YouTube Subscriber Kaise Badhaye ? इस ट्रिक को अपनाये और लाखो कमाए

youtube subscriber kaise badhaye

YouTube Subscriber Kaise Badhaye ?

क्या आप चाहते है की आपके नए YouTube channel पर एक महीने में ही लाखो सब्सक्राइबर हो जाये ? तो इसे जरुर पढ़े

Social Media का जमाना है ऐसे में आप तो जानते ही होंगे की youtube भी तो एक video सोशल मीडिया platform है इसलिए आज आपको इसी से related कुछ बात बताने वाला हूँ जिसको अगर आप follow करेंगे तो पक्का आपका सब्सक्राइबर बढेगा और तुरंत लाखो सब्सक्राइबर gain कर सकते है | मै इस पोस्ट को इसलिए लिख रहा हूँ क्योकि मैंने अपने दम पर अपने channel पर 300000 से भी ज्यादा सब्सक्राइबर बढाया हूँ इसलिए अपने experience शेयर कर रहा हूँ |

YouTube Subscriber Kaise Badhaye ?

youtube par subscriber kaise badhaye

आपको एक जानकरी दे दू की Google के बाद अगर सबसे ज्यादा लोग search करते है तो वो है YouTube जहाँ पर लोग सबसे ज्यादा search करते है ऐसे में अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के साथ साथ youtube पर भी video publish करेंगे तो आपके ब्लॉग को भी फायदा मिलेगा और income भी होगी |

आप तो जानते ही होंगे की बहुत सारे लोग video बना बना कर लाखो रूपये कमाते है ऐसे में आप भी सोचते होंगे की यार मैं भी एक channel बना ही लू और जब channel बनायेंगे तो फिर सोचेंगे की सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाये क्योकि असली लफड़ा यही से शुरू होता है |

बात ये की जो लोग असलियत को नही जानते है वो जल्दी जल्दी के चक्कर में channel तो बना लेते है लेकिन जब उनका सब्सक्राइबर नही बढ़ता है और video पर view नही होता है तब सोचते है की यार काश कोई टिप्स मिल जाये जिससे grow हो सके तो आप मेरे इस पोस्ट को एकदम ध्यान से पढ़िए और उसको अपने real लाइफ में भी जरुर उतारियेगा |

YouTube channel grow kaise kare?

youtube subscriber kaise badhaye

देखिये एकदम simple सी बात है की ये एक सोशल मीडिया है जहा पर आप अपने content को video के format में दुनिया के सामने रख सकते है लेकिन सिर्फ content बनाने से नही होगा बल्कि आपका content दुनिया के सामने दिखना भी चाहिए |

इसके लिए आप दो तरह के video बनान कर अपने channel को grow कर सकते है , सबसे पहला है वायरल content मतलब की viral video बना कर और दूसरा है evergreen content बना कर |

  • Video video create karke
  • Evergreen video create karke

1. Viral Video Content for Channel Growth.

अगर आप चाहते है की एकदम से आपके सब्सक्राइबर बढ़ जाये या video पर view ज्यादा आये तो आपके इन्टरनेट पर जो ट्रेंडिंग टॉपिक है उसपर video बनानी होगी ताकि जब लोग किसी और का video देखे तो साथ में आपका video भी suggest हो जाएगी |

जब आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर video बनायेगे तो हो सकता है की लोग एकसाथ बहुत mass level पर search होता है ऐसे में आपके video का भी search result में आ जायेगा ऐसे में आपके channel का भी growth हो जायेगा |

चलिए आपको कुछ example दे देता हूँ ताकि आपको समझ में आ जाएगी , आपको याद है शुरुआत में जब jio लांच हुआ था तब पुरे देश से jio के बारे में search होता था और इस कारण वो ट्रेंडिंग टॉपिक हो चूका था इसलिए जब मैंने उसका video बनाया तब उसके कारण मुझे millions से भी ज्यादा view मिले और बहुत सारे सब्सक्राइबर भी gain किया था , मुझे अच्छे से याद है उस महीने मैंने online से 2 लाख रुपया एक महीने में कमाया था और तब से मैंने पीछे पलट कर नही देखा और आगे बढ़ता ही गया |

यही कारण है की मै आपको ये suggest कर सकता हूँ की आप अपने फील्ड के ट्रेंडिंग टॉपिक को खोजे और उसपर video बनाये |

2. Evergreen Content se youtube subscriber kaise badhaye

चलिए अब बात करते है evergreen content की तो ये सलाह मै तभी दूंगा जब आपको SEO मतलब की Search Engine Optimization के बारे में नॉलेज होगी तभी आप इस category का video बनाये क्योकि अगर मैं ये कहू की lifetime पैसा earn करनी है तो सबसे बढ़िया तरीका evergreen content है और आज मुझे लाखो रुपया हर महीना सिर्फ evergreen content ही देता है |

अब आप सोचेंगे की यार ये evergreen content क्या होता है ? तो चलिए सबसे पहले इसके बारे में समझते है की ये evergreenक्या होता है |

Read Also : What Is Google Play Pass ? क्या है और क्या फायदा होगा

Evergreen का मतलब होता है सदाबहार , इसका सीधा मतलब ये हुआ की आपको ऐसा video create करना है जिसकी डिमांड सब दी रहेगी , जैसे ट्रेंडिंग टॉपिक की डिमांड सिर्फ कुछ दिन रहती है इसके बाद उसके बारे में कोई search नही करता है लेकिन बहुत सारे ऐसे चीज है जो आज से 5 साल पपहले भी थी और 5 साल बाद भी होगी सिर्फ उसमे थोड़ी बहुत changing होगी लेकिन concept एक जैसा ही होगा तो ऐसे content को evergreen content कहते है |

मेरे channel पर blogging से related बहुत सारे video है जो की evergreen content के category में आता है इसलिए उसपर views आते रहते है , लेकिन evergreen content बनाए से पहले आपको SEO के बारे में जरुर नॉलेज होनी चाहिए इसका कारण ये है की अगर आपका video search result में रैंक नही करेगा तो फिर लोग देखेंगे कैसे ? आप अगर मेरे channel को देखते होंगे तो आप गौर किये होंगे मै जायदातर evergreen content ही बनता हूँ जिस कारण मुझे हर महीने अच्छे सब्सक्राइबर जुड़ते जा रहे है और आगे भी जुड़ते ही रहेंगे जिससे की मेरा channel grow होता जायेगा |

Read Also : eBook Kaise Sell Kare हिंदी में जाने

अब तो आप अच्छे से समझ गये होंगे की YouTube Subscriber Kaise Badhaye ?

इसको शेयर जरुर करे और दुसरो को मदद करे
Ajay Kumar

He is a web developer, social media influencer and core programmer who love to write code, apart from this he loves to write tech article and share via social media. Right Now I Am A YouTuber And Investor In Share Market And Mutual Funds

3 thoughts on “YouTube Subscriber Kaise Badhaye ? इस ट्रिक को अपनाये और लाखो कमाए

  1. Bahot achchha Information hai ajay bhai mai aapka video aur blog dono padhta hu bahot achcha jankari dete ho aap thanks. mera bhi youtube me channel hai MTECH4YOU ke naam se aap use jarur dekhna aur mujhe suggest karna. i hope aap reply jarur karenge. thanks again.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *