उस ब्लॉग पोस्ट के लिए image की भी जरूरत जरुर होगी और ऐसे में आपके मन में चलता होगा की blog ke liye image kaise banaye इसलिए आज आप इस पुरे पोस्ट को पढ़िए फिर सभी तरह की जानकारी आपको मिलेगी जैसे की

  • ब्लॉग के लिए image क्यों जरूरी है
  • इमेज के कारण SEO में कैसे फायदा मिलता है
  • ब्लॉग के लिए FREE image कहाँ से डाउनलोड करे
  • इमेज एडिटिंग tools कौन सा बढ़िया है
  • अपने ब्लॉग के लिए आप खुद से Unique image कैसे बना सकते है ये सब जानकारी आपको अच्छे से मिलने वाली है

दोस्तों, अपने देश में अब लोगो को पता चल चूका है की ब्लॉग्गिंग एक बढ़िया करियर option हो चूका है, आप तो जानते ही है की लोग इन्टरनेट पर सभी तरह के इनफार्मेशन के लिए आते है और चाहते है की हमेशा जो भी उनके मन में सवाल आता है उसका जबाब गूगल से मिल जाये

Blog Ke liye Image Kyo Jruri Hai?

आप तो जानते ही है की गूगल खुद से कोई जबाब नही देता है बल्कि वो दुसरे website से इनफार्मेशन लेकर यूजर को बताता है ऐसे में अगर आपके पास भी ब्लॉग होगा तो आप जरुर सोचते होंगे की :

क्या सिर्फ ब्लॉग पोस्ट लिख देने से ब्लॉग बढ़िया हो जायेगा?

क्या ब्लॉग पोस्ट में text के अलावा भी कुछ जैसे इमेज या video add करना जरूरी है ?

तो इसका जबाब है yes, अब वो जमाना नही है की आप सिर्फ अपने पोस्ट में text लिख देंगे तो आपका पोस्ट बढिया माना जायेगा

क्योकि अब text से ज्यादा लोग इमेज और खासकर infographic ज्यादा पसंद करते है

आपने जरुर सुना होगा की हज़ार शब्द से ज्यादा असर बढ़िया image करता है वही बात ब्लॉग्गिंग के दुनिया में भी लागु होती है इसलिए आपके लिए ये बहुत ही ज्यादा जरूरी है की आप जब भी ब्लॉग पोस्ट लिखे तो उसमे इमेज जरुर add कर दे |

Image Optimization for Blog SEO

अगर आप organic ट्रैफिक अपने ब्लॉग पर लाना चाहते है तो अपने पोस्ट को SEO optimize जरुर करे लेकिन पोस्ट को optimize करते समय image ऑप्टिमाइजेशन जरूरी होता है क्योकि अब google image से भी ट्रैफिक आता है इसलिए आपके पोस्ट पर जो भी इमेज होगा उसको alt tag के साथ ही अपलोड करे

इसका मतलब साफ है की ब्लॉग पोस्ट में इमेज से SEO में भी बहुत फायदा मिलता है

Blog Ke Liye FREE Image Kaha Se Download Kare

अक्सर न्यू ब्लॉगर ये गलती करते है की जब भी उन्हें न्यू ब्लॉग पोस्ट लिखना होता है तो वो अपने ब्लॉग पोस्ट में जो इमेज है उसके लिए गूगल इमेज में सर्च करके जो इमेज बढ़िया मिलता है उसको डाउनलोड कर के अपने ब्लॉग पोस्ट में अपलोड कर देते है

लेकिन आपको ये जानकारी होनी चाहिए की आपने जो गूगल इमेज से जो भी इमेज डाउनलोड किया है वो किसी न किसी ब्लॉग या website वाला ही इमेज है मतलब की आपने किसी दुसरे के ब्लॉग का इमेज कॉपी करके खुद के ब्लॉग पर बिना मेहनत किये हुए उपलोड कर दिया तो ऐसे में आपको जुर्माना लग सकता है

आपके ब्लॉग पोस्ट पर इमेज कॉपी करने के कारण कॉपीराइट की दिक्कते आ सकती है इसलिए आपके लिए बेहतर option यही है की जो कॉपीराइट फ्री इमेज होगा वहां से आप डाउनलोड करियेगा

free image for blog ke liye image banaye

बहुत सारे वैसे website है जहाँ पर कॉपीराइट फ्री इमेज और video available होते है जिसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है लेकिन अब आप कहेंगे की कहाँ से करे तो कुछ website की लिस्ट ये है :-

  • freepik.com
  • pixabay.com
  • pexels.com
  • etc.

लेकिन दोस्तों, आपके लिए कुछ सलाह है और ये की आप खुद सोचिये की जब आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है तो कोई भी डाउनलोड कर सकता है इसलिए आप जब भी किसी फ्री इमेज को डाउनलोड करियेगा तो उसमे कुछ एडिटिंग अपने तरफ से जरुर करके ही अपने ब्लॉग पर अपलोड करियेगा जिससे किसी भी सर्च इंजन का Image Processing टेक्नोलॉजी में आपके ब्लॉग को दिक्कत नही होगी

Best Image Editing Tools For Blog

अब अगर आप किसी भी इमेज को डाउनलोड करके edit करना चाहेंगे तो उसके लिए आपके पास एडिटिंग tools होना जरूरी होता है इसलिए अब आप सोच रहे होंगे की बढ़िया एडिटिंग tools कौन सा है तो मेरे नजर में

blog ke liye free image kaise download kare
  • Photoshop
  • Inkscape
  • ShareX
  • LightShot
  • GIMP etc.

Blog Ke Liye Image Kaise Banaye (Unique)

दोस्तों, अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी भी website से डाउनलोड इमेज को एडिटिंग करके अपलोड करेंगे तो भी कुछ न कुछ तो कॉपी जैसा ही रहेगा लेकिन अगर आपके दिमाग में चलता होगा की जो मन में आये उस तरह का इमेज खुद से एकदम unique इमेज अपने ब्लॉग के लिए कैसे बनाये तो उसके लिए आपको अलग अलग tools की जरूरत होगी

आप freepik से vector इमेज को डाउनलोड कर सकते है जो की zip फाइल में होगा और उसमे से जो भी फाइल जैसे की .ai मतलब illustrator के लिए होगा उसको आप inkscape में open करके एक एक चीज को मॉडिफाई कर सकते है और एक तरह से यूनिक इमेज create कर सकते है |

चूँकि inkscape एक vector आर्ट के लिए पोपुलर software है तो इसको एक बार try करके जरुर देखिएगा तो आप जरुर कहियेगा की अजय ने एकदम सही जानकारी दिया है

असल में मेरा एक ही मकसद है की अपने देश के लोगो को ब्लॉग्गिंग के बारे में एकदम सही सही जानकारी देना जिससे की लोग अपने करियर को सही दिशा में आगे बढ़ा सके इसलिए अगर आप चाहते है की अपना देश आये बढे तो खुद से जानकरी लीजिये ही साथ ही साथ इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिये ताकि जो ब्लॉग्गिंग के बारे में सीखना चाहेंगे उनको सही जानकरी मिलेगी|

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे

More from this stream

Recomended Posts For You

Zero ITR Filing : Income Tax Return

Income Tax Return means ITR के बारे में तो जरूर जानते होंगे की क्या होता है लेकिन क्या आप Zero ITR Filing के बारे...

TDS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप जानना चाहते है की TDS क्या है और TDS Refund कैसे ले हिंदी में तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस...

Money View Loan App Details Review

अगर आप इंटरनेट पर थोड़ा भी Loan में Interest दिखाए होंगे तो आपको Money View Loan App का प्रचार जरूर दिखा होगा और फिर...

ITR फाइल करने में कितना खर्च ? Important जानकारी

क्या आप जानना चाहते है की ITR Bharne Ke Liye Kitna Paisa Lagta Hai? ऐसा इसलिए क्योकि अब कुछ दिनों में ITR फाइल करने...

Mirzapur Season 3 Download FHD All Episode Filmyzilla

Mirzapur Season 3 और भी बेहतरीन वेब सिरीज़ है जो कि सारे रेकर्ड तोरने वाली है, इससे पहले के दोनों सीजन बहुत ही धमाकेदार...

FREE VPN for Android and PC (2024)

अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में VPN चालू करके इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते है तो आप पक्का FREE VPN for Android and PC...