ऑनलाइन कोर्स बनाकर पैसे कैसे कमाए [ Ultimate Guide ]

अगर आप ऑनलाइन कोर्स बनाकर पैसे कैसे कमाए इसके बारे में सोचते है और चाहते है की अगले 5 से 6 महीने के अंदर आप हर महीने लाखो रुपए कमाए तो इस पोस्ट में दिए गए जानकारी का फायदा जरूर उठाये।

क्या आपको मालूम है की आप जो नॉलेज रखते है उस नॉलेज का इस्तेमाल करके घर बैठे इंटरनेट के मदद से आसानी से पैसे कमा सकते है ?

अगर इस इंटरनेट के युग में भी आप अभी पैसे नहीं कमा रहे है तो इसका कारण ये है की अभी तक आपको कोई सही जानकारी नहीं दिया था लेकिन आपका ये दोस्त आपको पूरी तरह से गाइड करेगा क्योकि जब मै पैसे कमा रहा हूँ ऑनलाइन के मदद से तो आप क्यों नहीं कमा पाएंगे।

ऑनलाइन कोर्स बना कर पैसे कैसे कमाए ?

sell course online course banakar paise kaise kamaye

दोस्तों, जब आप ये हैडिंग पढ़े होंगे तो सोचते होंगे की यार इसमें तो बहुत लफड़ा होगा कैसे कोर्स बनाएंगे फिर कहाँ बेचेंगे मतलब अपने course को कहाँ sell करेंगे, इसके बाद जो खरीदेगा वो पैसा कैसे आपके बैंक तक पहुंचेगा etc .

तो आप घबराईये नहीं , आप अगर चाहते है की आप कोर्स बनाये फिर आसानी से sell करे तो ये सब बिना ज्यादा टेक्निकल नॉलेज रखे भी हो सकता है।

दोस्तों , आपको तो मालूम ही है की जैसे जैसे दुनिया में इंटरनेट का यूजर बढ़ा तो वैसे वैसे लोग नॉलेज को बढ़ाने या कोई नई स्किल सिखने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करने लगे।

इतना ही नहीं लोग जो पहले कोचिंग क्लास में जाकर पढाई करते थे वो अब ऑनलाइन भी पढाई करते है इससे टीचर और स्टूडेंट्स दोनों को फायदा है।

जैसे की टीचर अगर अपना कोचिंग ओपन करेगा तो :-

  • जो स्टूडेंट्स आएगा वो लोकल एरिया का आएगा।
  • स्टूडेंट्स को बैठने के लिए लिमिटेड सीट होगा।
  • बिल्डिंग या रूम बनाकर उसमे बैठे का व्यवस्था करना होगा।
  • रूम रेंट देना होगा
  • सिक्योरिटी प्रोवाइड करना होगा।
  • इतना सब खर्च करने के बाद भी जरूरी नहीं की स्टूडेंट्स आएगा ही और पैसा तो तब तक लग चूका रहेगा।

वही पर ऑफलाइन कोचिंग में पढाई के लिए स्टूडेंट्स को :-

  • रूम रेंट लेकर रहना होगा
  • शहर के अनुसार रूम रेंट महंगा होगा तो गरीब बच्चे पढ़ने नहीं जायेंगे
  • खाने पिने का व्यवस्था करना होगा
  • रोज रूम से कोचिंग जाने के लिए ट्रांसपोर्ट का खर्च आएगा।
  • टाइम टेबल के अनुसार ही कोचिंग में पढ़ाई होगा अगर कोई काम आ गया तो उस दिन का क्लास छूट जायेगा।
  • सही कोर्स मिलेगा या नहीं और टीचर बदलने में दिक्कत होगा।

लेकिन जब ऑनलाइन कोर्स का जमाना आया तो टीचर और स्टूडेंट्स दोनों को फायदा हुआ की , अगर कोई टीचर या जैसे आप खुद किसी चीज में नॉलेज रखते है और चाहते है की एक कोर्स बनाये और उसको sell करे तो ऑनलाइन आसानी से कर सकते है।

स्टूडेंट्स को फायदा ये रहेगा की वो ऑनलाइन कोर्स खरीद कर मोबाइल के मदद से घर बैठे कोई भी नई स्किल सीख सकते है या किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो वो कोर्स खरीद का पढाई कर सकते है।

चूँकि पढ़ाई ऑनलाइन रहेगा तो किसी दूसरे जगह न रेंट देने का झंझट रहेगा न टाइम फिक्स्ड होने का मतलब क्लास छूटने का जो झंझट था वो भी नहीं रहेगा, तो इसका मतलब ये हुआ की ऑनलाइन कोचिंग क्लास का स्कोप बहुत है।

Future of online classes and online courses

CNBC में एक रिपोर्ट पब्लिश हुआ था जिसमे बताया गया था की 2025 तक आते आते इंडिया में edtech का बिज़नेस 10 बिलियन डॉलर का हो जायेगा।

मतलब साफ है की अगर आप भी चाहते है की आप ऑनलाइन टीचिंग करके मतलब की ऑनलाइन कोचिंग क्लास स्टार्ट करके खुद का एक edtech बिज़नेस स्टार्ट करे तो ये सही मौका है।

आप देखे भी होंगे की बहुत सारे फेमस टीचर अपना कोर्स बेचते है और उससे लाखो रुपए कमाते है , न ही उनको कोई कोचिंग क्लास खोलने का झंझट है और न स्टूडेंट्स को किसी जगह बैठाने का और ऐसे में ऑनलाइन क्लास या कोर्स में कोई लिमिट नहीं होता की कितना स्टूडेंट्स ज्वाइन करेगा।

मान लीजिये की आपने कोई कोर्स लांच किया तो उस कोर्स को लाखो लोग भी खरीदेंगे तो कोई दिक्कत नहीं होगा और कोई एरिया फिक्स नहीं रहता है तो ऐसे में पुरे देश से या पुरे दुनिया के लोग कही से खरीद सकते है।

लेकिन फिर से सवाल वही पर लटक जाता है की अपना खुद का ऑनलाइन कोर्स लांच कैसे करे ?

How to make and sell online courses?

इसमें तो पॉइंट है :-

  • अपना कोर्स कैसे बनाये ?
  • और कोर्स को ऑनलाइन कैसे बेचे।

देखिये जब बात आती है की कोर्स बनाने के लिए तो ऐसे में आप दो तरह से कोर्स बना कर बेच सकते है।

How to make course to sell online?

कोर्स आप एक PDF फॉर्मेट में बना सकते है और नहीं तो वीडियो के फॉर्मेट में बना सकते है।

अगर आप PDF के फॉर्मेट में बनाएंगे तो ऐसे में वो एक eBook जैसा हो जायेगा तो आप उसको भी sell कर सकते है (sell कहाँ और कैसे करना है ये आगे इसी पोस्ट में बताऊंगा).

और अगर आप कर्स को वीडियो के फॉर्मेट में बनाते है तो आपको जरूरत होगी :-

  • एक कैमरा ( मोबाइल का कैमरा भी चलेगा अगर आपके पास एक्स्ट्रा नहीं है तो)
  • एक mic. ( Boya का mic ले सकते है क्योकि इसको तो मिलियन में सब्सक्राइबर वाले YouTuber भी इस्तेमाल करते है)
  • एक कंप्यूटर ( वीडियो एडिट करने के लिए वैसे आजकल मोबाइल में ही वीडियो एडिट हो जाता है तो ऐसे में कंप्यूटर नहीं रहेगा तो भी काम चलेगा लेकिन अगर आपके पास है तो बहुत अच्छी बात है )

अब आप जिस भी टॉपिक पर कोर्स बनाना चाहते है तो उसके लिए एपिसोड by एपिसोड या चैप्टर के अनुसार रिकॉर्ड करके एडिट कर लीजिये और इस तरह से आपका या तो eBook या कोर्स तैयार हो जायेगा।

अब चूँकि एक बार आप कोर्स बना लिए तो लाइफ टाइम इस कोर्स को अनलिमिटेड लोगो को sell करके एक तरह से पैसे छापने का मशीन बना लिए है।

तो अब चलिए ये जानते है की कोर्स को बेचना कैसे है ठीक ?

Sell Course Online

जब आप कोर्स बना लेते है तो इसके बाद का जो स्टेप आता है वो है की How to sell course online (कोर्स को ऑनलाइन कैसे बेचें)

तो अब आपको जरूरत होगी टेक्निकल बात की जैसे की अपने कोर्स के या एक आटोमेटिक सिस्टम बनाये जिससे की कोई भी स्टूडेंट्स कोर्स को अपने मोबाइल से Gpay या PhonePe से या Paytm से या किसी भी इंटरनेट बैंकिंग के मदद से आपके कोर्स को खरीद ले।

अब चाहे दिन हो या 12 बजे रात जिसको कोर्स खरीदना हो वो आपको डिस्टर्ब नहीं करे इसके लिए आपको पेमेंट गेटवे बनाना होगा फिर एक वेबसाइट जहाँ पर कोर्स sell करेंगे फिर उसके बाद एक एंड्राइड App जैसे दूसरे टीचर अपना कोर्स sell करते है उसी तरह।

लेकिन ये सब कैसे होगा ? खुद से होगा ? नहीं न , तो फिर क्या कोई कंपनी को बोले की ये सब तैयार कर दे ? कितना पैसा लगेगा ?

ये सब सवाल आता होगा और ये भी सोचते होंगे की कोर्स अपलोड करने का ऑप्शन होना चाहिए, कोर्स में डिस्काउंट का ऑफर देने वाला ऑप्शन भी रहेगा तो सही आ रहेगा।

तो मेरे दोस्त अगर आप वो सभी function चाहते है जैसा दूसरे टीचर के App में होता है तो आप एक टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है।

आपने Unacademy का नाम तो सुना ही होगा।

वही Unacademy ने एक tool लांच किया है जिसके मदद से कोई भी आदमी अपना कोर्स लांच करके ऑनलाइन sell कर सकता है और उस टूल्स का नाम है Graphy.

launch your teaching website at graphy

Best sites to sell online courses.

अगर आप एक ऐसा वेबसाइट खोज रहे है जहाँ पर जाकर आप अपने कोर्स को ऑनलाइन sell कर सकते है तो आपके लिए :

  • Graphy (by Unacademy) एकदम बेस्ट साइट रहेगा जहाँ पर आप कोर्स को आसानी से बेच सकते है।

अगर आप Graphy का इस्तेमाल करेंगे तो ये सब फायदा मिलेगा।

  • आप चाहे जितने भी कोर्स हो उसको बना कर अपलोड कर सकते है और teach कर सकते है मतलब अनलिमिटेड कोर्स को sell कर सकते है इसमें कोई बाउंड्री नहीं रहेगा।
  • अपने स्टूडेंट्स के लिए सर्टिफिकेट भी बना कर दे सकते है।
  • एग्जाम ले सकते है ऑनलाइन उसके लिए ऑनलाइन एग्जाम सिस्टम का टूल्स मिलेगा
  • रिजल्ट सबका पब्लिश कर सकते है
  • आप सोचते थे की पैसा कैसे स्टूडेंट्स के अकाउंट से आपके अकाउंट में आएगा तो पेमेंट कलेक्शन सिस्टम भी मिलेगा।
  • अपने स्टूडेंट्स के लिए attractive ऑफर भी समय समय पर दे सकते है जैसे की दिवाली या होली या किसी खास ऑफर के टाइम जो डिस्काउंट देते है तो वो सिस्टम भी मिलेगा की आप कितने दिनों के लिए कितना % डिस्काउंट देना चाहते है।
  • और आपके कोर्स को और दूसरे स्टूडेंट्स sell करे इसके लिए एफिलिएट मार्केटिंग का tools भी दिया जायेगा जैसे की आपका कोर्स कोई प्रमोट करेगा तो उसको कितना कमीशन मिलेगा etc.

एक टीचर या कोचिंग चलाने वाले को और क्या चाहिए ? यही सब फैसिलिटी तो चाहिए ऐसे में आप अब चाहते है तो अपना कोर्स लांच करके ऑनलाइन sell आसानी से कर सकते है।

कैसा लगा ये जानकरी मुझे कमेंट में जरूर बताइयेगा वैसे मैंने इसपर एक वीडियो भी बनाया है उसको जरूर देखिये।

More from this stream

Recomended Posts For You

Date of Exit कैसे Update करे? PF me DOE kaise dale 100% working

अगर आप अपना PF का पैसा निकालना चाहते है तो withdrawal के process में आपको date of exit update करना होगा और DOE को...

PF Claim Sent to Field Office Means? How to Claim Online

अगर आपने PF Claim Online किया है तो PF Claim Sent to Field Office का status आ रहा होगा ऐसे में इसके बारे में जानेंगे...

Instagram पर Sponsorship कैसे ले? 100% मिलेगा बस ये करे

सोशल मीडिया इंफ्ल्यूएंसर अभी sponsorship से लाखों रुपये महीने कमा रहे है और अगर आप भी सोशल मीडिया से स्पॉन्सरशिप के द्वारा पैसे कमाने...

BJP Delhi CM Announced : ये बने दिल्ली के मुख्यमंत्री

BJP Delhi CM पड़ सबकी निगाह टिकी है1. BJP का सत्ता पर वापसी: संख्याओं की जुबानीसीटें: BJP ने 48 सीटें जीतीं, जबकि AAP 22 पर...

DeepSeek Kya Hai? कैसे चलाये?

DeepSeek Ai के आने के बाद एक दिन में अमेरिका के कंपनी के स्टॉक में 1 Trillion Dollar का नुक़सान हुआ था और इसके...

Unknown Truth of DeepSeek रोंगटे खड़े हो जाएँगे

एक ऐसा कंपनी जिसके वजह से पूरे अमेरिका के स्टॉक मार्केट में हड़कंप मच गया उसका नाम है DeepSeek AI , तो आइए जानते...