मोबाइल में PDF कैसे बनाये (FREE)

अभी लोग smartphone मतलब की मोबाइल से पढाई करते है और जब पढाई की बात आती है तो document या नोट्स सब pdf में होते है क्योकि pdf में document शेयर करना आसान होता है इसलिए आप सीखेंगे की mobile me pdf kaise banaye इस पोस्ट में |

अभी लोग घर बैठे ऑनलाइन पढाई करते है और उन्हें जब question दिया जाता है या टास्क दिया जाता है तो वो pdf में होता है इसके साथ ही साथ लोग telegram का इस्तेमाल एग्जाम की तयारी के लिए करते है तो उन्हें अच्छे से मालूम होता है की जितने भी document आयेंगे सब pdf में ही होगा लेकिन जब खुद किसी के साथ कुछ शेयर करना चाहते है तो उसके लिए pdf बनाना पड़ता है लेकिन pdf तो बनाने नही आता है

जब pdf नही बनाने आता तो क्या करे ?
कैसे आप खुद से मोबाइल फ़ोन से ही pdf बना सकते है ?
क्या आप पहले से जो फोटो है उसको pdf बना सकते है ?

आज आपको बहुत कुछ इस पोस्ट में सीखने को मिलेगा वो भी एकदम फ्री में इसलिए सीखने के बाद अपने दोस्तों को शेयर करके उनकी जानकारी बढ़ा दीजियेगा

Mobile Me PDF Kaise Banaye

mobile me pdf kaise banaye

अगर आप ये सोच रहे है की मै camscanner की बात कर रहा हूँ तो आप गलत है क्योकि वो paid app है और अगर उसका फ्री app इस्तेमाल करेंगे तो वॉटरमार्क रहेगा साथ ही साथ कई बार उस app में रिस्क भी आया है इसलिए मै वो नही कहूँगा बल्कि मै उस तरीके के बारे में बताने जा रहा हूँ जो trusted है

आपने Microsoft का नाम सुना होगा, अरे वही कंपनी जिसका Windows OS है मतलब बिल गेट्स वाली कंपनी अब याद आया? भले उसका मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नही चला लेकिन एप्लीकेशन software तो उसका चलता ही है इसलिए इस कंपनी ने एंड्राइड के लिए एक फ्री app बनाया है |

अगर आप मोबाइल से document या फोटो स्कैन कैसे करे ये समझना चाहते है तो ये काम भी ये app कर देगा

अब आप सोच रहे होंगे की किस app के बारे में बता रहा हूँ तो दोस्तों वो app है Microsoft Office Lens

Microsoft Office Lens : PDF Scanner

इस app को Microsoft Corporation ने develop किया है और ये US में best app of 2015 का अवार्ड भी जीत चूका है

pdf scanner Microsoft lens

आपको मालूम है इससे पहले लोग pdf में कैसे कन्वर्ट करते थे मतलब मोबाइल से pdf कैसे बनाते थे? पहले फोटो स्कैन करते थे इसके बाद उस फोटो को मतलब इमेज को pdf में कन्वर्ट करते थे ऑनलाइन website से लेकिन ये app ने सब कुछ बदल के रख दिया

इस app की खासियत ये है की आप जो फोटो मोबाइल से स्कैन करेंगे, वैसे टेंशन नही लीजिये ये app फोटो स्कैन करने का भी काम करता है तो वही फोटो या document स्कैन करने के बाद final करने से पूछेगा की आप इसको save किस फॉर्मेट में करना चाहते है

अगर आप फोटो मतलब jpeg या pdf या दोनों में save करना चाहते है तो आप जो जो option सेलेक्ट करेंगे वो option काम करेगा और ये सब बिलकुल फ्री में कर सकते है |

अगर बाद में मतलब की जो फोटो आपके मोबाइल में पहले से है या गैलरी में उस फोटो को भी चाहेंगे तो एक्सम सेलेक्ट करने के बाद सबको combine कर सकते है और फिर pdf में बना सकते है ये बहुत ही आसान है |

Microsoft office Download kare

आप चाहे तो पूरी की पूरी बुक को स्कैन करने के बाद pdf में कन्वर्ट कर सकते है मोबाइल से और फिर जिसको चाहे शेयर कर सकते है , आजकल telegram पर ऑनलाइन स्टडी मटेरियल बहुत मिल रहा है फ्री में ऐसे में आप भी telegram के बारे में जरुर जानिए

वैसे क्या आपको मालूम है की telegram और whatsapp में क्या difference है ? ये जरुर पढ़े WhatsApp vs Telegram In Hindi

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *